Gonda Capsule : 11000 कन्याओं संग भण्डारा करेगा प्रशासन

जानकी शरण द्विवेदी

गोंडा। आगामी 22 अक्टूबर को शारदीय नवरात्रि के दुर्गा महाअष्टमी पर्व पर गोंडा जिला प्रशासन 11 हजार कन्याओं का पूजन कर कन्या भोज का आयोजन करेगा। यह जानकारी देते हुए जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने सोमवार को बताया कि ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ योजना के तहत शहर के शहीदे आजम भगत सिंह इंटर कॉलेज प्रांगण में 22 अक्टूबर को 11 हजार कन्याओं को भोज कराया जाएगा। इस मौके पर मां दुर्गा के विभिन्न रूपों के आधार पर नौ अलग-अलग क्षेत्रों यथा पुलिस, उद्यमी, शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, स्वयं सहायता समूह, पंचायती राज, कला तथा एनजीओ में उत्कृष्ट कार्य करने वाली एक-एक महिला को नवदेवी सम्मान से पुरस्कृत किया जायेगा। डीएम ने कहा कि कलेक्ट्रेट सभागार में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक करके पूरे कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार कर ली गई है। पुलिस विभाग को सुरक्षा तथा परिवहन विभाग को कन्याओं को लाने व ले जाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस दौरान समाज कल्याण, स्वास्थ्य तथा बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा प्रदर्शनी भी लगाई जायेगी। महिला कल्याण विभाग को नोडल विभाग बनाया गया है। बैठक में जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी राजेश चैधरी, जिला प्रोबेशन अधिकारी संतोष कुमार सोनी, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी गौरव स्वर्णकार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रेमचन्द्र यादव, जिला पंचायत राज अधिकारी लालजी दूबे, ड्रग इंस्पेक्टर रजिया बानो, जेपी यादव, चन्द्रमोहन वर्मा, दीपक दूबे, राजकुमार आर्य सहित अन्य उपस्थित रहे।

11 अक्टूबर को होगा बार एसोसिएशन का चुनाव

गोंडा में बार एसोसिएशन के तेइस सदस्यीय पदाधिकारियों का वार्षिक चुनाव आगामी 11 अक्टूबर को कराया जाएगा। एल्डर कमेटी के सदस्यों व बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों की संयुक्त बैठक में सर्वसम्मति से चुनाव की तिथि का ऐलान किया गया। अध्यक्ष महराज कुमार श्रीवास्तव व महामंत्री जगन्नाथ प्रसाद शुक्ला ने संयुक्त रूप से बताया कि 27 सितंबर को सुबह दस से शाम चार बजे तक नामांकन प्रपत्रों की बिक्री व नामांकन होगा। 29 सितंबर को नामांकन प्रपत्रों की जांच, आपत्ति व निस्तारण की कार्रवाई सम्पादित की जाएगी। 30 सितंबर को सुबह दस बजे से तीन बजे तक नाम वापसी के बाद फाइनल प्रत्याशियों के नामों की सूची नोटिस बोर्ड पर चस्पा कर दी जाएगी। 11 अक्टूबर को सुबह दस बजे से शाम चार बजे मतदान तक होगा। इसके बाद मतगणना कराई जाएगी। बैठक में एल्डर कमेटी को अंतिम मतदाता सूची सौंप दी गई। हमारे सहयोगी सीपी तिवारी ने बताया कि कमेटी के वरिष्ठ सदस्य राम विलास मिश्रा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में एल्डर कमेटी के सदस्य ब्रह्मानंद सिंह, वीरेंद्र त्रिपाठी, प्रेम कुमार श्रीवास्तव, सैय्यद सफदर हुसैन आदि मौजूद रहे। इसके साथ ही सिविल बार एसोसिएशन के चुनाव की तैयारियां भी पूरी कर ली गई हैं। यह जानकारी देते हुए सीबीए के अध्यक्ष उपेन्द्र कुमार मिश्रा ने बताया कि इसके लिए सोमवार को एल्डर कमेटी का गठन कर दिया गया। वरिष्ठ अधिवक्ता राम करन मिश्र को कमेटी का अध्यक्ष तथा महताब नरायन सिंह, श्री चन्द श्रीवास्तव, ओंकार नाथ दूबे व गंगा प्रसाद मिश्रा को सदस्य बनाया गया है।

