Gonda News:गीता गोष्ठी का डिजिटल आयोजन रविवार को

फेसबुक लाइव से दोपहर बारह बजे से सायं पांच बजे तक होगा प्रसारण

जानकी शरण द्विवेदी

गोण्डा। बीसवां गीता गोष्ठी समारोह का डिजिटल आयोजन 13 दिसम्बर रविवार को आयोजित किया जा रहा है। आयोजन के सभी तकनीकी पक्ष की तैयारियां पूरी कर ली गई है। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए गोष्ठी के संयोजक इं. सुरेश कुमार दूबे ने बताया कि मध्यान्ह 12 बजे चन्दन द्विवेदी के शंख ध्वनि के साथ दीप प्रज्वलन का कार्यक्रम होगा। प्रार्थना कार्यक्रम में गीता के ग्यारहवें अध्याय का 36वें से 46वें श्लोक का सस्वर पाठ करते हुए अर्जुन द्वारा भगवान के विराट स्वरुप की प्रार्थना की जाएगी। 12ः15 बजे प्रतीति पाण्डेय के स्वर में ‘उद्धव तुझे ज्ञान सार समझाऊं’ का भजन गायन होगा। 12ः25 बजे सैंजोश कैलिफोर्निया अमेरिका से कंप्यूटर इंजीनियर राज कुमार श्रीवास्तव का 20 मिनट का वक्तव्य प्रसारित होगा। 12ः45 बजे आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में किरन पाण्डेय द्वारा ‘लाज बचाओ हे गिरधारी’ भजन प्रसारित होगा। अपरान्ह एक बजे पुनः अमेरिका के सैन्फ्रांसिस्को से 25 मिनट का वक्तव्य विवेक शुक्ल प्रस्तुत करेंगे। इसके बाद डेढ़ बजे भजन ‘पार करो मोरी नैया’ का गयान सत्य प्रकाश शुक्ल व किरण पाण्डेय के समवेत स्वर में होगा। एक बजकर 40 मिनट पर अयोध्या से योगाचार्य डा. चैतन्य आधे घंटे तक श्रोताओं से जुड़कर अपना वक्तव्य देंगे। सवा दो बजे कृष्ण वन्दना पर नृत्य कथक नृत्यांगना कंतिका मिश्र प्रस्तुत करेंगी। ढ़ाई बजे गीता गोष्ठी का लक्ष्य व उद्देश्य पर आयोजक इं. सुरेश दूबे द्वारा और तीन बजकर दस मिनट पर भजन ‘आज सखी सत्संगति में’ किरण पाण्डेय व प्रतीति पाण्डेय के समवेत स्वर में होगा। 3ः20 पर इस्कॉन के भक्ति विकास स्वामी जी व मूर्तिमान प्रभु आधे घंटे तक अपने विचार प्रस्तुत करेंगे। चार बजे संगोष्ठी के मुख्य वक्ता हरिद्वार के जगद्गुरु सोहम पीठ महामंडलेश्वर डा. स्वामी प्रेमानंद जी महाराज एक घंटे तक गीता के सार्वभौमिक भूमिका पर वक्तव्य प्रस्तुत करेंगे। समापन बेला पर पांच बजे गोष्ठी के सदस्यों द्वारा भजन श्री कृष्ण गोविन्द हरे मुरारी हे नाथ नारायण वासुदेवः और आरती के साथ आयोजन का समापन किया जाएगा। दूबे ने सभी गीता प्रेमियों से फेसबुक/गीता गोष्ठी परिवार गोण्डा से लाइव जुड़ने का आह्वान किया है।

पांच युवाओं ने की थी गीता गोष्ठी की स्थापना

जनपद में गीता गोष्ठी की स्थापना 16 दिसम्बर वर्ष 2000 में आध्यात्मिक रुचि रखने वाले पांच युवाओं ने सामूहिक रूप से की थी। गीता गोष्ठी के वर्तमान संयोजक इंजीनियर सुरेश दूबे ने बताया कि संस्थापक सदस्यों में पीएन गुप्ता, त्रिभुवन सिंह, जनार्दन सिंह, चन्द्रभाल मिश्रा और वह स्वयं शामिल थे। संस्थापक सदस्यों में पीएन गुप्ता व त्रिभुवन सिंह दिवंगत हो चुके हैं। पहली बैठक आवास विकास स्थित कच्चे बाबा आश्रम में आयोजित कर इसे नियमित रूप से रविवार को दोपहर में आयोजन करने का संकल्प लिया गया था। आश्रम के स्वामी निक्कू महराज ने गोष्ठी को नियमित संचालन करने और किसी भी परिस्थिति में विचलित न होने और वर्ष में एक बार वार्षिक सम्मेलन में आम जन को आमंत्रित कर गीता के महत्व पर प्रवचन करने का सुझाव दिया था। वर्तमान में पांच सदस्यों से शुरू हुई गोष्ठी में सैकड़ों अध्यात्म प्रेमियों का सहयोग व आशीर्वाद प्राप्त हो रहा है। गीता गोष्ठी के वार्षिक सम्मेलनों में नगर व ग्रामीण क्षेत्रों के हजारों धर्म प्रेमियों की संख्या बढ़ी है। गीता गोष्ठी से जुडाव के सवाल पर लोनिवि. के अभियंता सुरेश दूबे बताते हैं कि गीता के अध्ययन और अनुशीलन से उनके जीवन में क्रांतिकारी बदलाव आया है। उन्होंने कहा कि गीता के उपदेश सार्वभौमिक और प्राणी मात्र के कल्याण के लिए है। इस ग्रंथ में किसी धर्म सम्प्रदाय की चर्चा नहीं है। यह अनुकूल और प्रतिकूल परिस्थितियों में समभाव और विचलित न होने की प्रेरणा देती है। इशा मसीह से कई हजार साल पहले महाभारत में भगवान श्रीकृष्ण ने अर्जुन से कहा था कि जब भी धर्म की हानि और अधर्म बढ़ता है, तब-तब मैं पृथ्वी पर किसी न किसी रूप में अवतार लेता हूं। भगवान के इस कथन को विश्व के सभी धर्मों में दुहराया गया है। गीता की उपादेयता के कारण विश्व के सर्वाधिक विद्वानों ने गीता दर्शन पर व्याख्या की है।

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
मोबाइल – 9452137310

कलमकारों से ..

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे :
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
E-Mail : jsdwivedi68@gmail.com

error: Content is protected !!