Gonda News:एसपी ने किया मोतीगंज थाने का वार्षिक निरीक्षण
जानकी शरण द्विवेदी
गोण्डा। थाना मोतीगंज का वार्षिक निरीक्षण करने पहुंचे पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पाण्डेय ने सर्वप्रथम गार्द की सलामी ली तथा गार्द के उत्कृष्ट टर्नआउट वाले आरक्षी को उत्तम प्रविष्टि दी। तत्पश्चात थाना परिसर के आरक्षी बैरक, भोजनालय, कार्यालय, भवन एवं महिला हेल्प डेस्क का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान थाना परिसर के आवासीय भवनों, भोजनालय, शौचालय, कार्यालय आदि को स्वच्छ रखनें, विवेचना निस्तारण, अभिलेखों के रखरखाव, मालखाना, लावारिस तथा मुकदमाती मालों के निस्तारण, वांछित अभियुक्तां, इनामिया, जिला बदर, एनबीडब्ल्यू के विरुद्ध अभियान चलाकर गिरफ्तारी करने के निर्देश दिए। थाने पर उपस्थित उपनिरीक्षकों व आरक्षियों से शास्त्रों के खोलने जोड़ने व शास्त्रो के बारे में जानकारी ली तथा शस्त्रों की नियमित साफ-सफाई के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक ने मातहतों को निर्देश दिया कि थाने पर आने वाले प्रत्येक पीड़ित व्यक्ति से अपनेपन से बात करें। उसकी व्यथा को ध्यान से सुनें और समुचित कार्रवाई करें। क्षेत्र में झगड़ा लडाई की कोशिश करने वालों से सख्ती से निपटें। त्यौहार आदि पर हमेशा क्षेत्र का जायजा लेते रहें। समय-समय पर क्षेत्र के सम्मानित जनों की बैठक करके आपसी सहयोग बनाए रखने की नसीहत दें। आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों पर सतर्क नजर रखें। आपने दायित्वों का निष्ठा से पालन करें। समस्त बीट दरोगा व आरक्षियों को नसीहत देते हुए एसपी ने कहा कि सम्बंधित लोग अपने-अपने बीट का हमेशा भ्रमण करते रहें। यदि किसी की शिकायत मिली तो क्षम्य नहीं होगी। इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक मोतीगंज अशोक कुमार तथा थाने के अन्य कर्मचारी गण उपस्थित रहे।
यह भी पढें : समय से चुनावी तैयारियों को पूरी करें सभी एसपी-आइजी
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना Application निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
मोबाइल – 9452137310