Gonda News:इंकलाब फाउंडेशन द्वारा बांटा गया राशन किट
ग्राम पंचायतों में वितरित किया जा रहा राशन व हैप्पी किट
विकास सोनी
गोण्डा। जिले के ग्राम सभा कैथोला में सामाजिक संस्था इंकलाब फाउंडेशन द्वारा गरीब परिवारों में राशन किट और बच्चों के लिए हैप्पी किट का वितरण किया गया। फाउंडेशन के अध्यक्ष अविनाश सिंह के नेतृत्व में यह अभियान विभिन्न ग्राम पंचायतों में चलाया जा रहा है। फाउंडेशन के अध्यक्ष अविनाश सिंह ने कहा कि हमारी संस्था निरन्तर गरीबों व जरूरत मंदों के लिए कार्य करती रहती है। शिक्षा के लिए हमारी संस्था के द्वारा एक किट बनाई गई है, जिसमें कॉपी, किताब, पेंसिल, मास्क, सेनेटाइजर, स्केल, रबर, कटर, साबुन व कई सामग्री का किट बनाकर ग्रामों में जरूरत मन्द बच्चों में वितरण किया जा रहा है। इसके साथ ही राशन किट का वितरण संस्था के द्वारा निरन्तर किया जा रहा है। इंकलाब फाउंडेशन की संरक्षक डॉ अनिता मिश्रा के अगुवाई में यह कार्यक्रम निरन्तर चल रहा है। इसके साथ ही लॉक डाउन से ही संस्था द्वारा भोजन वितरण किया जा रहा है। आनंद विक्रम सिंह ने कहा कि हमारी संस्था उन लोगों के लिए कार्य करती हैं, जिनका कोई सहारा नहीं है। इस मुहिम के तहत हम सैकड़ो लोगों की मदद कर रहे हैं। इसी क्रम में शुक्रवार को ग्राम पंचायत कैथोला में राशन व किट वितरण किया गया। यहां एक बड़े स्तर का प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा, जिससे कैथोला व आसपास के ग्राम सभाओं की प्रतिभा बाहर निकाली जा सके। छात्र नेता अविनाश सिंह ने बताया कि ग्राम सभा और प्राथमिक विद्यालय कैथोला में एक विशाल पौधरोपण का आयोजन किया जाएगा, जिसमें लगभग दस हजार पौधे लगाए जाएंगे।
यह भी पढें : कार वालों से दो सौ रुपये भीख मांगती थीं जींस-टीशर्ट वाली भिखारिनें
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310