Gonda News:जहां महसूस कर लें हम, वहां महबूब मीना है
जानकी शरण द्विवेदी
गोण्डा। पूर्वी हिंदुस्तान की मशहूर खानकाह दरबारे आलिया मीनाइया में हजरत अमीर खुसरो की याद में 24वां आल इंडिया नातिया मुशायरे का आयोजन किया गया। ज्ञात हो इस मिसाली मुशायरे की शुरुआत बाबा महबूब मीना शाह ने 1998 में की थी। बाबा जी की कमी सबको महसूस हो रही थी। मुशायरे की सरपरस्ती दरबारे आलिया मीनाइया के सज्जादानशीन हजरत जमाल मीना शाह एवं सदारत डॉ. लायक अली और संचालन कफ़ील अम्बर ने की। सज्जादा नशीन ने मेहमान शायरों का स्वागत माला एवं चादर देकर किया। प्रोग्राम की शुरुआत डॉक्टर लायक अली के पुरजोर तकरीर से हुआ।
मुशायरे में हिंदुस्तान के मशहूर शायर जैनुल आबदीन कानपुरी ने पढ़ा :
शेरे खुदा की शान निराली जिनसे विलायत फूली फली।
गौसुल आजम से लेकर कहते हैं सब पीरों वली।
मेरे दिल की धड़कन अली-अली, मेरे दिल की धडकन अली-अली।
मो अली फ़ैज़ी ने पढ़ा :
तड़प उठता है दिल लफ्जों में दोहराई नहीं जाती,
जबां पर दास्ताने कर्बला लाई नहीं जाती।
हुसैन इब्ने अली के गम में हूं दुनिया से बेगाना,
हुज़ूमे खल्क में भी मेरी तन्हाई नहीं जाती।।
कासिम नदीमी ने पढ़ा :
बताएं किस तरह तुमको, कहां महबूब मीना है।
जहां महसूस कर लें हम, वहां महबूब मीना है।।
अहमदुल फत्ताह ने पढ़ा :
कलमा में मीम है तो मुसलमान में भी मीम।
इस्लाम में मीम तो ईमान में भी मीम।
जो शाम में है मीम तो रमजान में भी मीम।
रहमत में जो है मीम तो रहमान में भी मीम।।
क़ारी आजम मीनाई ने पढ़ा कि यह सच है हकीकत है कोई ख्वाब नहीं है। दुनिया में मेरे पीर का जवाब नही है।।इनके अलावा दिलकश रांचवी, शकील रहबर चैनपुरी, कफ़ील अम्बर, जावेद सिद्दीक़ी, शकील मीनाई आदि ने अपने कलाम पेश किए। इस अवसर पर मुख्यतः फकीर मो मीनाई, मुफ्ती अमानूर रब, कारी निसार मीनाई, हाजी जकी, वली मोहम्मद, आजम कुरैशी, रफीक आलम मीनाई, तबरेज़ मीनाई, नूर अली मीनाई आदि उपस्थित रहे।
यह भी पढें : घातक बीमारियों से बचाव के लिए बताए गए उपाय
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना Application निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
मोबाइल – 9452137310