Gonda News:अवैध मादक पदार्थ के साथ एक गिरफ्तार

जानकी शरण द्विवेदी

गोण्डा। जिले के धानेपुर थाने की पुलिस ने मंगलवार को एक अभियुक्त बलराम आजाद पुत्र दुर्गा प्रसाद निवासी दुल्हापुर थाना धानेपुर को गिरफ्तार करके उसके पास से 600 अल्प्राजोलम टेबलेट बरामद किया है। यह जानकारी देते हुए प्रभारी निरीक्षक गोरखनाथ सरोज ने बताया कि उप निरीक्षक तारकेश्वर सिंह मंगलवार को क्षेत्र भ्रमण पर थे, कि मुखबिर खास की सूचना पर दुल्हापुर रोड के पास से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 600 अल्प्राजोलम की टेबलेट बरामद किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध स्थानीय थाने पर एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर न्यायालय रवाना किया। गिरफ्तार कर्ता टीम में मुख्य आरक्षी हंसराज यादव, आरक्षी शैलेन्द्र सिंह भी शामिल रहे।

यह भी पढ़ें : गिरफ्तार युवतियों से मिली हैरान करने वाली जानकारी

error: Content is protected !!