प्रदीप पाण्डेय
गोण्डा। इटियाथोक कस्बे में स्थित जनता इंटर कॉलेज में गुरुवार को नेत्र परीक्षण कैम्प का आयोजन किया गया। इटियाथोक बीब से पहुंची चिकित्सको की टीम ने यहां आयोजित कैम्प में कॉलेज के कुल 454 छात्र-छात्राओं का नेत्र परीक्षण किया। टीम के चिकित्सक डॉ. श्यामलाल गौतम ने बताया कि इस दौरान कालेज के 38 विद्यार्थियों की आंख कमजोर पाई गई जिनको चश्मा लगाने की सलाह दी गई है। उन्होंने बताया कि सभी जरूरतमंद छात्र-छात्राओं को जल्द ही निःशुल्क चश्मे उपलब्ध करवाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि छात्रों के आंखों की जांच की कार्ययोजना स्वास्थ्य विभाग ने साशन के निर्देश पर बनाई है और प्रत्येक सीएचसी को इस बाबत कैम्प हेतु सीएमओ ने आदेश भी जारी किया है। इसी क्रम में यहां कालेज में यह कैम्प लगाया गया। इस दौरान टीम के सहयोगी स्टाफ सहित कालेज के शिक्षक मौजूद रहे।

आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना Application निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
मोबाइल – 9452137310
