Gonda News:किशोर स्वास्थ्य मंच में दिया गया स्वास्थ्य सम्बन्धी टिप्स

प्रदीप पाण्डेय

गोण्डा। इटियाथोक कस्बे में स्थित जनता इंटर कालेज में सोमवार को किशोर स्वास्थ्य मंच का आयोजन किया गया। यहां पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से आये चिकित्सको ने मौजूद किशोर और किशोरियों को स्वास्थ्य सम्बन्धी टिप्स दिए एवम उनकी स्वास्थ्य जांच भी की गई। इस दौरान सभी के वजन लिए गए और उनकी ऊंचाई भी मापी गई। सभी को यहां स्वस्थ और निरोग रहने के गुर बताये गए। मौके पर यहां कालेज के 700 किशोर व किशोरियां मौजूद रहे। कार्यक्रम में किशोर किशोरियों को पोषण को बेहतर बनाने, एनीमिया दूर भगाने, माहवारी स्वच्छता प्रबंधन, लिंग आधारित हिंसा, भेदभाव, नशावृत्ति आदि की दिशा में जागरूक करने की कोशिश हुई। उनको साफ सफाई करने और नशा से दूर रहने की सलाह दी गई। उनको बताया गया कि अगर किसी गुप्त रोग के लक्षण दिखे तो उसको छुपाने की जगह अपने परिवार के बड़ो को उसकी तत्काल जानकारी दे ताकि समय पर उसका इलाज हो सके। इस अवसर पर डॉक्टर अकबर अली, डॉक्टर पूनम गुप्ता, डॉक्टर दीक्षा सिंह सहित श्यामलाल गौतम, सुनीता देवी एवं फार्मेसिस्ट रामबहादुर मौजूद रहे।

error: Content is protected !!