Gonda News:गुरुवार को मिले 19 नए कोरोना मरीज
जानकी शरण द्विवेदी
गोण्डा। जिले में गुरुवार को 19 नए कोरोना मरीज पाए गए हैं। इसके साथ ही जिले में कोरोना मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 4303 हो गई है। जिला प्रशासन द्वारा आज शाम जारी बुलेटिन के अनुसार, गुरुवार तक 1185 मरीज अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं। इसके अलावा होम आइसोलेशन में रखे गए मरीजों में से 08 मरीजों का आइसोलेशन अवधि आज पूरी होने के बाद अब तक 2794 मरीज अपना आइसोलेशन की अवधि पूरी कर चुके हैं। इसलिए उन्हें भी डिस्चार्ज मरीजों की श्रेणी में रखा गया है। जिले में अब तक 49 मरीजों की मौत भी हो चुकी है। इस प्रकार से आज की तारीख में जिले में सक्रिय मरीजों की कुल संख्या 275 है। बुलेटिन के अनुसार, जिले में अब तक 123825 व्यक्तियों का नमूना परीक्षण के लिए लिया जा चुका है, जिसमें से 123803 रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है। इसमें से 119500 व्यक्तियों की रिपोर्ट निगेटिव है। गुरुवार को मिले 19 मरीजों में से 05 नगर क्षेत्र गोण्डा के हैं। बुलेटिन के अनुसार, 50 बिस्तरों वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पण्डरी कृपाल स्थित लेबल वन अस्पताल, 100 बिस्तरों वाले एससीपीएम आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज हारीपुर स्थित कोबिड-19 लेबल वन अस्पताल, 200 बिस्तरों वाले राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय कर्नलगंज में स्थित लेबल वन अस्पताल तथा 100 बिस्तरों वाले एससीपीएम हास्पिटल प्रा. लि. लेबल टू अस्पताल में वर्तमान में कोई मरीज भर्ती नहीं है। 126 बिस्तरों वाले कोविड-19 चिकित्सालय में 05 मरीज तथा गोण्डा के बाहर विभिन्न अस्पतालों में 16 मरीज भर्ती हैं। इसके अलावा 254 मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया है।