Gonda : CDO ने बैठक कर पंचायत पुरस्कारों पर की चर्चा

संवाददाता

गोंडा। मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार की अध्यक्षता में पंचायत पुरस्कार वर्ष 2023 के विकास पुरस्कार एवं नानाजी देशमुख सर्वोत्तम पंचायत सतत विकास पुरस्कार के क्रियान्वयन के संबंध में विकास भवन के सभागार में बैठक आयोजित की गई। इसके उपरान्त मुख्य विकास अधिकारी ने पंचायत पुरस्कार वर्ष 2023 के अंतर्गत दीनदयाल उपाध्याय पंचायत सतत विकास पुरस्कार, नानाजी देशमुख सर्वोत्तम पंचायत सतत विकास पुरस्कार के संबंध में चर्चा की। बैठक में जिला पंचायत राज अधिकारी ने अवगत कराया कि सतत विकास लक्ष्यों के स्थायीकरण (एलएसडीजी) के अंतर्गत नौ थीम/विषय है, जिसमें गरीबी मुक्त एवं बेहतर आजीविका वाली पंचायत, स्वस्थ पंचायत, बाल मैत्री पंचायत, पर्याप्त जलयुक्त वाली पंचायत, स्वच्छ एवं हरित पंचायत, आत्मनिर्भर बुनियादी ढांचे युक्त पंचायत, न्यायसंगत एवं सामाजिक रूप से सुरक्षित पंचायत, सुशासित पंचायत, महिला हितैषी पंचायत विषय थीम के माध्यम से एसडीजी गोल की प्राप्ति में पंचायती राज संस्थाओं के प्रदर्शन का आंकलन किया जायेगा। राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार के अंतर्गत दीनदयाल उपाध्याय पंचायत सतत विकास पुरस्कार ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत, जिला पंचायत, नानाजी देशमुख सर्वोत्तम पंचायत सतत विकास पुरस्कार के अंतर्गत ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत, जिला पंचायत, विशेष पुरस्कार के अंतर्गत ग्राम ऊर्जा स्वराज विशेष पंचायत पुरस्कार, कार्बन न्यूट्रल विशेष पंचायत पुरस्कार, नानाजी देशमुख सर्वोत्तम पंचायत सतत विकास पुरस्कार, पंचायत क्षमता निर्माण सर्वोत्तम संस्था पुरस्कार, विशेष प्रतिभागिता पुरस्कार, दीनदयाल उपाध्याय पंचायत सतत विकास पुरस्कार की अंतर्गत विकासखंड स्तर पर, जनपद स्तर पर, राज्य स्तर पर एवं राष्ट्रीय स्तर पर पंचायती राज व ग्रामीण विकास के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य/अनुकरणीय प्रदर्शन/समर्पण करने वाले प्रधान/पंचायत प्रतिनिधि व अन्य किसी व्यक्ति को राज्य द्वारा पद्म पुरस्कार हेतु पंचायती राज मंत्रालय, भारत सरकार को अग्रसारित किया जायेगा। विकास खण्ड स्तरीय पुरस्कार के अन्तर्गत ब्लॉक पंचायत परफारमेंस असेसमेन्ट कमेटी का गठन किया गया है जिसमें अध्यक्ष खंड विकास अधिकारी को नामित किया गया। सदस्य खंड चिकित्सा अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी, बाल विकास कार्यक्रम अधिकारी, अवर अभियंता (आरईडी/लघु सिंचाई/लोक निर्माण विभाग/जिला पंचायत, सहायक विकास अधिकारी, (समाज कल्याण) ब्लॉक स्तरीय अधिकारी भारत संचार निगम लिमिटेड बीएसएनल एवं सदस्य सचिव सहायक विकास अधिकारी पंचायत को नामित किया गया। जनपद पंचायत परफारमेंस असेसमेन्ट कमेटी के अंतर्गत जिला पंचायत अधिकारी को निर्देशित किया की नियमित बैठक कराते हुए सूचित करें। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी दिनकर कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी लालजी दूबे, जिला सूचना अधिकारी संजय कुमार सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

यह भी पढें :  आज की प्रमुख खबरों पर एक नजर

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोंडा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com OR 9452137310 (WhatsApp)
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक

error: Content is protected !!