जिला कारागार पहुंचे डीजे, डीएम व एसपी

गोंडा के जिला जज, जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक ने सोमवार की देर शाम जिला कारागार का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने कैदियों से बात कर उन्हें जेल में दी जा रही सुविधाओं एवं समस्याओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने स्वयं विभिन्न बैरकों, अस्पताल, भोजनालय, भंडार कक्ष, पुस्तकालय आदि का निरीक्षण किया तथा जेल मैनुअल के अनुसार कैदियों को सभी सुविधाएं मुहैया कराने को कहा। उन्होंने कहा कि ऐसे कैदी, जिनके पास वकील नहीं हैं, उनके लिए सरकारी वकील का भी प्रबंध कराया जाए। जेल में निरुद्ध कैदियों का बराबर मेडिकल चेकअप कराने के भी निर्देश दिए गये। जरूरत मंद कैदियों को अधिकारियों ने निःशुल्क चश्मा वितरित किया। निरीक्षण के मौके पर सीजेएम, सीएमओ, जेल अधीक्षक सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

नया गजेटियर लिखने की बनी रणनीति

गोंडा की जिलाधिकारी नेहा शर्मा की अध्यक्षता में जिले का नया गजेटियर तैयार किये जाने के संबंध में शासन के निर्देशानुसार गठित जिला स्तरीय कमेटी की बैठक सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। बताते चलें कि शासन के निर्देश पर जनपद का नया गजेटियर निर्धारित मानक पर तैयार किया जाना है, जिसमें जनपद के एतिहासिक, भौगोलिक, संस्कृति भाषा, लोक एवं समाज, प्रशासन, जनसंख्या सहित विभिन्न विभागों की ए टू जेड जानकारी, संस्थाओं प्रबुद्ध नागरिकों से प्राप्त करते हुए संकलित किया जाना है। जिलाधिकारी ने बैठक में जनपद का गजेटियर तैयार किये जाने हेतु निर्धारित मानकों बिन्दुओं के सापेक्ष डाटा तैयार करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने समस्त अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिला गजेटियर तैयार करने में सभी अधिकारी पूरा सहयोग करें। अपने विभाग से संबंधित सही-सही जानकारी डीएसटीओ को उपलब्ध करायें जिससे सही आंकड़ों के साथ जिला गजेटियर तैयार किया जा सके। बैठक में सीडीओ अरुन्मौलि सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

जयंती पर याद किए गए दीनदयाल उपाध्याय

गोंडा जिले के इटियाथोक क्षेत्र के जयप्रभा ग्राम स्थित दीनदयाल शोध संस्थान परिसर में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती सोमवार को हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। क्षेत्रीय विधायक विनय कुमार द्विवेदी समेत संस्थान के सचिव रामकृष्ण तिवारी आदि ने उनके चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित किया। द्विवेदी ने कहा कि श्री उपाध्याय का अंत्योदय मंत्र भाजपा सरकार आत्मसात कर रही है। समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक शासकीय योजनाओं का लाभ पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। तिवारी ने अपने सम्बोधन में कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय ने अपना संपूर्ण जीवन राष्ट्र को समर्पित किया। वह द्विराष्ट्रवाद के खिलाफ थे। उन्होंने अखंड भारत की कल्पना की थी। उनके द्वारा प्रतिपादित एकात्म मानववाद में संप्रदाय से ऊपर उठकर अंतिम छोर के व्यक्ति के विकास की कल्पना की थी। हमारे इटियाथोक सहयोगी प्रदीप पांडेय को ग्राम प्रधान ओम प्रकाश तिवारी ने बताया कि इस अवसर पर अयोध्या से राजीव पाठक, संस्थान के सदस्य डॉ विक्रमा प्रसाद पांडेय, प्रधान संघ के अध्यक्ष गुड्डू तिवारी, सत्यव्रत ओझा, वेदप्रकाश पांडेय, रमापति शुक्ला, रमेश चन्द्र तिवारी, डॉ. विंध्यवासिनी वर्मा, नंदू प्रसाद, पुष्पेंद्र सिंह गुर्जर, संतोष कुमार तिवारी, प्रमोद चैधरी, जगदंबा प्रसाद मिश्रा, रामफेर वर्मा, राकेश पांडेय, मिथिलेश तिवारी, डॉ. अंकित तिवारी आदि अनेक लोग मौजूद रहे। जिले के परसपुर भाजपा मंडल के शक्ति केन्द्रों पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जन्म जयंती मनायी गयी। परसपुर मंडल महा मंत्री प्रदीप तिवारी व इतेंद्र सिंह ने बताया कि मंडल के सभी शक्ति केंद्रों पर सोमवार को भाजपा संस्थापक पंडित दीनदयाल दयाल उपाध्याय की जन्म जयंती मनायी गयी। लोगों ने उपाध्याय जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर प्रदीप तिवारी ने कहा कि जनसंघ के संस्थापक सदस्यों मे ंसे एक थे। आज भारतीय जनता पार्टी उनके सपने को साकार करने के लिए प्रतिबद्ध है। हमारे सहयोगी राजेश पाण्डेय ने बताया कि इस अवसर पर मनमोहन सिंह, बृजेश सिंह, अजीत सिंह, राम सिंह, कुलदीप सिंह, विजय सिंह, धर्मराज सिंह, सत्य कुमार पाठक, राहुल सिंह आदि उपस्थित रहे।

