Gonda News:आयुक्त ने किया धान क्रय केन्द्रों व ब्लॉक कार्यालय का औचक निरीक्षण

मिलों को सीधे धान भेजने पर केन्द्र प्रभारी के खिलाफ होगी एफआइआर : आयुक्त

जानकी शरण द्विवेदी

गोण्डा। देवीपाटन मंडल के आयुक्त एसवीएस रंगाराव ने मंगलवार को धान क्रय केन्द्रों पर हो रही धान खरीद तथा कार्यालयों में अधिकारियों एवं कर्मचारियों की उपस्थिति व दायित्व निर्वहन को परखने के लिए जनपद गोण्डा के धान क्रय केन्द्र खाद्य विपणन शाखा हलधरमऊ, सहकारी संघ लिमिटेड गौरवा खुर्द विशुनपुर, यूपी कोआपरेटिव यूनियन लिमिटेड गोगिया तथा विकास खण्ड कर्नलगंज का आकस्मिक निरीक्षण किया। आयुक्त ने खाद्य विभाग विपणन शाखा हलधरमऊ धान क्रय केन्द्र निरीक्षण के दौरान केन्द्र प्रभारी को निर्देशित किया कि वे किसानों से धान खरीद कर ही मिलों को भेजें। यदि सीधे मिल को धान भेजे जाने की शिकायत प्राप्त हुई तो मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने केन्द्र पर सार्वजनिक शिकायत पंजिका रखे जाने, सभी द्वारा मास्क लगाकर कार्य किए जाने तथा केन्द्र पर धान क्रय किए जाने के सम्बन्ध में व्यापक प्रचार-प्रसार के भी निर्देश दिए हैं। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि केन्द्र पर 01 हजार मीट्रिक टन धान क्रय के लक्ष्य के सापेक्ष अभी तक 14 किसानों से मात्र 66.16 मीट्रिक टन धान की खरीददारी हुई है जिसमें 20 मीट्रिक टन मिल को भेजा गया है और लगभग 46 मीट्रिक टन भेजा जाना शेष है। इस पर आयुक्त ने धान क्रय केन्द्र में और तेजी लाने तथा किसानों का भुगतान निर्धारित समय सीमा के अन्दर कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने धान के गोदाम का भी निरीक्षण किया।
आयुक्त द्वारा सहकारी संघ लिमिटेड गौरवा खुर्द बिशुनपुर धान क्रय केन्द्र पर आकस्मिक निरीक्षण के दौरान पाया गया कि अभी तक निर्धारित लक्ष्य 5000 कुन्तल के सापेक्ष मात्र 335.60 कुन्तल धान की खरीद कुल 11 किसानों से की गई है, जिसमें 23 नवम्बर से पूर्व की खरीद का भुगतान किया जा चुका है। आयुक्त को बताया गया कि यह धान क्रय केन्द्र देर से प्रारम्भ हुआ है। आयुक्त ने क्षेत्रीय किसान शिव बहादुर सिंह पुत्र अवध नरायन सिंह जिनका धान केन्द्र पर तौला जा रहा था, उनसे इस सम्बन्ध में विस्तृत पूछताछ की। इस केन्द्र से खरीदा गया धान अभी तक मिलों को नहीं भेजा गया, जबकि मिल से अनुबन्ध हो चुका है। बैंक गारन्टी इस सप्ताह में दे दिए जाने की बात संज्ञान में लाए जाने पर आयुक्त ने डिप्टी आरएमओ श्रीमती प्रज्ञा मिश्रा को निर्देशित किया कि वे पूरे क्षेत्र में बैंक गारन्टी के कार्य को पूरा करा दें। निरीक्षण के क्रम में ही आयुक्त ने विकास खण्ड परसपुर के अन्तर्गत धान क्रय केन्द्र यूपी कोआपरेटिव यूनियन लिमिटेड गोगिया के निरीक्षण के दौरान निर्धारित लक्ष्य 50 मीट्रिक टन के सापेक्ष 12 किसानों से मात्र 440 कुन्तल खरीद हो पाई है। इसमें 10 किसानों को भुगतान हो चुका है। आयुक्त ने अभी तक हुई कम धान खरीद पर नाराजगी व्यक्त करते हुए धान क्रय में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं।

ब्लाक के निरीक्षण में गैरहाजिर मिले कई कर्मी

आयुक्त ने विकास खण्ड कर्नलगंज का भी आकस्मिक निरीक्षण किया, जिसमें विकास खण्ड के 08 कर्मियों में 02 कर्मी एडीओ कोआपरेटिव विजय कुमार मिश्र तथा रूबी सिंह, एडीओ समाज कल्याण भ्रमण पर पाए गए और उनका उल्लेख भ्रमण पंजिका में पाया गया। शेष सभी कर्मी उपस्थित पाए गए। मनरेगा से सम्बन्धित उपस्थिति पंजिका के निरीक्षण के दौरान कर्मी आयुष्मान त्रिपाठी, सुरेश सिंह, हरीश कुमार, मनोज कुमार व राहुल कुमार अनुपस्थित पाए गए। इनके सम्बन्ध में बताया गया कि ये कर्मी अपनी फील्ड ड्यूटी पर हैं, किन्तु भ्रमण पंजिका मांगे जाने पर भ्रमण पंजिका नहींं पाई गई। इस पर आयुक्त ने निर्देशित किया कि भ्रमण पंजिका बनाकर इनका भी नाम अंकित किया जाय तथा प्रभारी खण्ड विकास अधिकारी/सहायक अभियन्ता डीआरडीए आरएन पाण्डेय जांच कर यह सुनिश्चित कर लें कि ये कर्मी अपनी फील्ड ड्यूटी पर गए थे। निरीक्षण के दौरान प्रभारी सम्भागीय खाद्य नियंत्रक दिनेश शर्मा, डिप्टी आरएमओ प्रज्ञा मिश्रा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

error: Content is protected !!