Gonda News:जहरखुरान गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार

जानकी शरण द्विवेदी

गोण्डा। पुलिस ने जहरखुरान गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए गिरोह के सदस्यों के पास से लोगों से 20 हजार रुपये नकद, दो तमंचा, दो कारतूस व नशीली दवाएं मिली हैं। पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय ने पुलिस लाइंस सभागार में पत्रकारों को बताया कि 21 फरवरी को कुछ अज्ञात लोगों ने मनकापुर बस स्टाप के पास अकरम खां निवासी कुतुबगंज बाजार थाना धानेपुर को चाय में नशीला पेय पिलाकर से बेहोश कर दिया और उसके पास से 70 हजार रुपये, मोबाइल व कुछ जरूरी कागजात लेकर फरार हो गए थे। अकरम खां ने सात मार्च को कोतवाली नगर में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसके खुलासे के लिए प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर व स्वाट/सर्विलांस की टीम लगाई गई थी। टीम ने मंगलवार को उतरौला रोड पर स्थित नमकीन फैक्टरी के पास से जहरखुरानी की योजना बनाते समय जहर खुरानी गिरोह के सरगना सहित तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान अभियुक्त उमेश कुमार निषाद निवासी हतवा थाना नवाबगंज के पास से एक तमंचा, एक कारतूस व सात हजार नकद, धर्म बक्श यादव निवासी दुल्लापुर थाना नवाबगंज के पास से एक तमंचा, एक कारतूस, सात हजार नकद व लवकुश दुबे निवासी झिलाही सिसवा थाना मनकापुर के पास से 100 नशीली टेबलेट और छह हजार की नगदी बरामद हुई। एसपी के मुताबिक पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि 21 फरवरी की सुबह मनकापुर बस स्टाप के पास से एक व्यक्ति को नशीली चाय पिलाकर बेहोश कर दिया था और उससे 70 हजार व मोबाइल चुराकर भाग गए थे। एसपी ने बताया कि गिरोह का सरगना लवकुश दुबे है जो अपने साथी अभियुक्तों के साथ मिलकर गोंडा, बलरामपुर व बहराइच समेत कई जनपदों के बस स्टाप व रेलवे स्टेशनों पर आने-जाने वाले यात्रियों से दोस्ती कर चाय व अन्य पेय पदार्थों में नशीली गोलियां मिलाकर जहरखुरानी की घटनाओं को अंजाम देता है।ल शामिल रहे।

हमारी अन्य खबरों को पढ़ने के लिए www.hindustandailynews.com पर क्लिक करें।

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
मोबाइल – 9452137310

क्या आप श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के सदस्य बनना चाहते हैं?

मित्रों, सादर नमस्कार!
जैसा कि आप अवगत हैं कि इन दिनों देश के सबसे बड़े पत्रकार संगठन इंडियन फेडरेशन आफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स से सम्बद्ध जिला इकाई गोण्डा श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के पुनर्गठन की प्रक्रिया प्रचलित है। पत्रकारों के इस विशिष्ट समूह को मुख्यालय के लगभग सभी वरिष्ठ पत्रकारों का समर्थन व सहयोग प्राप्त है। संगठन की प्रदेश इकाई द्वारा जानकी शरण द्विवेदी (9452137310) के संयोजन में एक संयोजक मण्डल का गठन किया गया है, जिसमें उमा नाथ तिवारी (7398483009) व राज कुमार सिंह (8318482987) शामिल हैं। सदस्यता अभियान शुरू है। यूनियन के अनेक वरिष्ठ साथियों के पास संगठन का फार्म उपलब्ध है। जिन पत्रकार मित्रों को हमारे संगठन की सदस्यता लेनी है, वे सदस्यता फार्म को पूर्ण रूप से भरकर पासपोर्ट आकार की एक फोटो, आधार कार्ड व बैंक पासबुक की फोटो कापी के साथ 400 रुपए जमा करके सदस्य बन सकते हैं। होली से पूर्व नई कार्यसमिति के गठन का प्रयास है। शर्त यह है कि इच्छुक व्यक्ति किसी समाचार पत्र, चैनल अथवा पोर्टल से सक्रिय रूप से जुड़ा हो। हम आपको यह विश्वास दिलाना चाहते हैं कि भावी संगठन पत्रकारों के हक की लड़ाई लड़ने और उन्हें सम्मान दिलाने में सफल होगा। यहां यह बता देना समीचीन होगा कि हमारे संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी मल्लिकार्जुनैया जी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हेमंत तिवारी जी तथा राष्ट्रीय महासचिव परमानंद पाण्डेय जी हैं। मल्लिकार्जुनैया जी का कन्नड़ पत्रकारिता में बड़ा नाम है। वह कनार्टक राज्य से हैं। हेमंत जी उत्तर प्रदेश से ताल्लुक रखते हैं और सम्प्रति राज्य मुख्यालय मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति के अध्यक्ष हैं। परमांनद जी देश की राजधानी दिल्ली के निवासी तथा उच्चतम न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता भी हैं, जो हमेशा न्यायालय में पत्रकार हितों की लड़ाई लड़ते रहते हैं।

error: Content is protected !!