Gonda News:आपकी लापरवाही से बढ़ सकता है कोरोना का ग्राफ
सजग रहें, सतर्क रहें, बार-बार हाथ धोते रहें : डॉ देवराज चौधरी
मास्क और सैनिटाइजर के प्रयोग के साथ दो गज की दूरी है जरूरी
जानकी शरण द्विवेदी
गोण्डा। कोरोना की चेन तोड़ना किसी एक व्यक्ति की नहीं बल्कि, पूरे समाज की जिम्मेदारी है। जो लोग लापरवाही बरतते हैं, वह खुद के लिए ही नहीं बल्कि पूरे समाज के लिए परेशानी पैदा करने में सहायक साबित हो सकते हैं। लापरवाही बरतने का मतलब कोरोना संक्रमण को बुलावा देना है। यह कहना है अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ देवराज चौधरी का। उन्होंने बताया कि अक्टूबर में मरीजों की संख्या में भले ही कमी रही हो, लेकिन पहले त्योहारी और फिर सहालग सीजन शुरु होने के कारण नवम्बर माह के दूसरे सप्ताह से फिर मरीजों की संख्या में वृद्धि होने लगी। बाजारों में हर दिन भारी संख्या में लोगों की भीड़ देखने को मिल रही है। लोग लापरवाही बरतने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं।
मास्क नहीं रहा जरूरी, दो गज की टूटी दूरी :
कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है इसके बावजूद सहालग में लोगों द्वारा कोविड-19 की गाइडलाइन का बिल्कुल पालन नहीं किया जा रहा है। लोग घर से बाहर निकलने पर न तो मास्क लगा रहे हैं और न ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं। शादी-व्याह के कार्यक्रमों में पहले जैसी ही भींड़ इकट्ठा हो रही है। ऐसे में जरूरी है कि किसी भी कार्यक्रम से पहले कार्यक्रम स्थल को सैनिटाइज कराया जाए। लोगों को उचित शारीरिक दूरी पर बैठने की व्यवस्था की जाए। कार्यक्रम में शामिल होने से पहले सैनिटाइजर का प्रयोग किया जाए। इन उपायों को अपनाकर ही हम कोरोना से सुरक्षित रह सकते हैं। डॉ देवराज ने कहा कि कोरोना संक्रमण अभी खत्म नहीं हुआ है द्य इसको लेकर सतर्कता बहुत जरूरी है द्य इस वैश्विक जंग में लापरवाही से नहीं बल्कि सतर्कता से ही कोरोना को मात दी जा सकती है।
सितंबर के अंतिम सप्ताह और अक्टूबर में एक्टिव केसों की संख्या कम होने से लोग कोरोना संक्रमण को समाप्त मान बैठे, जबकि यह बड़ी भूल है। कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन न करने के कारण एक बार फिर मरीजों की संख्या में तेजी से वृद्धि हुयी है। ऐसा ही रहा तो संक्रमण तेजी से फैलेगा और आने वाला समय बेहद दुखदायी हो सकता है। संक्रमण को रोकने के लिए सभी को जागरूक होना होगा। जब तक कोरोना की कोई वैक्सीन अथवा दवा नहीं आ जाती, तब तक सावधानी ही कोरोना की दवा है। उन्होंने कहा कि घर से निकलते समय मास्क का अवश्य ही प्रयोग करें। नियमित रूप से साबुन अथवा सैनिटाइजर से हाथ साफ करें। किसी भी स्थिति में भीड़ का हिस्सा न बनें। लोगों से कम से कम दो गज की दूरी बना कर रखे। सावधानी बरतने से ही कोरोना की चेन को तोड़ा जा सकता है।
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
मोबाइल – 9452137310
कलमकारों से ..
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे :
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
E-Mail : jsdwivedi68@gmail.com