Gonda : DM ने किया विकास कार्यों की समीक्षा, कसे पेंच
संवाददाता
गोंडा। नगर निकाय चुनाव सकुशल संपन्न होने के बाद शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जनपद में चल रहे विकास कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक आहूत की गई। डीएम डॉ उज्ज्वल कुमार ने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों से कहा कि विगत की दिनों सभी अधिकारी चुनाव को सकुशल संपन्न कराने में व्यस्त थे, अब चुनाव संपन्न हो चुके हैं। अब सभी अधिकारी अपनी विभागीय योजनाओं की समीक्षा करें एवं योजनाओं के लक्ष्य को पूरा करें। सभी विभाग शासन द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों के अनुसार योजनाओं को जनता तक पहुंचाएं, जो विकास कार्य रुके हुए है उन्हें पूरा किया जाए। जिलाधिकारी ने बैठक में भारत सरकार की महत्वपूर्ण योजना आयुष्मान भारत योजना के तहत सभी चयनित लाभार्थियों के जल्द से जल्द गोल्डन कार्ड बनाए जाने पर जोर दिया। उन्होंने सीएमओ डॉ रश्मि वर्मा से कहा कि वह प्रतिदिन की कार्य योजना बनाकर अधिक से अधिक संख्या में गोल्डन कार्ड बनाएं एवं जल्द से जल्द सभी लाभार्थियों के गोल्डन कार्ड निर्गत किया जाए। इस दौरान उन्होंने डीपीआरओ से कहा कि वह जल्द से जल्द सभी ग्राम पंचायतों में सीएससी को संचालित कराएं जिससे कि ग्राम पंचायतों में ही गोल्डन कार्ड बन सके।
बैठक में जिलाधिकारी ने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को सख्त निर्देश दिए कि सभी गौशालाओं को सुचारू रूप से संचालित कराएं। किसी भी गोवंश को गौशाला से बाहर ना जाने दिया जाए। गौशाला की निगरानी की जाए। सभी गोवंशो को पर्याप्त मात्रा में भूसा, चारा, पानी आदि दिया जाए। कोई भी गोवंश गौशाला से छूट कर किसानों के खेतों में ना पहुंचे। यदि कोई गोवंश गौशाला से निकलकर किसानों के खेतों में जाकर उनकी फसल बर्बाद करता है तो सम्बन्धित सचिव व प्रधान के खिलाफ कार्रवाई करवाई जाए। अधिक से अधिक गोवंश को मुख्यमंत्री गोवंश सहभागिता योजना के तहत किसानों व अन्य इच्छुक व्यक्तियों को दिए जाएं। समय से उनके खाते में मानदेय भी दिया जाए।
जिलाधिकारी द्वारा आयुष्मान भारत, टीकाकरण, शौचालय, श्रमिक पंजीयन, पीएम किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, विधवा, वृद्धावस्था, दिव्यांगजन आदि पेंशन योजनाओं, ऑपरेशन कायाकल्प, छात्रवृत्ति, शादी अनुदान, कन्या सुमंगला योजना, कौशल विकास मिशन, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना, एक जनपद एक उत्पाद, राष्ट्रीय पोषण मिशन आदि कार्यक्रमों की हुई समीक्षा। बैठक में जिलाधिकारी ने सभी जनपद स्तरीय अधिकारियों से आइजीआरएस पोर्टल पर आने वाली शिकायतों को तत्काल निस्तारित करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने ने कहा कि प्रतिदिन डिफाल्टर होने वाली शिकायतों पर नजर रखें। किसी भी शिकायत को डिफाल्टर ना होने दें। किसी भी शिकायत के डिफाल्टर होने पर प्रतिदिन जिले की रैंकिंग खराब होगी अतः सभी अधिकारी इसको लेकर बिल्कुल भी लापरवाही ना बरतें। बैठक में नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी के अनुपस्थित रहने पर जिलाधिकारी ने उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी एम. उपनिदेशक कृषि, जिला विकास अधिकारी दिनकर विद्यार्थी, बेसिक शिक्षा अधिकारी, पंचायत राज अधिकारी लालजी दुबे, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी गौरव स्वर्णकार, जिला प्रोवेशन अधिकारी संतोष कुमार सोनी, खाद्यी ग्रामोद्योग अधिकारी, सिंचाई विभाग, विद्युत विभाग, नहर विभाग सहित अन्य जनपद स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।
अनुरोध
*अपने शहर गोंडा की आवाज “रेडियो अवध” को सुनने के लिए इस लिंक पर क्लिक करके अपने एंड्रॉयड फोन पर डाउनलोड करें Radio Awadh 90.8 FM ऐप* https://play.google.com/store/apps/details?id=com.radioawadh.radioawadh ’और रोजाना प्रातः 06 बजे से आरजे राशि के साथ सुनें भक्ति संगीत का कार्यक्रम “उपासना“ और 07 बजे से आरजे सगुन के साथ “गोनार्द वाणी“ में सुनें निर्गुण भजन, पूर्वान्ह 11 बजे से यादों का झरोखा, दोपहर 12 बजे से सुनें फरमाइशी फिल्मी नगमों का प्रोग्राम ‘हैलो अवध’, दोपहर 1 बजे से आरजे खुशी के साथ सुनें महिलाओं पर आधारित कार्यक्रम “आधी दुनिया“, दोपहर बाद 3 बजे से आरजे सैंपी के साथ कार्यक्रम “ताका झांकी”, शाम 5 बजे से आरजे दक्ष के साथ किशोरों और युवाओं पर आधारित ज्ञानवर्धक कार्यक्रम “टीन टाइम”, रात 9 बजे से आरजे कनिका के साथ करिए प्यार मोहब्बत की बातें शो “सुधर्मा“ में। इसके अलावा दिन भर सुनिए आरजे प्रताप, आरजे शजर, आरजे अभिषेक, आरजे राहुल द्वारा प्रस्तुत रंगारंग और ज्ञानवर्धक कार्यक्रम। तो App डाउनलोड करना न भूलें और दिन भर आनंद लें विविध कार्यक्रमों का।’’ ऐप के SCHEDULE पर जाकर दिन भर प्रसारित होने वाले कार्यक्रमों का विवरण देख सकते हैं। साथ ही अपने मन पसंद गाने सुनने के लिए रेडियो अवध के ऐप पर CHAT में जाकर अथवा हमारे वाट्सएप नम्बर 9565000908 पर हमें मैसेज कर सकते हैं।’
Informer की आवश्यकता
गोंडा में जल्द लॉन्च हो रहे Radio Awadh को जिले के सभी कस्बों और न्याय पंचायतों में सूचनादाता (Informer) की आवश्यकता है। गीत संगीत व रेडियो जॉकी के रूप में अपना कैरियर बनाने के इच्छुक जिले के निवासी युवक युवतियां भी संपर्क कर सकते हैं : संपर्क करें : 9554000908 पर! (केवल वॉट्स ऐप मैसेज 9452137310) अथवा मेल jsdwivedi68@gmail.com
रेडियो अवध पर प्रचार के लिए सम्पर्क करें :
रेडियो अवध के माध्यम से अपने संस्थान व प्रतिष्ठान का प्रचार कराने तथा अपने परिजनों, रिश्तेदारों, मित्रों व शुभचिंतकों को उनके जन्म दिवस तथा मैरिज एनिवर्सरी आदि पर शुभकामनाएं देने के लिए 955400905 और 7800018555 पर संपर्क करें!