Gonda News:आवेदन की तिथि बढ़कर हुई 22 जुलाई

संवाददाता

गोण्डा। जिलाधिकारी मार्कण्डेय शाही द्वारा जनपद में रिक्त आंगनबाड़ी केन्द्रो पर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों, मिनी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों एवं सहायिकाओं के पदों हेतु आवेदन की तिथि 22जुलाई तक बढ़ा दी गई है। यह जानकारी देते हुए जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि पर विभागीय वेबसाइट पर आवेदन आमंत्रित करने हेतु विगत माह 16 जून को विज्ञप्ति प्रकाशित की गई थी, जिसमें आनलाईन आवेदन करने की अन्तिम तिथि 06 जुलाई निर्धारित थी। जनसामान्य द्वारा तिथि बढ़ाये जाने की मांग करने पर पोर्टल पर तिथि बढ़ाये जाने हेतु निदेशक, बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार, उ0प्र0, लखनऊ से अनुरोध किया गया। जिसके क्रम में पोर्टल पर तिथि बढायें जाने की व्यवस्था कर दी गयी है। डीएम के अनुमोदन के उपरान्त आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों, मिनी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों एवं सहायिकाओं के रिक्त पदों पर विभागीय वेबसाइट पर आनलाईन आवेदन आमंत्रित किये जाने की अन्तिम तिथि अब 22 जुलाई तक तक बढ़ा दी गई है।

error: Content is protected !!