संवाददाता
गोण्डा। जिले में कटरा बाजार थाना क्षेत्र के नकहा लोनियन पुरवा गांव में शुक्रवार देर रात एक महिला का शव घर के कमरे के छत से लटकता पाया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कमरे का दरवाजा तोड़कर शव को कब्जे में ले लिया है। मृतका के पिता कर्नलगंज के गौरवा खुर्द निवासी इसहाक ने बेटी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत पर बेटी के पति समेत तीन अन्य पर दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाया है। प्रभारी निरीक्षक संतोष सिंह ने बताया कि रात पीआरबी टीम को सूचना मिली कि नकहा गांव में आपसी विवाद व झगड़ा हो रहा है। घटना स्थल पर पहुंची को पुलिस को बताया गया कि एक महिला कमरे में काफी समय से बंद है। बंद कमरे का दरवाजा तोड़ने पर विवाहिता का शव छत से लटकता पाया गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। मृतका के पिता मो इसहाक की तहरीर पर पति सहित ससुराल के के तीन अन्य लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा पंजीकृत कराया है। एसओ ने बताया जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
