Gonda News:एण्टी रोमियो टीम ने दबोचे 37 शोहदे, चेतावनी देकर छोड़ा
जानकी शरण द्विवेदी
गोण्डा। एसपी शैलेश कुमार पाण्डेय के निर्देशन में चलाए जा रहे ‘मिशन शक्ति’ के तहत बच्चियों व महिलाओं के विरुद्ध छेड़छाड़ व यौन उत्पीड़न जैसी अप्रिय घटनाओं की रोकथाम हेतु ’एण्टी रोमियो टीम’ सक्रिय हो गई है। जिले के प्रत्येक थाने पर टीम गठित कर जागरूकता कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। एसपी ने मिशन को गति प्रदान करने के लिए विशेष रूप से विभाग के महिला अधिकारियो व आरक्षियों को लगाया गया है। नगर कोतवाली में तैनात उपनिरीक्षक गुरप्रीत कौर की अगुवाई में शहर के विभिन्न स्थानों पर जागरूकता अभियान चलाया गया। अम्बेडकर चौराहे पर एक सांस्कृतिक दल द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भीड़ एकत्रित होने के उपरान्त उन्होंने एकत्रित लोगों को विस्तार से जानकारी दी। शहर के सार्वजनिक स्थलों, स्कूल कालेज व भीड़भाड़ वाले इलाकों में घूमकर एण्टी रोमियो टीम द्वारा शोहदों पर नजर रखी जा रही है। कुछ शोहदों को चेतावनी देकर छोड़ा गया।
पुलिस कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार को जिले के थाना खोडारे के एण्टी रोमियो टीम द्वारा एसआर इंटर कॉलेज, एयू इंटर कॉलेज घारीघाट, कूक नगर गं्रट चौराहा, पटेल नगर चौराहा व ग्राम हरदौनी छोटकी आदि स्थानों पर जागरूकता अभियान चलाया गया। महिलाओं व बच्चियों को रोककर उनकी समस्या पूछी गई तथा यह सुझाव दिया गया कि उन्हें किसी भी प्रकार की समस्या होने पर वे सीधे महिला हेल्पलाइन 1090, 181 व यूपी 112 पर काल कर सकती हैं। बताया गया कि बुधवार को अभियान के दौरान एण्टी रोमियो टीम द्वारा 37 शोहदों को हिदायत देकर छोड़ा गया। सभी ने माफी मांगी और भविष्य में ऐसी गलती ना करने का वायदा भी किया।