90 लीटर कच्ची शराब बरामद

गोंडा की जिलाधिकारी नेहा शर्मा के निर्देशानुसार आबकारी विभाग ने जनपद में अवैध कच्ची शराब के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए काजी तरहर, रानी पुरवा, करिया पुरवा, बिश्नोहरपुर, अम्बरपुर, भवाजीतपुर, गढ़ी, चचरी, बहुअन मदार, लोनियन पुरवा आदि ग्रामों में 90 लीटर कच्ची शराब बरामद करके 350 किलोग्राम लहन एवं शराब बनाने के उपकरण मौके पर नष्ट किये। छापेमारी के दौरान एक मोटर साइकिल भी सीज की गई। प्रकरण में कुल 09 अभियोग पंजीकृत किए गये।

काव्य गोष्ठी का आयोजन

हिन्दी पखवारे के अवसर पर सिविल लाइंस क्षेत्र में स्थित एक होटल में रविवार की देर शाम महिला विमर्श के क्षेत्र में चर्चित साहित्यकार व कवयित्री डा. उमा सिंह के संयोजन में वैश्विक हिन्दी के स्वरूप पर परिचर्चा व काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया। साहित्य भूषण से सम्मानित कवि शिवाकांत मिश्र की अध्यक्षता में आयोजित परिचर्चा व गोष्ठी में वाणी वंदना करते हुए डा. उमा सिंह ने कहा कि हिन्दी अपनी गौरवशाली संस्कृति व समृद्ध शब्द संपदा के कारण विश्व भाषा के पद पर प्रतिष्ठित हुई है। भारत की सभी क्षेत्रीय भाषाएं इससे ऊर्जा ग्रहण करती हैं। ओज कवि शिवाकांत मिश्र विद्रोही ने गोष्ठी में हिन्दी का नमन करते हुए पढा: भारत भूमि की मातृभाषा जो अपनी हिन्दी है, यही अवध-सरयू काशी-गंगा मथुरा-कालिन्दी है। वरिष्ठ कवि सुरेन्द्र बहादुर सिंह झंझट ने अपना भाव पुष्प अर्पित करते हुए कहा कि भारतवर्ष की पहचान है हिन्दी, गरिमा गौरव हिन्दुस्तान है हिन्दी। काव्य गोष्ठी में कवयित्री ज्योतिमा शुक्ला रश्मि, हरीराम शुक्ल प्रजागर, अवधेश कुमार सिंह, बृजेश श्रीवास्तव सहित अन्य कवियों ने हिन्दी का गुणगान किया।

श्रुतिलेख प्रतियोगी परीक्षा आयोजित

गोंडा जिले के मुजेहना ब्लॉक सभागार में शिक्षा विभाग की ओर से परिषदीय स्कूलों के हिंदी व अंग्रेजी भाषा में श्रुतिलेख प्रतियोगी परीक्षा का आयोजन किया गया, जहां पर 180 छात्रों ने प्रतिभाग किया। खंड शिक्षा अधिकारी हेमलता त्रिपाठी ने बताया कि भाषा ज्ञान को लेकर मुजेहना ब्लॉक पर श्रुति लेख प्रतियोगी परीक्षा कराई गई, जिसमें कक्षा तीन से पांच व कक्षा छह से आठ तक के बच्चों ने भाग लिया। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले चार छात्रों का चयन जिला स्तरीय प्रतियोगिता में किया जायेगा। पर्यवेक्षण में एआरपी अम्बरीष, महेश चैधरी सहित शिक्षक कुलदीप पाठक, शुभम सोनकर, तौफीक आदि उपस्थित रहे।

