जानकी शरण द्विवेदी
गोण्डा। कोरोना काल में आर्थिक तंगी से पीड़ित अभिभावकों के पाल्यों की आठ माह की फीस माफ करने वाले विद्यालय इन्द्रा इंटरनेशनल के प्रबंधन को गुरुवार को इंकलाब फाउंडेशन द्वारा सम्मानित किया गया। फाउंडेशन के अध्यक्ष अविनाश सिंह की अगुवाई में परसपुर विकास मंच के अध्यक्ष अरुण सिंह, अजय विक्रम सिंह, धर्मवीर शुक्ला, देवेन्द कुमार सिंह, सच्ची तिवारी आदि गुरुवार को विद्यालय पहुंचे और प्रबंधक मनोज तिवारी, प्रधानाचार्य एच मोलाय, अंशिका शुक्ला, रंजना शुक्ला, शोभना पाठक, सालवी नेल्सन, प्रियंका, सोनी श्रीवास्तव, सोनाली उपाध्याय आदि शिक्षकों को सरस्वती की प्रतिमा भेंटकर सम्मानित किया। अविनाश सिंह ने बताया कि कॉलेज द्वारा आठ माह की शुल्क माफ करके एक अच्छी शुरुआत की गई है। उम्मीद है कि अन्य विद्यालय भी अभिभावकों का दर्द समझेंगे और उनके संगठन द्वारा चलाए जा रहे फीस माफी की मुहिम को गति प्रदान करेंगे। अरुण सिंह व अजय विक्रम सिंह ने कहा कि इंद्रा इंटरनेशनल स्कूल जिले के दूसरे स्कूलों के लिए प्रेरणादायक साबित होगा। धर्मवीर शुक्ला व देवेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि स्कूल द्वारा अभिभावकों को बहुत बड़ी राहत मिली है। स्कूल की प्रधानाचार्य एच. मोलाय ने इंक़लाब फाउंडेशन के कार्यों की सराहना किया।
यह भी पढें : एडी बेसिक के आदेश को बीएसए ने किया दरकिनार

आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना Application निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
मोबाइल – 9452137310
