Gonda : DM ने की आकांक्षी विकास खंडों की गहन समीक्षा

संवाददाता

गोंडा। जिलाधिकारी डॉ. उज्ज्वल कुमार की अध्यक्षता में आकांक्षी विकासखंड रुपईडीह, पण्डरी कृपाल, बभनजोत के संबंध में कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में बैठक संपन्न हुई। बैठक में स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, मनरेगा विभाग, पशु चिकित्सा विभाग, विद्युत विभाग, कौशल विकास मिशन, उद्यान विभाग, ग्राम्य विकास विभाग, जल निगम विभाग, बाल विकास पुष्टाहार विभाग, पंचायत राज विभाग, मुद्रा लोन, आईटी इलेक्ट्रॉनिक, आशा बहू, आंगनबाड़ी कार्यकत्री, रोजगार सेवक, सफाई कर्मचारी, पंचायत सचिव सहित अन्य सभी विभागों की गहन समीक्षा की गयी। समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने वहां पर उपस्थित सभी संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि सभी अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि इन विकास खंड के सभी ग्राम पंचायतों में कर्मचारियों की तैनाती, योजनाओं की प्रगति जैसे अन्य सभी कार्यों के कार्य की प्रगति पर विशेष ध्यान दिया जाय। इसकी समीक्षा बराबर की जायेगी। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. रश्मि वर्मा, उपनिदेशक कृषि, जिला विकास अधिकारी दिनकर विद्यार्थी, डीएसटीओ अरुण कुमार सिंह, डीआईओएस राकेश कुमार, बेसिक शिक्षा विभाग, डीपीआरओ लालजी दुबे, डीसी मनरेगा संत कुमार, एलडीएम, डीसी एनआरएलएम, जिला कृषि अधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी रवींद्र सिंह राठौर, जिला समाज कल्याण अधिकारी राजेश चौधरी, एक्सईएन जल निगम, डॉ. शेषनाथ सिंह यूनिसेफ, जिला कार्यक्रम अधिकारी, सीएचसी अधीक्षक पंडरी कृपाल, रुपईडीह, बभनजोत, बीडीओ रुपईडीह, पडरीकृपाल, बभनजोत सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोंडा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com OR 9452137310 (WhatsApp)
जानकी शरण द्विवेदी

error: Content is protected !!