Wednesday, January 14, 2026
Homeदेवीपाटन मंडलगोंडाGonda News:अभियान चलाकर हटवाई गईं 15 अवैध दुकानें

Gonda News:अभियान चलाकर हटवाई गईं 15 अवैध दुकानें

संवाददाता

गोण्डा। जिले के कर्नलगंज रेलवे स्टेशन के पास अवैध अतिक्रमण के खिलाफ गुरुवार को रेलवे प्रशासन ने सख्ती के साथ अतिक्रमण के खिलाफ बुलडोजर चलवाया। रेलवे के अधिकारी की मौजूदगी में आरपीएफ, जीआरपी और स्थानीय पुलिस ने संयुक्त रूप से अभियान चलाकर तकरीबन 15 अवैध दुकानें हटवा दीं। सुबह सशस्त्र बलों के पहुंचते ही सड़क किनारे लगने वाले ठेले गायब हो गए। स्टेशन के आसपास के इलाकों में खलबली मची रही। बताते चलें कि रेलवे क्रॉसिंग का समपार फाटक बंद होने से अतिक्रमण के कारण जाम लग जाता था। अतिक्रमण को लेकर रेलवे प्रशासन ने अतिक्रमणकारियों को लिखित व मौखिक सूचना देने के बाद जगह जगह नोटिस चस्पा कर दिया था। जिसमें कहा गया था कि आप सभी के द्वारा करनैलगंज स्टेशन की रेलवे भूमि में अवैध रूप से दुकान, गुमटी व खोमचा लगाकर कब्जा किया गया है। उसे अविलंब हटा लें। बुधवार तक मोहलत दी गई थी। अन्यथा गुरुवार को अतिक्रमण हटाने के दौरान उसमें जो भी क्षति होगी उसकी जिम्मेदारी अवैध कब्जेदारों की होगी। नोटिस के आधार पर गुरुवार को रेल पुलिस पूरी तैयारी के साथ पहुंची। अतिक्रमण हटाओ अभियान में आरपीएफ व जीआरपी के कई अधिकारियों सहित काफी संख्या में सशस्त्र बल शामिल था। स्टेशन मास्टर ने बताया ने पहले से रेलवे का पिलर लगाया गया है। बावजूद इसके पिलर के आगे तक दुकानें मनमाने ढंग से लगा दी गयीं थी। सुबह पहले अतिक्रमण खाली करने को कहा गया, जब दुकानदारों ने नहीं हटाया तो पुलिस को कार्रवाई कर हटाना पड़ा। अतिक्रमण हटाओ अभियान को लेकर स्टेशन के इलाके में आज पूरे दिन हलचल मची रही। अतिक्रमण का दायरा बढ़ने से रोकने के लिए अलग से और पिलर लगाया गया है। रेल अधिकारियों ने बताया कि अब आगे से अतिक्रमण की कोशिश हुई तो अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें : परियोजना अधिकारी बनकर आसरा आवास बांटने वाला जालसाज धरा गया

RELATED ARTICLES

Most Popular