Gonda News:एमडीबी कालेज में NCC की भर्ती प्रक्रिया आयोजित
जानकी शरण द्विवेदी
गोण्डा। महाराजा देवी बक्श इंटर कॉलेज बेलसर में 48 बटालियन जेडी एवं जेडब्ल्यू की भर्ती प्रक्रिया कमान अधिकारी कर्नल सुनील सिंह के नेतृत्व में सम्पन्न हुई। इस भर्ती प्रक्रिया में विद्यालय के कक्षा 8 एवं 9 के लगभग 300 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया। शारीरिक दक्षता में कुल 88 जेडी और 35 जेडब्ल्यू अभ्यर्थी सफल हुए। तत्पश्चात लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर एनसीसी ए प्रमाण पत्र प्राप्त कर चुके पूर्व कैडेट्स लक्ष्मी शुक्ला, मुस्कान सिंह, राकेश, रितेश शुक्ला सहित 20 कैडेट को कमान अधिकारी एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य ने प्रमाण पत्र वितरित कर प्रोत्साहित किया। अपने संबोधन में कमान अधिकारी ने एनसीसी कैडेट को समाज एवं राष्ट्र सेवा करने के लिए प्रेरित किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य ने अपने संबोधन में कहा कि एनसीसी का उपयोग विभिन्न क्षेत्रों में जाकर देश की एकता, अखंडता एंव ईमानदारी का संदेश देकर करें। भर्ती की संपूर्ण प्रक्रिया विद्यालय के एनसीसी प्रभारी लेफ्टिनेंट आनंद कुमार पांडेय की देखरेख में संपन्न हुई। इस अवसर पर सूबेदार मेजर सुरेंद्र सिंह, नायब सूबेदार मनोज सिंह एवं अन्य पीआई स्टाफ के साथ विद्यालय के शिक्षक डॉ. पदम नाथ पांडेय, डॉ. पवन प्रताप सिंह, मजहर उल हक अंसारी, राकेश शुक्ला, राजेश चंद्र पांडेय, कन्हैया लाल, चंद शेखर, केजी गुप्ता, रघुनाथ द्विवेदी, रामेश्वर प्रताप सिंह, अशोक कुमार, महेश प्रताप मिश्र, अरविंद उपाध्याय, अनूप सिंह, कुंवर भगवती सिंह, मोहम्मद यूनुस सुरेन्द्र यादव आदि ने उपस्थित रहकर भर्ती प्रक्रिया में सहयोग किया।