Gonda: जिले के परसपुर थाना क्षेत्र स्थित राजाटोला वार्ड संख्या छह में बीती रात एक प्राचीन मंदिर से अष्टधातु की भगवान राम और लक्ष्मण की मूर्तियों की चोरी की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, चोरों ने राजमंदिर के गर्भगृह से भगवान राम और लक्ष्मण की करीब 15-15 किलोग्राम वजनी और डेढ़-डेढ़ फुट ऊँचाई की अष्टधातु की मूर्तियाँ चुरा लीं। साथ ही, लड्डू गोपाल की लगभग 500 ग्राम वजनी छोटी मूर्ति तथा एक किलोग्राम वजनी छोटा झूला भी चोरी हुआ है। घटना का पता उस समय चला जब आज तड़के करीब तीन बजे मंदिर में नियमित पूजा के लिए पहुंचीं कुंवर नरेंद्र बहादुर सिंह की पत्नी नीलम सिंह ने मंदिर का टूटा ताला और खुला दरवाजा देखा। अंदर जाकर देखने पर मूर्तियाँ गायब थीं।
घटना की सूचना तुरंत मंदिर के सर्वराकार कुंवर विजय बहादुर सिंह उर्फ बच्चा साहब ने पुलिस को दी। सूचना मिलते ही परसपुर थाना पुलिस, सीओ करनैलगंज, फील्ड यूनिट और एसओजी की टीम मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू की गई। डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक विशेषज्ञों को भी साक्ष्य संकलन के लिए बुलाया गया है। परसपुर थानाध्यक्ष शरदेन्दु कुमार पांडे ने बताया कि मामला अत्यंत गंभीर है और सभी पहलुओं से जांच की जा रही है। जल्द ही दोषियों को पकड़कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
गौरतलब है कि चोरों ने सिर्फ मुख्य मूर्तियों को निशाना बनाया और मंदिर में स्थापित अन्य देवी-देवताओं की मूर्तियाँ व उनके ऊपर लगे चांदी के छत्र को नहीं छुआ, जिससे घटना की योजना पूर्व रूप से तैयार की गई प्रतीत होती है। इस चोरी की घटना ने क्षेत्रवासियों की आस्था और सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। ग्रामीणों ने दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी और मंदिर की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है।
यह भी पढें: धर्मांतरण मामला: छांगुर के सहयोगी की तलाश में Gonda पहुंची ATS
पोर्टल की सभी खबरों को पढ़ने के लिए हमारे वाट्सऐप चैनल को फालो करें : https://whatsapp.com/channel/0029Va6DQ9f9WtC8VXkoHh3h अथवा यहां क्लिक करें : www.hindustandailynews.com
नम्र निवेदन: सुधी पाठकों, आपको अवगत कराना है कि आपके द्वारा प्रेषित अनेक खबरें ‘हिंदुस्तान डेली न्यूज’ पोर्टल पर प्रकाशित की जाती हैं; किंतु सभी खबरों का लिंक ग्रुप पर वायरल न हो पाने के कारण आप कई बार अपनी तथा अन्य महत्वपूर्ण खबरों से वंचित रह जाते हैं। अतः आपसे अनुरोध है कि आप सीधे www.hindustandailynews.com पर जाकर अपनी खबरों के साथ-साथ पोर्टल पर प्रकाशित अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं। पोर्टल को और अधिक सूचनाप्रद तथा उपयोगी बनाने के लिए आपके सुझावों का स्वागत है। जानकी शरण द्विवेदी, संपादक-हिंदुस्तान डेली न्यूज, मो. 9452137310
