संवाददाता
गोण्डा। जिले के कर्नलगंज थाना क्षेत्र के अन्तर्गत गोण्डा-लखनऊ राजमार्ग पर भलियन पुरवा व पेट्रोल पंप के बीच गुरुवार की सुबह एक कार चार पलटा खाने के बाद एक गड्ढे में गिर गई। गनीमत थी कि कार में सवार सभी यात्री सुरक्षित बच गए। बताया जाता है कि कार लखनऊ की तरफ से आ रही थी। रास्ते में अनियंत्रित होकर पटरी से नीचे उतर गई। कार में सवार लोग जब तक कुछ समझ पाते, तब तक कार पलटते हुए गड्ढे में जा गिरी। उसके चारों चक्के ऊपर हो गये। घटना के बाद वहां पहुंचे ग्रामीणों ने कार के अंदर से लोगों को निकाला तो सभी लोग सुरक्षित बच गये थे।
यह भी पढ़ें : शाखा प्रबंधक सहित दो पर धोखाधड़ी का मुकदमा

