Wednesday, January 14, 2026
Homeदेवीपाटन मंडलगोंडाGonda News:इंद्रा इंटरनेशनल स्कूल ने अभिभावकों को दी बड़ी राहत

Gonda News:इंद्रा इंटरनेशनल स्कूल ने अभिभावकों को दी बड़ी राहत

बीते शिक्षा सत्र की आठ माह की फीस होगी माफ, नए सत्र में प्रवेश होगा ‘निःशुल्क’

आईसीएससी बोर्ड की कक्षा नौ की कक्षाएं भी नए शिक्षा सत्र से चलाने की तैयारी

जानकी शरण द्विवेदी

गोण्डा। कोरोना काल में आर्थिक संकट से जूझ रहे गरीब व कमजोर वर्ग के अभिभावकों के लिए इंद्रा इंटरनेशनल स्कूल ने बड़ी राहत का ऐलान किया है। विद्यालय प्रबंधन ने न केवल जरूरत मंद अभिभावकों के अनुरोध पर उनके पाल्यां की बीते शिक्षा सत्र की आठ माह की फीस माफ करने का निर्णय लिया है, अपितु नए शिक्षा सत्र में प्रवेश लेने वाले सभी छात्र-छात्राओं का सात हजार रुपए प्रवेश शुल्क माफ करते हुए बिना प्रवेश शुल्क के ही एडमिशन लिया जा रहा है। विद्यालय की प्रधानाचार्य एच. मोलाय ने रविवार को विद्यालय परिसर में पत्रकारों को बताया कि कोरोना संकट के कारण समाज के हर वर्ग का आर्थिक बजट चरमरा गया था। इसको दृष्टिगत रखते हुए विद्यालय प्रबंधन ने निर्णय लिया है कि बीते शिक्षा सत्र में विद्यालय में अध्ययनरत समाज के कमजोर वर्ग व गरीब छात्र-छात्राओं के अभिभावकों के अनुरोध पर उनकी आठ माह की फीस माफ कर दी जाएगी। इसके साथ ही सभी छात्र-छात्राओं को एक सामान्य परीक्षा के उपरान्त अगली कक्षा में प्रोन्नति देने का भी निर्णय लिया गया है। प्रधानाचार्य ने बताया कि प्रबंधन ने आगामी 15 मार्च 2021 तक विद्यालय में पहली बार प्रवेश लेने वाले सभी छात्र-छात्राओं से कोई प्रवेश शुल्क नहीं लेने का फैसला लिया है। सुश्री मोलाय ने बताया कि चालू शिक्षा सत्र से विद्यालय में आईसीएससी बोर्ड की कक्षा नौ की कक्षाएं भी संचालित किए जाने की तैयारी चल रही है, किन्तु इसके लिए प्रवेश के इच्छुक सभी छात्र-छात्राओं को प्रवेश परीक्षा की प्रक्रिया से गुजरना होगा। बिना टेस्ट क्वालीफाई किए किसी का भी प्रवेश नहीं लिया जाएगा। प्रधानाचार्य ने बताया कि हम उच्च गुणवत्ता युक्त शिक्षा के पक्षधर हैं। इसके लिए विद्यालय में योग्य शिक्षकों को रखा गया है। उन्होंने बताया कि विद्यालय में कई शिक्षक शिक्षिकाएं दक्षिण भारत व पूर्वोत्तर राज्यों के गैर हिन्दी भाषी राज्यों से हैं, जो अंग्रेजी माध्यम की शिक्षा के लिए पूर्ण दक्ष हैं।

Gonda News:इंद्रा इंटरनेशनल स्कूल ने अभिभावकों को दी बड़ी राहत

यह भी पढें :कलेक्टर की हत्या कर फजल अली ने की थी बगावत

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना Application निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
मोबाइल – 9452137310

RELATED ARTICLES

Most Popular