Gonda News:अब निर्माण श्रमिकों के पुत्रों को भी मिलेगी साइकिल

संवाददाता

गोण्डा। उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड की ओर से संचालित संत रविदास शिक्षा सहायता योजना के तहत अब बोर्ड में पंजीकृत श्रमिकों के पुत्रों को भी स्कूल या कॉलेज आने जाने के लिए साइकिल मिलेगी, जबकि पहले व्यवस्था सिर्फ श्रमिकों की पुत्रियों के लिए ही थी। इससे श्रमिकों को काफी राहत मिल सकेगी। उत्तर प्रदेश भवन एवं सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड की ओर से संचालित संत रविदास शिक्षा सहायता योजना के तहत अब पंजीकृत श्रमिकों के पुत्रों को भी छात्रवृत्ति के साथ-साथ साइकिल उपलब्ध कराई जाएगी। इसके लिए 10वीं और 12वीं उत्तीर्ण कर अगली कक्षा में दाखिला लेने पर आगे की पढ़ाई के लिए प्रेरित करने के लिए और उन्हें स्कूल या कॉलेज जाने की सुविधा देने का प्रावधान है। इस योजना के तहत पहले सिर्फ श्रमिकों की पुत्रियों को साइकिल जाती थी। योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए के लिए निर्माण श्रमिकों को आवेदन के साथ उत्तीर्ण परीक्षा की अंक पत्र, अगली परीक्षा में अध्ययनरत होने का प्रमाण पत्र शुल्क रसीद व नियोजन प्रमाण पत्र के साथ आधार व बैंक पासबुक की छाया प्रति संलग्न करना होगा।

error: Content is protected !!