Wednesday, January 14, 2026
Homeदेवीपाटन मंडलगोंडाGonda News:आयुक्त ने दिए पंचायत चुनाव के लिए एक्शन प्लान बनाने के...

Gonda News:आयुक्त ने दिए पंचायत चुनाव के लिए एक्शन प्लान बनाने के निर्देश

मण्डल में निर्वाचन कार्य के लिए एक जिले से दूसरे में जाएंगे कार्मिक

संवाददाता

गोण्डा। देवीपाटन मण्डल के आयुक्त एसवीएस रंगाराव ने त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 के संबंध में मंडल के सभी जनपदों में तैयारियों की प्रगति समीक्षा करते हुए मण्डल के सभी जिलाधिकारियों से अपेक्षा की है कि वे अपने-अपने जनपद का एक्शन प्लान तैयार कर उपलब्ध कराएं ताकि मानव संसाधन व अन्य संसाधनों की व्यवस्था में जनपद स्तर पर व्यवस्था करने में कोई कठिनाई न हो। उन्होंने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन में बहराइच, श्रावस्ती जनपदों में अतिरिक्त कर्मचारियों की मांग के दृष्टिगत आवश्यकता के अनुरूप कर्मचारियों को मंडल के जनपद में निर्वाचन कार्य पूर्ण कराने हेतु एक जनपद से दूसरे जनपद में तैनात किया जा सकता है। इसके लिए एक्शन प्लान में इस बात का सुझाव दिया जा सकता है कि उन्हें मंडल के किस जनपद से कर्मचारी लेना सुविधाजनक होगा। समीक्षा बैठक में मंडल में जनपदवार कार्मिकों की आवश्यकता, उपलब्धता, हल्के व भारी वाहनों की आवश्यकता व उपलब्धता, जोनल मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट, रिटर्निंग अधिकारी, सहायक रिटर्निंग अधिकारी की आवश्यकता व उपलब्धता आदि के संबंध में विस्तृत विचार-विमर्श किया गया।
मंडल में त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 के प्रक्रिया को चार चरणों में जनपद वार संपन्न किया जाना है। श्रावस्ती में प्रथम चरण 15 अप्रैल को, गोण्डा में द्वितीय चरण 19 अप्रैल को, बलरामपुर में तीसरा चरण 26 अप्रैल को एवं बहराइच में चतुर्थ चरण में 29 अप्रैल को निर्वाचन होगा। प्रत्येक जनपद के सभी विकास खंडों का निर्वाचन उसी निर्धारित तिथि में कराया जाएगा। उपनिदेशक पंचायत एसएन सिंह ने बताया कि मंडल में 12109 पीठासीन अधिकारियों, 12109 मतदान अधिकारी प्रथम, 12109 मतदान अधिकारी द्वितीय तथा 2109 मतदान अधिकारी तृतीय कार्मिकों की आवश्यकता के सापेक्ष मंडल में क्रमशः 13492 पीठासीन अधिकारी, 12258 मतदान अधिकारी प्रथम, 13492 मतदान अधिकारी द्वितीय तथा 10166 मतदान अधिकारी तृतीय कार्मिकों की उपलब्धता है। इसी प्रकार मंडल में कुल 1641 हल्के वाहन तथा 2935 भारी वाहनों की आवश्यकता के सापेक्ष क्रमशः 1401 हल्के वाहन 2279 भारी वाहनों की उपलब्धता है।
आयुक्त ने बैठक में निर्देशित किया कि प्रशिक्षण के समय समस्त कर्मचारियों को यह स्पष्ट कर दिया जाय कि मण्डल पूल में एक जनपद से दूसरे जनपद में भेजे जाने की प्रक्रिया के तहत उनको निर्वाचन कार्य सम्पन्न कराने हेतु जाना पड़ेगा । जिलाधिकारी दूसरे जनपद को भेजे जाने वाले कर्मचारियों की निर्धारित संख्या से 20 प्रतिशत अधिक कर्मचारी रिजर्व रखेगे ताकि आवश्यकता पड़ने पर उनसे निर्वाचन सम्बन्धी कार्य लिया जा सके। एक जनपद से दूसरे जनपद में कर्मचारियों को भेजे जाने की व्यवस्था गर्मी के कारण बस से की जायेगी तथा इसकी व्यवस्था कर्मचारियों के प्रस्थान के एक दिन पहले जिलाधिकारी प्रभारी अधिकारी कार्मिक द्वारा की जाएगी। आयुक्त ने कहा है कि ट्रांसपोर्ट में लगी गाड़ियों के मालिक को लिखित रूप से अवगत करा दिया जाय कि उनके वाहनों को मण्डल के अन्तर्गत किसी भी जनपद में निर्वाचन कार्यों को सम्पन्न कराने हेतु भेजा जा सकता है। आयुक्त ने जनपद के एक्शन प्लान की प्रति उपलब्ध कराने तथा उसके साथ विकास खण्डवार नियुक्त निर्वाचन अधिकारी एवं जनपद स्तर के प्रभारी अधिकारी का मोबाइल नम्बर सहित विवरण उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिये हैं। बैठक में आयुक्त ने जनपद वार समीक्षा कर तीन दिन के भीतर कार्मिकों की वास्तविक संख्या तथा मंडल के नजदीकी जनपदों से वाहनों की उपलब्धता की जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश देते हुए कहा कि वाहनों के अधिग्रहण से संबंधित तामिला आगामी 5 अप्रैल तक अवश्य करा दिया जाए। उन्होंने कोविड के संबंध में राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों का शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए हैं। इस अवसर पर अपर आयुक्त राकेश चन्द्र शर्मा, सिटी मजिस्ट्रेट वंदना त्रिवेदी, आरटीओ प्रशासन सुरेंद्र सिंह, आरटीओ प्रवर्तन अजय कुमार, एआरटीओ बविता वर्मा सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular