डीएम ने 15 फरवरी तक सभी विभागाध्यक्षों से मांगी निरीक्षण की विस्तृत रिपोर्ट
संवाददाता
गोण्डा। प्रशासनिक अमले की कार्य प्रणाली में सुधार लाने के लिए जिलाधिकारी मार्कण्डेय शाही सतत् प्रयत्नशील हैं। इस क्रम में सबसे पहले उनका जोर अधिकारियों और कर्मचारियों की कार्यालयों में उपस्थिति सुनिश्चित कराने पर है। शुक्रवार को उनके निर्देश पर करीब पांच दर्जन कार्यालयों में औचक निरीक्षण किया गया। डीएम ने समस्त जनपद स्तरीय अधिकारियों एवं कार्यालयाध्यक्षों को सख्त निर्देश जारी किए हैं कि वे स्वयं अपने अधीनस्थ कार्यालयों का निरीक्षण करें तथा कार्यालयों में साफ-सफॅाई व्यवस्था सुनिश्चित कराएं। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद के राजकीय कार्यालयों, शैक्षणिक संस्थाओं व सार्वजनिक स्थलों (पार्क आदि) की सफाई व्यवस्था पर समुचित ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जबकि शासन के यह स्पष्ट निर्देश हैं कि शासकीय कार्यालयों तथा उनके परिसर की नियमिततौर पर साफ-सफाई सुनिश्चित कराते हुए परिसर को पालिथिनमुक्त रखा जाए तथा कूड़े का निस्तारण सही ढंग से कराया जाए। इसके दृष्टिगत यह आदेशित किया गया है कि समस्त विभागाध्यक्ष अपने नियंत्रणाधीन कार्यालयों का समय-समय पर निरीक्षण कर वहां की सफाई व्यवस्था अवश्य देखें और अधीनस्थ कर्मचारियों को इस ओर विशेष ध्यान देने के लिए उनका संवेदीकरण करते रहें। इसके साथ ही साथ अधीनस्थ कार्यालय भवनों की आवश्यकतानुसार रंगाई-पुताई करवा लें तथा इस सम्बन्ध में आगामी 15 फरवरी तक सभी विभागाध्यक्ष अनुपालन आख्या प्रस्तुत करें। जिलाधिकारी ने यह भी निर्देशित किया है कि सभी विभागाध्यक्ष विभागीय वाहनों की आवश्यक सर्विसिंग, मरम्मत कराकर उन्हें क्रियाशील स्थिति में रखें, ताकि फील्ड विजिट हेतु वाहन की उपलब्धता को लेकर कोई समस्या न हो।
हमारी अन्य खबरों को पढ़ने के लिए www.hindustandailynews.com पर क्लिक करें।
कलमकारों से ..
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे :
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
E-Mail : jsdwivedi68@gmail.com
