Gonda News:एसीएमओ ने किया सीएचसी का औचक निरीक्षण
प्रदीप पाण्डेय
गोण्डा। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एपी सिंह ने सोमवार को इटियाथोक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ जिला शिकायत निवारण प्रबंधक आयुष्मान भारत शिवांशु मिश्रा और एमएचसी डॉ. आमिर मौजूद रहे। डॉ. एपी सिंह ने सर्वप्रथम कार्यालय में पहुंचकर सीएचसी अधीक्षक डॉ. श्वेता त्रिपाठी से अनेक विन्दुओ पर जानकारी प्राप्त की उसके बाद उपस्थिति पंजिका का अवलोकन किया। उन्होंने अस्पताल का जायजा लिया और मरीजो तथा मौजूद चिकित्सको से भी जरूरी जानकारी प्राप्त की। इस दौरान एक कमरे में जहां मरीज देखे जा रहे थे वहां पर विजली खराब होने से अंधेरा था जिसको तत्काल ठीक करवाने हेतु अधीक्षक को निर्देशित किया। श्री सिंह ने निरीक्षण के दौरान महिलाओ और नौनिहालो को होने वाले नियमित टीकाकरण को समय पर सुचारू ढंग से जारी रखने के निर्देश दिए साथ ही हर माह की नौ तारीख को मनाए जाने वाले प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस में गर्भवती महिलाओ की सम्पूर्ण जांच आदि की समुचित व्यवस्था करने को निर्देशित किया। श्री सिंह ने अधीक्षक को निर्देशित किया कि समस्त आशा बहुओ का शतप्रतिशत भुगतान हर हाल में समय से होना चाहिए। साथ ही अधीक्षक से कहा कि जो भी आशा बहुये सौपे गए कार्य समय पर नही करे अथवा नियमित टीकाकरण एवं विशेष टीकाकरण में रुचि न ले उनकी रिपोर्ट आगे भेजे। उन्होंने अधीक्षक से कहा कि जो कर्मचारी समय से प्रतिदिन अस्पताल न पहुंचे उनके खिलाफ लिखा पढ़ी करे। डॉ. सिंह ने आगामी कोरोना टीकाकरण के तैयारियों पर भी अधीक्षक के साथ चर्चा की और अस्पताल में हर दिन कोरोना जांच कैम्प लगाने को निर्देशित किया।
यह भी पढ़ें : अब यहां वाहन खड़ा किया तो होगी सख्त कार्रवाई
अन्य खबरों को विस्तार से पढ़ने के लिए www.hindustandailynews.com पर क्लिक करें।