Gonda News:कोविड-19 टीकाकरण पकड़ेगा रफ़्तार, वर्कप्लेस सीवीसी प्लान तैयार

कर्मचारियों को दी गयी सहूलियत, ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन कराकर लग सकेगा टीका

जानकी शरण द्विवेदी

गोण्डा। कोरोना वायरस की दूसरी लहर को रोकने के लिए सरकार लगातार अहम कदम उठा रही है। तेजी से लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है द्य इसी के क्रम में एक और अहम् फैसला शासन द्वारा लिया गया है, जिसके तहत 1 से 9 जून 2021 तक विभिन्न विभागों के कर्मचारियों का कोविड-19 टीकाकरण उनके कार्यस्थल पर ही किये जाने की व्यवस्था बनायी गयी है। जिले के स्वास्थ्य महकमे द्वारा इस काम की कार्ययोजना भी तैयार कर ली गयी है द्य यह जानकारी मंगलवार को जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ देवराज चौधरी ने दी।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ चौधरी ने बताया कि शासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के क्रम में वर्कप्लेस सीवीसी (कार्यस्थल कोविड टीकाकरण केंद्र) कार्ययोजना तैयार की गयी है द्य इसके तहत 1, 2 व 3 जून 2021 को अभिभावक स्पेशल (पूर्व रजिस्ट्रेशन अनिवार्य) टीकाकरण-सत्र जिला चिकित्सालय के आयुष विंग में टीबी क्लीनिक के सामने तथा नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, बरियारपुरवा कन्या प्राथमिक विद्यालय ददुवा बाजार के समीप आयोजित होगा। 3, 4 व 5 जून 2021 को विकास भवन में (बैंक ऑफ़ इण्डिया एवं पोस्टल अधिकारियों, कर्मचारियों के लिए), राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में (शिक्षकों के लिए) तथा जिला पंचायत कार्यालय में (मीडिया कर्मी, पत्रकार, जिला आपूर्ति कार्यालय द्वारा सूचीबद्ध किये गए पेट्रोलियम के अधिकारियों, कर्मचारियों के लिए) टीकाकरण सत्र आयोजित किये जायेंगे। वहीं 7, 8 व 9 जून 2021 को जनपद न्यायालय में न्यायिक अधिकारियों, कर्मचारियों एवं अधिवक्ताओं के लिए टीकाकरण सत्र का आयोजन होगा।
गौरतलब हो, कि जनपद में 16 जनवरी 2021 से कोविड-19 टीकाकरण हो रहा है। सबसे पहले हेल्थकेयर वर्कर्स को टीका लगाया गया। इसके बाद फ्रंटलाइन वर्कर्स का नंबर आया। फिर सरकार ने 60 और फिर 45 साल से अधिक उम्र वाले लोगों की टीकाकरण की अनुमति दी थी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आरएस केसरी ने बताया कि टीकाकरण का समय प्रातः 09 बजे से सायंकाल 05 बजे तक निर्धारित किया गया है। 50 स्लाट 18-44 वर्ष आयु वर्ग के लिए तथा 50 स्लाट 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लिए बनाये गए हैं। सम्बन्धित विभाग एक दिन पूर्व लाभार्थियों की सूची मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय को उपलब्ध करायेंगे। अभिभावक स्पेशल कोविड टीकाकरण सत्र को छोड़कर सभी सत्र स्थलों पर सभी आयु वर्ग को ऑन द स्पॉट रजिस्ट्रेशन की सुविधा उपलब्ध है। टीकाकरण के समय लाभार्थियों को पहचान पत्र के रूप में अपने साथ आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेन्स, मतदाता पहचान पत्र इत्यादि में से कोई एक लाना अनिवार्य है।
इतने लोगों को लगा टीका :
45 वर्ष से ऊपर के लोगों के टीकाकरण के बारे में जानकारी देते हुए डिप्टी सीएमओ डॉ मनोज कुमार ने बताया कि जिले की अनुमानित आबादी 40.95 लाख के सापेक्ष जून माह में 1 लाख 79 हजार 362 तथा प्रतिदिन 6 हजार 899 लोगों को कोविड-19 टीके से आच्छादित किये जाने का लक्ष्य रखा गया है। प्रतिदिन के लक्ष्य के सापेक्ष मंगलवार 01 जून 2021 को जिले भर में 17 स्थानों पर 79 प्रतिशत यानि कुल 5 हजार 422 लोगों को टीका लगाया गया। वहीं 18 वर्ष से ऊपर के लोगों और अभिभावकों के टीकाकरण की जानकारी देते हुए डॉ मनोज कुमार ने बताया कि प्रतिदिन के लक्ष्य 5 हजार 360 के सापेक्ष मंगलवार 01 जून 2021 को 69.74 फ़ीसदी यानी 3 हजार 738 लोगों को टीका लगाया गया। 14 दिनों में 18 वर्ष से ऊपर के 48 हजार 508 लोगों को टीका लगाया गया है।

हमारी अन्य खबरों को पढ़ने के लिए www.hindustandailynews.com पर क्लिक करें।

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310

कलमकारों से ..

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे :
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
E-Mail : jsdwivedi68@gmail.com

error: Content is protected !!