अतुल तिवारी
बेलसर, गोण्डा। जिले के उमरी बेगमगंज थाना क्षेत्र के आदमपुर बाजार में एक गैस के गोदाम में रविवार सुबह अज्ञात कारणों से भीषण आग लग गई है। वहां सिलेंडरों के लगातार विस्फोट से आसपास दहशत फैल गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास के मकानों को खाली करा लिया। फायर ब्रिगेड व स्थानीय पुलिस ने आग पर किसी प्रकार से काबू पाया। वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके का निरीक्षण करके दोषी व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश दिया है। मिली जानकारी के अनुसार, थाना क्षेत्र के आदमपुर बाजार में बाबू नामक एक व्यक्ति गैस सिलिंडर की रिफलिंग का काम करता है। उसकी दुकान में रिफलिंग के लिए सिलिंडर रखे हुए थे। बताया जाता है कि रविवार की सुबह करीब आठ बजे दुकान में रखे सिलिंडर में रिफलिंग की जा रही थी, तभी उसमें विस्फोट हो गया। विस्फोट होते ही दुकान पर मौजूद लोग भाग खड़े हुए। जब तक कोई कुछ समझ पाता तब तक एक के बाद एक सिलिंडरों में ताबडतोड़ विस्फोट शुरू हो गया।

तेज धमाकों की आवाज से क्षेत्र दहल उठा, इससे बाजार में भगदड़ मच गई। बाजार को खाली करवा दिया गया है। आग लगने से पास की मोबाइल शॉप भी चपेट में आ गई। वहीं आग से एक मोबाइल शॉप भी जल गई और आसपास की तीन दुकानों में धमाके से नुकसान हुआ है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने इलाके को सील कर दिया और मार्ग को डायवर्ट कर किसी प्रकार दमकल की मदद से आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि सभी दुकानें उसी अवैध रिफिलिंग करने वाले व्यक्ति के भाइयों की है। जिस दुकान में सिलिंडर रखा हुआ था, उसकी छत ढह गई है। विस्फोट के कारण आसपास की ढाबलियों में भी आग लग गई। जिलाधिकारी मार्कण्डेय शाही ने बताया कि विस्फोट के कारणों की जांच कर दोषी लोगों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। घटना की सूचना मिलते ही सदर विधायक प्रतीक भूषण सिंह, डीएम मार्कण्डेय शाही, एसपी शैलेश पाण्डेय समेत चन्द्र प्रकाश सिंह, साधना सिंह, अशोक सिंह, आदर्श सिंह आदि भी मौके पर पहुंचे और पीड़ितों को मदद का आश्वासन दिया।

हमारी अन्य खबरों को पढ़ने के लिए www.hindustandailynews.com पर क्लिक करें।
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310
कलमकारों से ..
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे :
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
E-Mail : jsdwivedi68@gmail.com
