प्रदीप पाण्डेय
गोण्डा। इटियाथोक ब्लाक क्षेत्र के बेलवा शुक्ल गांव में क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजन में बतौर मुख्य अतिथि एबीवीपी के विभाग संयोजक मौजूद रहे। मुख्य अतिथि शिवम पाण्डेय ने सर्वप्रथम फीता काटकर टूर्नामेंट का शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि ने दोनों टीम के खिलाड़ियों से उनका परिचय प्राप्त किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन से गांव के अंदर जो प्रतिभा छुपी हुई होती है। वह इस प्रकार के प्लेटफार्म के माध्यम से बाहर निकलकर आती है और आगे ऊंचा मुकाम हासिल करते है। बहुत दुख की बात है कि हमारे क्षेत्र में एक भी बेहतर खेल का मैदान नहीं है। अगर मुझे जनता का आशीर्वाद ऐसे ही मिलता रहा तो मैं अपने क्षेत्र के युवाओं के लिए खेल एक मैदान अवश्य बनवाऊंगा। साथ में मौजूद भाजपा नेता राजेश मौर्या ने भी अपने विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर विराट मिश्रा, सूरज शुक्ला, रंजीत पाण्डेय, इसरार शेख, देवेंद्र शुक्ला, चंचल सिंह, रामवृक्ष, दीनानाथ वर्मा आदि अनेक लोग उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें : साइबर सेल ने वापस करायी रकम, पीड़ित ने कहा धन्यवाद
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
मोबाइल – 9452137310
