Gonda News:केन्द्र की नीतियों के विरोध में जनवादी संगठनों ने दिया धरना
पुलिस ने नहीं निकालने दिया जुलूस, राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन
जानकी शरण द्विवेदी
गोण्डा। किसान विरोधी अध्यादेश वापस लेने की मांग को लेकर किसान मजदूर संघर्ष समन्वय समिति के तत्वाधान में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी जिला मुख्यालय कार्यालय पर किसान मजदूर नौजवान सहित अन्य जन संगठनों ने धरना प्रदर्शन किया। धरने की अध्यक्षता कामरेड प्रेमा देवी, जमाल खान, अब्दुल गनी व संचालन सीआईटीयू के राज्य कमेटी सदस्य कामरेड कौशलेंद्र पांडेय ने किया। धरने को श्रमिक नेता कामरेड सत्य नारायण त्रिपाठी, कामरेड राजीव कुमार, कामरेड जमाल खान, कामरेड खगेंद्र जनवादी, राम किशोर, राम गोविंद मिश्रा, ईश्वर शरण शुक्ला, आशीष सिंह, अमित शुक्ला, सादिक जफर, राम सागर आदि ने संबोधित किया। धरने के बाद प्रदर्शनकारियों ने झंडा बैनर के साथ सड़क पर जुलूस निकालकर कृषि विरोधी तीनों कानून वापस लिये जाने, बिजली संशोधन अधिनियम 2020 को रद्द किए जाने की मांग करते हुए केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर लक्ष्मी कांत गौतम व नगर कोतवाल आलोक राव के नेतृत्व में मौके पर मौजूद पुलिस बल ने प्रदर्शनकारियों के जुलूस को महाराजगंज पुलिस चौकी के पास रोक लिया। स्थानीय प्रशासन ने महाराजगंज पुलिस चौकी में प्रदर्शनकारियों को रोककर सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से राष्ट्रपति को संबोधित आठ सूत्री मांग पत्र दिलवाया। मांग पत्र में किसान विरोधी तीनों अध्यादेश तत्काल वापस लिए जाने, न्यूनतम समर्थन मूल्य को कानूनी दर्जा दिए जाने, बिजली संशोधन अधिनियम 2020 को तत्काल रद्द किए जाने और आम जनता को सस्ती दर पर बिजली उपलब्ध कराए जाने, श्रम विरोधी कानून में हुए संशोधन को तत्काल वापस रद्द किये जाने तथा सभी श्रमिकों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान किए जाने, ठेका मजदूरों, संविदा निविदा, आउट सोर्सिंग पर काम कर रहे सभी मजदूरों को स्थाई मजदूरों की भाँति न्यूनतम वेतनमान फंड बोनस आदि दिए जाने, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों को निजी हाथों में बेचे जाना बंद किए जाने सहित अन्य मांगे शामिल हैं। धरने का समर्थन एटक सीआईटीयू से जुड़े सभी मजदूर संगठनों, किसान सभा खेत मजदूर यूनियन, नौजवान सभा, पूर्वांचल चीनी मिल मजदूर यूनियन भवन निर्माण मजदूर सभा आदि संगठनों ने किया। इस मौके पर कामरेड आकाश जनवादी, गंगाराम भारती, शहजाद अली, मोहर्रम अली, अमित यादव, कृष्ण नारायण वर्मा, रामनयन, स्वामीनाथ, लक्ष्मी देवी, भानमती, बिट्टन, बबलू, अमित कुमार, राकेश शुक्ला, दिनेश कुमार, रमेश कुमार, धर्मेंद्र कुमार, रामबचन सहित सैकड़ों की संख्या में श्रमिक संगठनों किसान सभा खेत मजदूर यूनियन भारत की जनवादी नौजवान सभा सहित अन्य जन संगठनों के लोग शामिल रहे।
यह भी पढ़ें : दूल्हा नहीं खोज पाया दुल्हन का घर, रात भर नाचते रह गए बराती
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना Application निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
मोबाइल – 9452137310