संतोषजनक जवाब न मिलने पर होगी विभागीय कार्रवाई की संस्तुति
जानकी शरण द्विवेदी
गोण्डा। मनकापुर के खण्ड शिक्षा अधिकारी सत्य प्रकाश विभागीय उच्चाधिकारियों के निर्देशों के अवमानना के मामले में घिर गए हैं। एडी बेसिक के आदेश को दरकिनार करके अनुचर को दुबारा अपने कार्यालय से सम्बद्ध कराना उन्हें महंगा पड़ सकता है। प्रकरण मीडिया में आने के बाद एडी बेसिक विनय मोहन वन ने बीईओ मनकापुर सत्य प्रकाश से अपने निर्देशों के विपरीत कार्य करने के लिए स्पष्ट कारण बताने को कहा है, अन्यथा की स्थिति में विभागीय कार्रवाई की चेतावनी दी है।
बताते चलें कि मनकापुर शिक्षा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय अमवा में कार्यरत शिक्षक गिरीश कुमार से बदसलूकी करने के आरोपी अनुचर अमर जीत वर्मा को एडी बेसिक ने हटा दिया था तथा बीएसए व बीईओ मनकापुर को कड़ा निर्देश दिया गया था कि भविष्य में अमरजीत को बीआरसी मनकापुर के कार्यालय में कदापि सम्बद्ध न किया जाय। इस आदेश के बावजूद बीईओ सत्य प्रकाश ने तथ्यों को छिपाते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को एक आख्या भेजकर अमरजीत को दुबारा कार्यालय से सम्बद्ध कर लिया गया। इस बात की जानकारी शिक्षक गिरीश कुमार को होने पर उन्होंने इसकी जानकारी उच्चाधिकारियों को दी। यह खबर मीडिया की भी सुर्खियां बनी। इसका संज्ञान लेते हुए सहायक शिक्षा निदेशक (बेसिक) विनय मोहन वन ने बीईओ मनकापुर सत्य प्रकाश को पत्र भेजकर प्रकरण में स्पष्ट कारण बताने को कहा है। उन्होंने चेतावनी दी है कि संतोषजनक जवाब न मिलने पर उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई प्रस्तावित की जाएगी।
हमारी अन्य खबरों को पढ़ने के लिए www.hindustandailynews.com पर क्लिक करें।
कलमकारों से ..
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे :
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
E-Mail : jsdwivedi68@gmail.com

