होली में चौखट पर बैठेगा कोरोना, ऐसे करें वायरस की एंट्री ब्लॉक
जानकी शरण द्विवेदी
गोण्डा। भारत के तमाम राज्यों में कोरोना के मामले एक बार फिर तेजी से बढ़ते नजर आ रहे हैं। ऐसे में होली का त्योहार महामारी के इस संकट को और बढ़ा सकता है। अगर होली पर आप कोरोना वायरस के संक्रमण को घर में घुसने से रोकना चाहते हैं तो स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी सावधानियों का पालन अवश्य करें। यह कहना है उप मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ मनोज कुमार का।
डॉ मनोज का कहना है कि होली पर घर में आने वाले दोस्तों और रिश्तेदारों में कोरोना के लक्षणों की पहचान करें। अगर उन्हें खांसी, बुखार या किसी अन्य लक्षण की शिकायत है तो उन्हें घर आने का न्योता न दें। घर या पार्क में ज्यादा लोगों को इकट्ठा न करें। गुलाल या रंग लगाते समय भी पूरा एहतियात बरतें। होली खेलने के लिए सिर्फ ऑर्गेनिक कलर्स का ही इस्तेमाल करें। पिचकारी से होली खेलें ताकि सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन हो सके। रंग लगाने के बाद पास जाकर गले लगने या हाथ मिलाने की बजाय मुंह से बोलकर शुभकामनाएं दें। होली के जश्न में सरकार द्वारा जारी गाइड लाइंस न भूलें। दोस्त, पड़ोसी और रिश्तेदारों से निश्चित दूरी बनाकर रखें। साथ ही, मास्क से फेस को अच्छी तरह कवर करें। गुलाल या रंग सावधानी के साथ लगाएं, ख्याल रखें कि ये आंख या मुंह में न जाएं। वहीं जिला चिकित्सालय के वरिष्ठ फिजिशियन डॉ समीर गुप्ता का कहना है कि सही मायने में तो इस साल होली एवॉइड करना ही एक समझदारी भरा कदम है, लेकिन फिर भी आप होली खेल ही रहे हैं तो ध्यान रहे कि अच्छे से नहाने या हैंडवॉश करने के बाद ही खाने-पीने की चीजों को हाथ लगाएं। आपकी एक गलती से पूरा परिवार बीमारी की चपेट में आ सकता है। बाजार से खरीदारी या दोस्तों से उपहार लेने की बजाए ऑनलाइन शॉपिंग करें। त्योहार के समय में घर से बाहर निकलना आपको भारी पड़ सकता है। ऑनलाइन सामान की डिलीवरी होने पर उसे बाहर ही अच्छी तरह से सैनिटाइज कर लें और फिर घर के अंदर लाएं। घर के बीमार और बुजुर्ग लोगों का ज्यादा ख्याल रखें। बाहरी लोगों को उनसे मिलने न दें। यदि उनमें किसी प्रकार के लक्षण दिखाई दे रहे हैं, तो उनके रहने का इंतजाम किसी अलग कमरे में रखें। घर के किसी भी सामान को हाथ लगाने से पहले और बाद में अच्छे से हाथों को सैनिटाइज करें। मोबाइल, गाड़ी की चाबी, टीवी का रिमोट या दरवाजे के बाहर लगी डोरबैल को छूने से पहले और बाद में हाथ सैनिटाइज जरूर करें। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, गत वर्ष कोरोना का पहला मरीज मिलने के बाद से अब तक 3,63,927 नमूनों की जांच हुई है, जिसमें 5,116 मरीज पाए गए हैं। इनमें से अब तक 5,013 स्वस्थ हो चुके हैं। वर्तमान में सक्रिय मरीजों की संख्या 33 हैं तथा 70 लोगों की मृत्यु हो चुकी है।
हमारी अन्य खबरों को पढ़ने के लिए www.hindustandailynews.com पर क्लिक करें।
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310
कलमकारों से ..
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे :
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
E-Mail : jsdwivedi68@gmail.com
