Gonda : CBC चला रहा मतदाता जागरूकता अभियान

प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, आडियो स्लोगन व गीत के माध्यम से दिया गया संदेश

जानकी शरण द्विवेदी

गोंडा। भारत सरकार के केंद्रीय संचार ब्यूरो द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत गुरुवार को श्रीराम करन चौधरी इंटर कॉलेज केशव नगर के बच्चों द्वारा क्षेत्र में जागरूकता रैली निकाली गई। बाद में कालेज में विद्यार्थियों एवं आम जन के बीच एक संगोष्ठी आयोजित कर उपस्थित लोगों को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई गई। सीबीसी लखनऊ के क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी जय सिंह ने इस मौके पर कहा कि लोकतंत्र को मजबूत बनाने में युवा मतदाताओं की अहम भूमिका होती है। आप मतदान तिथि पर सबसे पहले मतदान करने के बाद ही कोई अन्य काम करें। आपके एक-एक मत से अच्छी सरकार बनेगी और भारत को मजबूती मिलेगी।
कार्यक्रम में बोलते हुए उप प्रधानाचार्य श्रीराम वर्मा ने कहा कि लोकत्रंत को मजबूत बनाने के लिए सभी को वोट डालने जाना है और अपने गांव के लोगों को भी वोट डालने के लिए प्रेरित करना है। देश के हर नागरिक को मत देने का अधिकार है। देश और समाज को सुदृढ़ करने तथा क्षेत्र के विकास करने वाले व्यक्ति को वोट करें। समाजसेवी जसपाल कुमार ने कहा कि 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाला देश का हर नागरिक, जिसका नाम मतदाता सूची में दर्ज है, वह वोट देकर अच्छी सरकार चुन सकता है। मतदान तिथि 20 मई को मतदान केंद्र पर जाकर अपने मताधिकार का प्रयोग ज़रूर करें। इस अवसर पर मतदाता जागरूकता संबंधी प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विजयी प्रतिभागियों को विभाग की तरफ से आकर्षक पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। सीबीसी लखनऊ में पंजीकृत लोक कलाकार सहीराम पांडेय एंड पार्टी द्वारा मतदाता जागरूकता पर आधारित संदेशप्रद लोकगीत प्रस्तुत किया गया। क्षेत्र प्रचार अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार को जिले में अगला मतदाता जागरूकता अभियान राम अक्षयवर पाठक इण्टर कॉलेज, दतौली कुड़ासन में सुबह 10 बजे से आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर जितेंद्र पाल सिंह, राम कुमार, अवधेश कुमार वर्मा, राजेंद्र प्रसाद, राहुल कुमार, अंजली, साक्षी गुप्ता, आरती वर्मा, श्रृष्टि वर्मा, वेद प्रकाश आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढें : टापर्स के प्रवेश पर सेंट जेविएर्स में भारी छूट

हमारी अन्य खबरों को सीधे पोर्टल पर जाकर भी पढ़ सकते हैं। इसके लिए क्लिक करें : www.hindustandailynews.com

कलमकारों से ..

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी सम्पादक मोबाइल 09452137310 E-Mail : jsdwivedi68@gmail.com

error: Content is protected !!