Gonda News:आयुक्त की अध्यक्षता में फैसिलिटेशन काउंसिल का गठन

संवाददाता

गोण्डा। उत्तर प्रदेश सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (स्थापना एवं संचालन सरलीकरण) अधिनियम 2020 लागू किया गया है। प्रदेश में कार्यरत सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम इकाइयों के भुगतान सम्बन्धी समस्याओं के निराकरण एवं औद्योगिक इकाइयों के लम्बित भुगतान के सेटेलमेण्ट हेतु प्रत्येक मण्डल में एक फैसिलिटेशन काउंसिल की स्थापना के निर्णय के क्रम में देवीपाटन मंडल के आयुक्त एसवीएस रंगाराव की अध्यक्षता में फैसिलिटेशन काउंसिल का गठन किया गया है। इण्डियन इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन द्वारा नामित प्रतिनिधि विजय केडिया, लघु उद्योग भारती द्वारा नामित प्रतिनिधि राम प्रकाश गुप्ता तथा अग्रणी जिला प्रबन्धक इंडियन बैंक को काउंसिल का सदस्य तथा देवीपाटन मण्डल के संयुक्त आयुक्त उद्योग को सदस्य सचिव बनाया गया है।

यह भी पढ़ें : नाचने आई दो बार बालाओं का दबंगों ने किया अपहरण

error: Content is protected !!