मौके से अब तक नहीं मिला ब्लास्ट बताए जा रहे सिलेण्डर का मलवा
मौके पर पहुंचे जनप्रतिनिधियों ने पीड़ित परिवार को बंधाया ढ़ाढ़स, मिलेगी आर्थिक सहायता
जानकी शरण द्विवेदी
गोण्डा। जिले के वजीरगंज थाना क्षेत्र के अन्तर्गत टिकरी गांव में हुई घटना की सूचना पाकर प्रदेश के समाज कल्याण मंत्री रमापति शास्त्री, क्षेत्रीय सांसद कीर्तिवर्धन सिंह, देवीपाटन रेंज के आईजी डा. राकेश सिंह, डीएम मार्कण्डेय शाही तथा एसपी संतोष मिश्रा भी तत्काल मौके पर पहुंचे। उन्होंने अपनी देखरेख में राहत एवं बचाव कार्य को मुकाम तक पहुंचाया। जनप्रतिनिधियों ने पीड़ित परिजनों को राहत सामग्री भी प्रदान की तथा शासन स्तर से नियमानुसार अनुमन्य सहायता राशि भी दिलाने का आश्वासन दिया। जिलाधिकारी मार्कण्डेय शाही ने बताया कि इस विस्फोट में नूरुल हसन का मकान पूर्णतया क्षतिग्रस्त हो गया। पड़ोसी सोमनाथ प्रजापति पुत्र स्व. रामसनेही के मकान को भी नुकसान पहुंचा है। जिला प्रशासन की तरफ से मृतकों के वारिसों को सहायता दिये जाने की कार्यवाही की जा रही है। मृतक शमशाद पुत्र नूरुल हसन के वारिस पिता नूरुल हसन को तथा मृतक निसार अहमद पुत्र नुरुल हसन के वारिस मो. जैद पुत्र निसार अहमद संरक्षक बाबा सगा नूरुल हसन को राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना के अन्तर्गत तीस हजार रुपए व कृषक दुर्घटना बीमा योजना के अन्तर्गत ढाई लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी जाने की कार्यवाही की जा रही है। इसके अतिरिक्त मा. मुख्यमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत नूरुल हसन, मो. जैद (नाबालिग) पुत्र निसार अहमद व सोमनाथ प्रजापति को आवास व स्वच्छ शौचालय योजना के अन्तर्गत शौचालय दिये जाने की कार्यवाही की जा रही है। डीएम ने बताया कि मृतक परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से शमशाद के वारिस पिता नूरुल हसन, मृतक निसार अहमद पुत्र नुरुल हसन के वारिस मो. जैद संरक्षक बाबा सगा नूरुल हसन, मृतक रुबीना बानो पत्नी मो. आरिफ शेख पुत्री नूरुल हसन व मृतक मो. शोएब पुत्र आरिफ शेख के पिता आरिफ शेख पुत्र रफीउल्ला निवासी ग्राम वेलांवा, थाना मोतीगंज, तहसील मनकापुर को आर्थिक सहायता दिये जाने की कार्यवाही की जा रही है। इसके साथ ही घटना की पूरी जांच कराने के आदेश दिए गए हैं। इस बीच खबर है कि ध्वस्त मकान के मलवे में अब तक ब्लास्ट हुए सिलेण्डर के अवशेष न मिलने के कारण पुलिस सतर्क हो गई है। अयोध्या से एटीएस की टीम भी मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दिया है। बताया जाता है कि नूरुल हसन मनिहार का काम करता था, जिससे उसके मकान में बारूद इत्यादि एकत्रित होने की भी संभावना है। बहरहाल कोई भी प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी अभी इस बारे में बोलने को तैयार नहीं है। गांव से थोड़ी दूरी पर मकान बनाकर रह रहे गृहस्वामी के भाई नियाज अहमद का कहना है कि कल शाम को घर में बाटी-चोखा का आयोजन किया गया था। परिवार के सभी लोग एकत्रित थे। रात में खाना पीना होने के बाद काढ़ा बनाने के लिए घर में गैस जलाया गया। इसके बाद अचानक तेज आवाज के साथ विस्फोट हो गया और पूरा मकान जमीदोज हो गया। देवीपाटन परिक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक डा. राकेश सिंह ने बताया कि मौके से प्राप्त प्रथम सूचना के अनुसार, सिलेण्डर से विस्फोट होने की जानकारी मिली थी। बाद में अयोध्या से बम डिस्पोजल स्क्वाएड भी बुलाया गया है। वह टीम भी अपने स्तर से छानबीन कर रही है। विशेषज्ञों की रिपोर्ट के आधार पर ही अंतिम रूप से तय होगा कि विस्फोट का कारण क्या था। यदि जांच में कोई अन्य तथ्य प्रकाश में आता है, तो तदनुसार वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

हमारी अन्य खबरों को पढ़ने के लिए www.hindustandailynews.com पर क्लिक करें।
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310
कलमकारों से ..
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे :
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
E-Mail : jsdwivedi68@gmail.com
