Gonda News:गैरहाजिर एक्सईएन विद्युत व ईओ नगर पालिका से जवाब तलब

सम्पूर्ण समाधान दिवस में डीएम व एसपी ने सुनीं फरियादियों की शिकायतें

12 शिकायतों का मौके पर ही हुआ निस्तारण, शेष का जल्द निस्तारण का निर्देश

संवाददाता

गोण्डा। शासन के निर्देशानुसार कोविड-19 प्रोटोकॉल का अनुपालन करते हुए जनपद की सभी तहसीलों में म्ांगलवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ। जिला स्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन तहसील कर्नलगंज में जिलाधिकारी डा. नितिन बंसल की अध्यक्षता में किया गया, जहां पर उन्होंने पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पाण्डेय तथा सीडीओ शशांक त्रिपाठी के साथ फरियादियों की शिकायतें सुनीं। सम्पूर्ण समाधान दिवस में एक्सईएन विद्युत कर्नलगंज व ईओ नगर पालिका परिषद कर्नलंगज बिना सूचना के अनुपस्थित मिले। इस पर जिलाधिकारी ने एक्सईएन से स्पष्टीकरण तलब करते हुए उनके खिलाफ विभागीय कार्यवाही हेतु प्रबन्ध निदेशक पावर कारपोरेशन को पत्र लिखने तथा ईओ का अवकाश सम्बन्धी पत्र तलब करने के निर्देश दिए। सम्पूर्ण समाधान दिवस में सर्वाधिक शिकायतें भूमि विवादों से सम्बन्धित प्राप्त हुईं, जिन पर जिलाधिकारी ने राजस्व व पुलिस विभाग के सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे शीघ्रातिशीघ्र एक सप्ताह के अन्दर शिकायतों को निस्तारित कराएं। जिलाधिकारी ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए कि समयबद्ध ढंग से शिकायतों का निस्तारण सुनिश्चित कराएं। उन्होंने कहा कि शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण हो, यह प्रत्येक अधिकारी सुनिश्चित करें।

यह भी पढ़ें : डीएम, एसपी की तत्परता से दो घायलों की बची जान

सम्पूर्ण समाधान दिवस में ननकऊ पुत्र संतराम ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देते हुए आरोप लगाया कि विकास खण्ड हलधरमऊ अन्तर्गत ग्राम छतौरा तृतीय में आंगनबाड़ी कार्यकत्री मीरा देवी फर्जी शैक्षिक अभिलेखों के आधार पर नौकरी कर रही हैं। इस पर जिलाधिकारी ने जिला कार्यक्रम अधिकारी को जांच कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। सम्पूर्ण समाधान दिवस में देवता दीन शुक्ल पुत्र. गुर प्रसाद निवासी कंजेमऊ ने बताया कि गांव के ही दबंग लोगों ने खलिहान की भूमि पर अवैध रूप से कब्जा कर रखा है। इस पर डीएम ने एसडीएम को निर्देश दिए कि वे स्वयं जांच कर आवश्यक कार्यवाही करें तथा उन्हें अवगत कराएं। सम्पूर्ण समाधान दिवस में कई किसानों ने फसल बीमा योजना का लाभ न मिलने, बाढ़ राहत की सहायता न मिलने तथा गन्ना पर्ची न मिलने की शिकायत की, जिस पर डीएम ने सम्बन्धित विभागीय अधिकारी को तत्काल आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। जिला स्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर तहसील कर्नलगंज में कुल 149 शिकायतें प्राप्त हुईं जिनमें से 12 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। शेष शिकायतों के निस्तारण हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए गए।

यह भी पढ़ें : गुरुवार को आयोजित होगा पेंशनर्स दिवस

सम्पूर्ण समाधान दिवस में एसडीएम कर्नलगंज ज्ञान चन्द्र गुप्ता, तहसीलदार बृजमोहन, डीडीओ रजत यादव, डीडी एग्रीकल्चर डा. मुकुल तिवारी, पीडी सेवाराम चाधरी, जिला कृषि अधिकारी जेपी यादव, जिला प्रोबेशन अधिकारी जयदीप सिंह, पीओ डूडा विनोद सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी वीके महान, जिला उद्यान अधिकारी मृत्युन्जय सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा. इन्द्रजीत प्रजापति, जिला गन्ना अधिकारी ओपी सिंह, डीपीआरओ सभाजीत पाण्डेय, डिप्टी आरएमओ प्रज्ञा मिश्रा, नायब तहसीलदार मदन मोहन गुप्ता सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी व फरियादी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें : तेज रफ्तार बस ने दम्पती को कुचला, 14 दिन पहले हुई थी शादी

error: Content is protected !!