Wednesday, January 14, 2026
Homeदेवीपाटन मंडलगोंडाGonda News:जिला पंचायत के 65 वार्डों पर प्रत्याशी उतारेगी भाजपा

Gonda News:जिला पंचायत के 65 वार्डों पर प्रत्याशी उतारेगी भाजपा

संवाददाता

गोण्डा। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर जनपद में हो रही मंडल वार बैठक के क्रम में सदर विधानसभा क्षेत्र के झंझरी व केशवपुर मण्डल तथा मेहनौन विधानसभा के खरगूपुर व इटियाथोक मंडल की बैठक संपन्न हुई। बैठक में मुख्य अतिथि के रुप में नए दायित्व के रूप में जनपद में पहली बार आए विधान परिषद सदस्य व जिला प्रभारी अवनीश कुमार सिंह का रहना हुआ। जिला प्रभारी के द्वारा दीप प्रज्वलित कर बैठक प्रारंभ की गई। नवीन दायित्व के साथ जिला प्रभारी ने बैठक में उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आगामी पंचायत चुनाव में जनपद के सभी 65 जिला पंचायत वार्ड में भारतीय जनता पार्टी अपने समर्थन से प्रत्याशी उतारेगी। पूरे जोश के साथ कार्यकर्ता इस पंचायत चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को विजय दिलाएंगे। संगठनात्मक चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की दृष्टि से नेतृत्व द्वारा बनाए गए ब्लॉक संयोजक, जिला पंचायत के वार्ड संयोजक, मंडल के पदाधिकारी, ग्राम पंचायत के संयोजक, बूथ के अध्यक्ष, निरंतर आम जनमानस के बीच में रहकर सरकार की रीति नीति अवगत कराएं। साथ ही केंद्र में मोदी सरकार द्वारा एवं राज्य में योगी सरकार द्वारा जनहित को देखते हुए चलाई गई जन कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों की सूची बनाएं उनसे संपर्क करें व संवाद करें। अभी तक जिस ग्राम पंचायत में योजनाओं के पात्र व्यक्तियों को उसका लाभ प्राप्त नहीं हुआ है। उसकी भी सूची बनाते हुए जिला को प्रेषित करें उन्हें कार्यकर्ता, नेतृत्व से संपर्क करके दिलाने का सार्थक प्रयास करें आदि विषयों पर दिशा निर्देश दिए।

यह भी पढें : अनियमितता पर कोटेदार, प्रधान सहित 23 लोगों पर मुकदमा

जिला मीडिया प्रभारी विष्णु प्रताप शुक्ला ने बताया कि गोण्डा विधानसभा की झंझरी व केशवपुर मंडल को संबोधित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष सूर्य नारायण तिवारी ने कहा कि आगामी 5 फरवरी से 12 फरवरी तक जनपद के सभी 65 जिला पंचायत वार्ड में जिला पंचायत वार्ड की बैठक निश्चित की जा रही है। जिस मंडल में बैठक संपन्न हो रही है, उसमें आगामी कार्यक्रम की रूपरेखा तय करते हुए उन्होंने कहा कि सभी बैठकों में अपेक्षित कार्यकर्ता उपस्थित हो। पंचायत चुनाव की जिम्मेदारी देख रहे जिला उपाध्यक्ष राकेश तिवारी ने उपस्थित तमाम कार्यकर्ताओं को तमाम विषयों पर चर्चा करते हुए बताया कि जिस प्रकार मंडल की बैठकों में कार्य योजना वितरित की जा रही है, उसी प्रकार जिला पंचायत वार्ड की बैठक में ग्राम पंचायत स्तर पर संगठन द्वारा बनाई गई योजनाओं के अनुसार कार्य को निचले बूथ स्तर तक के कार्यकर्ता को प्रोत्साहित करते हुए संपादित करें। बैठक की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष शिवा यादव, सोहन लाल भारती, सत्यवती ओझा, अक्षय त्रिपाठी ने की। बैठक का संचालन जसवंत लाल सोनकर, आशीष त्रिपाठी व शुभम अवस्थी ने किया। इस अवसर पर विधायक विनय द्विवेदी, मनोहर नाथ तिवारी, राजेश रायचदानी, पूर्व विधायक अवधेश कुमार मंजू सिंह, डॉक्टर ओपी मिश्रा, मधुबाला वर्मा, संदीप पांडे, अमर नाथ पांडे, राघव तिवारी आदि तमाम वरिष्ठ कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित रहे।

यह भी पढें : गौरव हालदार अपहरण काण्ड में 25 हजार की इनामिया गिरफ्तार

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना Application निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
मोबाइल – 9452137310

RELATED ARTICLES

Most Popular