Gonda News:एसिड अटैक पीडितों को मिले 25 लाख की सहायता
विकास सोनी
गोण्डा। छात्रनेता अविनाश सिंह के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी कार्यालय में दिया और मांग किया कि इस प्रकरण की सीबीआई जांच हो और पीड़ित परिवार को 25 लाख की आर्थिक सहायता की जाए जिससे उनका इलाज हो सके। द ब्लड डोनर सेवा के अध्यक्ष भानु कोहली ने कहा कि हमारी टीम पीड़ित परिवार से मिली है व आज मुख्यमंत्री को पत्र भेजा गया है आर्थिक सहायता के लिए इसके लिए हम जल्द लखनऊ जाएंगे मुख्यमंत्री से मुलाकात करने परिवार की हर सम्भव मदद की जाएगी। विकास बाल्मीकि ने कहा कि छात्रों का एक प्रतिनिधिमंडल ने आज ज्ञापन दिया गया। छात्रनेता अविनाश सिंह ने बताया कि आज सीबीआई जांच व पीड़ित परिवार को 25 लाख की आर्थिक सहायता दिलाने के लिए मुख्यमंत्री सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी कार्यालय में दिया गया है। पीड़ित परिवार से मुलाकात करके उनकी समस्याओं को सुना जा रहा है। उन्हें कोई दिक्कत नहीं आने दी जाएगी। बड़ी बेटी की हालत ज्यादा खराब होने की वजह से उसे लखनऊ रेफर किया गया है और दो बेटियां का इलाज जनपद के जिला अस्पताल में हो रहा है। ज्ञापन देने वालो में द ब्लड डोनर सेवा समिति के कार्यकर्ता, छात्रनेता अविनाश सिंह, अध्यक्ष भानु कोहली, विकास वाल्मीकि, सलमान, रहमान, नीतीश, मोहित, शुभम व कई लोग शामिल रहे।