Gonda News:अब तक 13 हजार से अधिक लोगों को लगा कोरोना का टीका
संवाददाता
गोण्डा। जिलाधिकारी मार्कण्डेय शाही ने बताया है कि कोराने महामारी से बचाव हेतु जनपद में कोविड वैक्सीन का टीकाकरण प्रगति पर है। अब तक हुए टीकाकरण की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि प्रथम चरण में स्वास्थ्य कर्मियों का टीकाकरण शुरू हुआ जिसमें लक्षित 14401 के सापेक्ष अब तक 10 हजार 717 कर्मियों को कोविड का टीका लगाया जा चुका है। इसी प्रकार फ्रन्ट लाइन वर्कर्स में राजस्व विभाग के लक्ष्य 854 के सापेक्ष 279, पुलिस विभाग के 5861 के सापेक्ष 2237, नगर विकास विभाग के लक्ष्य 400 के सापेक्ष 63 सहित कुल 9359 के सापेक्ष 2579 लोगों को कोविड की वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है। इस प्रकार अब तक जिले में कुल मिलाकर 13296 लोगों का टीकाकरण हुआ है जिसमें स्वास्थ्य विभाग में लक्ष्य के सापेक्ष 74.41 प्रतिशत तथा फ्रन्ट लाइन वर्कर्स में 3892 प्रतिशत लोगों को टीकाकरण हुआ है। सीएमओ डा. अजय सिंह गौतम ने बताया कि शासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुरूप जिले में कोरोना शील्ड का वैक्सीनेशन चरणवार किया जा रहा है।
यह भी पढें : पिता के फिटनेस ट्रेनर से हो गया आमिर खान की बेटी को प्यार
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना Application निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
मोबाइल – 9452137310