Gonda News:कलेक्टर की हत्या कर फजल अली ने की थी बगावत

आज तक नहीं मिल सका शहीद का दर्जा

जानकी शरण द्विवेदी

गोण्डा। थाना मोतीगंज के राजगढ़ बाजार में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिसर की बैठक अर्जुन वर्मा की अध्यक्षता में हुई। मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी धर्मवीर आर्य रहे। इस अवसर पर सर्वप्रथम भारत के शहीद सपूत भाई फजल अली को पुष्प चढ़ाकर श्रद्धाजलि दी गई। डिप्टी ओझा ने प्रस्ताव रखा कि फजल अली को शहीद घोषित किया जाए। इसका समर्थन आशोक लोहिया ने किया। प्रस्ताव सर्वसम्मत से प्रारित हुआ। तहसील उपाध्यक्ष श्रीमती कामनी सक्सेना की अगुवाई में प्रतिनिधि मण्डल स्थानीय विधायक विनय कुमार द्विवेदी उर्फ मुन्ना भैया से मिलकर ज्ञापन प्रस्तुत किया। विधायक ने समुचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। बाद में एक ज्ञापन प्रशिक्षु उपजिलाधिकारी शत्रुघ्न पाठक को सौंपा।
ज्ञातब्य है कि 8 फरवरी 1857 को गोण्डा ब्रिटिश अमनदारी में सम्मिलित कर लिया गया था। गोण्डा नरेश महाराजा देवी बख्श सिंह ने इसका प्रबल विरोध किया। उनके सेनानायक फजल अली निवासी मिर्जापुरवा मसमूले पेडारन थाना मोतीगंज को अंग्रेजी हुकूमत का यह कृत्य बहुत बुरा लगा। उन्होंने अपने साथियों के साथ ग्राम सकरौरा कर्नलगंज पहुँचकर ब्रिटिश छवानी को फूंक दिया। धू-धू कर ब्रिटिश छावनी जल गई और कलेक्टर की अपने भरुई बंदूक से हत्या कर दी। इससे ब्रिटिश शासन तिलमला गया और फजल अली को पकड़ने हेतु बिंग फील्ड कमिश्नर बहराइच को जिम्मेदारी सौंपी। फजल अली वर्तमान चितौड़गढ़ बांध के निकट मुड़कटवा जनपद बलरामपुर में 12 फरवरी 1857 को अंग्रेजी हुकूमत से लड़ते हुए शहीद हो गए। परन्तु जंग की जो चिंगारी फजल अली ने सुलगा दिया, वह पूरे भारत में दावानल बनकर फैली। अंग्रेजों ने अपने शहीद कर्नल की याद में सकरौरा को कर्नलगंज नाम देकर रेलवे स्टेशन बना दिया। परन्तु आजादी के बाद भारत सरकार ने फजल अली के लिए कोई रुचि नही दिखाई। फजल अली अंधेरे के अंधकार में डूबे पड़े हैं। ज्ञापन देने वालों में अर्जुन वर्मा, विनोद ओझा, अंसार अंसारी, डिप्टी ओझा, श्रीमती कामनी सक्सेना आदि ने भाग लिया।

यह भी पढें : इस्तीफा देते ही बेकार हुए दिनेश त्रिवेदी?

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना Application निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
मोबाइल – 9452137310

error: Content is protected !!