जानकी शरण द्विवेदी
गोण्डा। त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 को सकुशल, स्वतंत्र और निष्पक्ष से संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन द्वारा माइक्रो लेबल पर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं और पंचायत चुनाव को निष्पक्ष व स्वतंत्र ढंग से संपन्न कराने के लिए विस्तृत खाका तैयार कर लिया गया है। विकास भवन सभागार में इस बाबत जिला निर्वाचन अधिकारी मार्कंडेय शाही ने सभी एसडीएम, आरओ, एआरओ तथा प्रभारी अधिकारियो के साथ विकास भवन सभागार में बैठक कर समीक्षा की तथा स्पष्ट निर्देश दिए कि राज्य निर्वाचन आयोग की गाइड लाइन के अनुसार सभी तैयारियां समयबद्ध ढंग से मुकम्मल कर लें। बैठक में जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि पंचायत चुनाव में खलल डालने की संभावना वाले लोगो से सख्ती से निपटा जाए और बिना दबाव या भेदभाव के निर्वाचन कार्य संपन्न कराया जाए।
यह नहीं लड़ सकेंगे चुनाव
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया है कि मानदेय प्राप्त करने वाले कोई भी कर्मी जैसे आंगनबाड़ी कार्यकत्री, सहायिका, आशा बहू, शिक्षा मित्र, रोजगार सेवक आदि पंचायत चुनाव नहीं लड़ सकते हैं। इसके लिए उन्हें अपने पद से त्यागपत्र देना होगा। उन्होंने स्पष्ट किया है कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा होमगार्ड्स को इसके लिए छूट प्रदान की गई है।
खोलवाना होगा नया बैंक खाता
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया है कि ग्राम पंचायत सदस्य को छोड़कर सभी पदों के उम्मीदवारों जैसे ग्राम प्रधान, बीडीसी तथा जिला पंचायत सदस्य पद के अभ्यर्थियों को अपना नया बैंक खाता नामांकन पत्र के साथ देना होगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित व्यय की सीमा के सापेक्ष व्यय प्रत्याशियों द्वारा इसी नए एकाउंट के माध्यम से ही किया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत सदस्य पद के प्रत्याशी दस हजार रुपए, प्रधान व बीडीसी पद के प्रत्याशी 75 हजार रुपए तथा जिला पंचायत सदस्य पद के प्रत्याशी डेढ़ लाख रुपए तक खर्च कर सकेंगे। उन्होंने यह भी बताया कि प्रत्याशियों द्वारा व्यय की जाने वाली धनराशि की मॉनिटरिंग के लिए तहसील व जनपद स्तर पर कमेटी गठित कर दी गई है जिसमें जनपद स्तर पर डीएम की अध्यक्षता में सीडीओ और मुख्य कोषाधिकारी व तहसील स्तर पर एसडीएम और लेखाकार को नियुक्त किया गया है तथा व्यय रजिस्टर बनवाया गया है, जिसमे प्रत्याशियों के व्यय का लेखा जोखा रखा जाएगा।
27 जोन और 199 सेक्टर में बंटा जिला
जिला निर्वाचन अधिकारी मार्कंडेय शाही ने पंचायत चुनाव को सकुशल और निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराने के लिए जनपद को 27 जोन और 199 सेक्टरों में विभाजित कर जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती कर दी है। इसके साथ ही सभी 16 ब्लाकों पर तथा जिला पंचायत सदस्य पद हेतु जनपद स्तर पर जिला पंचायत में रिटर्निंग ऑफिसर और सहायक रिटर्निंग ऑफिसर की तैनाती कर दी है। इसके अलावा सभी एसडीएम और पुलिस क्षेत्राधिकारियों को लगातार भ्रमणशील रहकर ब्लॉक और मतदान केंद्रों का जायजा लेने के निर्देश दिए गए हैं।
चुनाव में होगा तकनीक का प्रयोग
पंचायत चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए डीएम मार्कंडेय शाही द्वारा अभिनव प्रयोग किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जनपद में चिन्हित अति संवेदनशील प्लस, संवेदनशील प्लस और संवेदनशील मतदान केन्द्रों के बूथों के अक्षांश और देशांतर की फीडिंग गूगल सीट पर कराई जा रही है। उन्होंने बताया की गूगल सीट पर मतदान केंद्रों का अक्षांश व देशांतर फीडिंग होने से सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट, इमरजेंसी में गूगल के सहयोग से संबंधित मतदान केंद्र पर तुरंत पहुंच सकेंगे।
