Thursday, January 15, 2026
Homeदेवीपाटन मंडलगोंडाGonda News:कोरोना इफेक्ट-आक्सीजन के प्रबंध में जुटा प्रशासन

Gonda News:कोरोना इफेक्ट-आक्सीजन के प्रबंध में जुटा प्रशासन

कल्बे वसी ‘मोहसिन’
गोण्डा। देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मद्देनजर जिला प्रशासन जरूरी तैयारियों में जुट गया है। नगर मजिस्ट्रेट श्रीमती वंदना त्रिवेदी के कोविड संक्रमित होने के बाद जिलाधिकारी मार्कण्डेय शाही ने जिला मुख्यालय पर व्यवस्था की कमान अपर जिलाधिकारी राकेश सिंह को सौंप दी है। एडीएम ने बुधवार को राम नवमी अवकाश के बावजूद नगर में आक्सीजन सिलेण्डर बेंचने वाले कई दुकानदारों के यहां पहुंचकर जानकारी हासिल की तथा आक्सीजन की उपलब्धता सुनिश्चित किए जाने की रणनीति पर विचार विमर्श किया।
मिली जानकारी के अनुसार, एडीएम बुधवार को प्रभारी निरीक्षक आलोक राव के साथ नगर में आक्सीजन सिलेण्डरों की आपूर्ति कर्ता चार दुकानदारों के पास गए और जानकारी प्राप्त की। बताया गया कि आक्सीजन सिलेण्डरों की आपूर्ति काफी कम हो गयी है। गोण्डा में बाराबंकी जिले से लोड़ आता था, किन्तु लखनऊ में खपत बढ़ने के कारण यहां की आपूर्ति में बड़ी कटौती की गई है। अधिकारियों ने दुकानदारों से आग्रह किया कि वे अपने प्रतिष्ठान पर उपलब्ध आक्सीजन सिलेण्डरों को प्राथमिकता के आधार पर कोविड अस्पतालों को आपूर्ति करना सुनिश्चित करेंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular