Gonda News:आयुक्त व आईजी ने देखा सम्पूर्ण समाधान दिवस का हाल
शिकायत कर्ताओं के मोबाइल पर फोन कराकर निस्तारण की गुणवत्ता का किया परीक्षण
संवाददाता
गोण्डा। देवीपाटन मण्डल के आयुक्त एसवीएस रंगाराव ने मंगलवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस की हकीकत देखने के लिए जनपद की तहसील सदर में औचक पहुंचकर शिकायतों के निस्तारण की स्थिति देखी तथा स्वयं भी जन शिकायतों को सुना। आईजी देवीपाटन डा. राकेश सिंह के साथ तहसील सदर में पहुंचे आयुक्त ने एसडीएम से धारा-41 के तहत लम्बित पैमाइश के मामलों के बारे में जानकारी ली तथा निर्देश दिए कि एक हफ्ते में सभी प्रकरणों की पैमाइश कराकर उन्हें रिपोर्ट दें। आयुक्त ने एसडीएम से निर्विवादित वरासत अभियान के बारे में भी जानकारी ली तथा निर्देश दिए कि यह सुनिश्चित किया जाय किसी भी पात्र व्यक्ति की वरासत दर्ज होने से वंचित न रहने पाए। शिकायतों की गुणवत्ता की जांच के लिए आयुक्त ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में ही दो शिकायत कर्ताओं के मोबाइल नम्बर पर फोन कराया जिसमें एक शिकायतकर्ता द्वारा बताया गया कि उसकी शिकायत का निस्तारण ठीक ढंग से हो गया है जबकि दूसरे शिकायत कर्ता ने बताया कि उसका पारिवारिक विवाद होने के कारण अभी शिकायत का निस्तारण नहीं हो सका है। आयुक्त ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में उपस्थित सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्राप्त शिकायतों का समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करें जिससे शिकायतों की पुनरावृत्ति न हो। इस दौरान एसडीएम सदर कुलदीप सिंह, सीओ सिटी लक्ष्मीकांत गौतम, तहसीलदार पैगाम हैदर, नायब तहसीलदार इवेन्द्र कुमार व अन्य अधिकारी तथा फरियादी उपस्थित रहे।
अन्य खबरों को विस्तार से पढ़ने के लिए www.hindustandailynews.com पर क्लिक करें।
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना Application निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
मोबाइल – 9452137310