18 दिन का शिशु चोरी

गोंडा जिले के कौड़िया थाना क्षेत्र से कल देर शाम 18 दिन के एक नवजात शिशु के मां की गोद से गायब होने की खबर है। जानकारी के अनुसार, थाना क्षेत्र के मिश्र कौड़िया निवासी रवि मिश्रा की पत्नी संगीता रविवार की देर शाम अपने घर पर अपने दो बच्चों के साथ लेटी थीं। थोड़ी देर में उन्हें नींद आ गई। इस बीच मां की गोद से नवजात शिशु गायब हो गया। आंख खुलने पर उन्होंने बच्चे की तलाश शुरू की तो वह नहीं मिला। ग्राम प्रधान शिव शंकर मिश्रा उर्फ रिंकू मिश्रा व पति रवि मिश्रा के काफी खोजबीन के उपरान्त भी उसका पता न चलने पर परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों के साथ छानबीन किया, किंतु पता नहीं चला। थानाध्यक्ष योगेश प्रताप सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।

मनकापुर क्षेत्र के लोगों ने सीएम का लिखा पत्र

गोंडा जिले में विश्वविद्यालय की स्थापना को लेकर चलाए जा रहे आन्दोलन के क्रम में सोमवार को मनकापुर क्षेत्र में छात्र पंचायत का आयोजन कर लोगों से मुख्यमंत्री को पत्र लिखवाया गया। मनकापुर तहसील के संयोजक सत्यम मिश्रा ने बताया कि कस्बे के आरपी इंटर कालेज व एपी इंटर कालेज, विवेकानंद इंटर कॉलेज व ग्राम सभा बैरीपुर, भिटौरा, नरायनपुर ग्रंट आदि ग्राम सभाओं में चैपाल लगाकर मुख्यमंत्री जी को पत्र लिखवाया गया। छात्र पंचायत के संयोजक शिवम पाण्डेय ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि यह हम सभी गोंडा वासियों की लड़ाई है। हमें एकजुट होकर इसे लड़ने की जरूरत है। मीडिया संयोजक धर्मेंद्र शुक्ला ने बताया कि आगामी 16 अक्टूबर को गांधी पार्क में बड़ी रैली का आयोजन किया गया है। इसी कार्यक्रम में आप सभी को आमंत्रित करने आया हूं। इस अवसर पर शुभम तिवारी, अमन यादव, करन आदि उपस्थित रहे।

खरगूपुर में मनाई गई कश्यप जयंती

राष्ट्रीय युवा कसौंधन महासभा की ओर से गोंडा जिले के खरगूपुर में महर्षि कश्यप जयंती मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ संगठन के जिलाध्यक्ष वेद प्रकाश गुप्ता ने महर्षि कश्यप के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि कश्मीर का नाम महर्षि कश्यप के नाम पर ही पड़ा है। महर्षि कश्यप कसौधन समाज के गोत्र प्रवर्तक है। महर्षि को ही समाज अपना आदि ऋषि मानता है। उन्होंने अपने आराध्य की जयंती हर वर्ष, हर बाजार, गांव में धूमधाम से मनाने का आह्वान किया। कार्यक्रम का संचालन संजीव गुप्ता ने किया। इस अवसर पर राजीव गुप्त, संजय गुप्ता, पंकज गुप्ता, धर्म प्रकाश, ओम प्रकाश गुप्ता, रवि गुप्ता, शिवम गुप्ता, राजू गुप्ता उपस्थित रहे।

पढ़ाई के दौरान छात्रा मूच्र्छित

गोंडा जिले के परसपुर नगर पंचायत स्थित महर्षि दयानंद वैदिक इंटर कॉलेज में पढ़ाई के दौरान एक छात्रा लक्ष्मी सिंह पुत्री राकेश सिंह निवासी मोहना मूच्र्छित हो गई। उसे तत्काल स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले जाया गया, जहां प्रारंभिक उपचार के कुछ देर बाद वह ठीक हो गई। हमारे सहयोगी राजेश पाण्डेय से वार्ता के दौरान प्रधानाचार्य दर्शन कुमार ने बताया कि छात्रा इससे पूर्व भी एक बार बेहोश हो चुकी है।

एसएचजी की महिलाओं का प्रशिक्षण

गोंडा जिले के परसपुर विकास खण्ड मुख्यालय पर स्वयं सहायता समूह की महिलाओं का प्रशिक्षण जारी है। प्रशिक्षक विनोद कुमार ने बताया कि स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को दस दिवसीय प्रशिक्षण के दौरान ऑनलाइन डेटा फीडिंग से लेकर सभी कार्यों को ऐप पर लोड करने की जानकारी दी जा रही है। प्रशिक्षक अजीत कुमार ने कहा कि दो पालियों में चल रहे प्रशिक्षण के प्रत्येक पाली में करीब चालीस स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को प्रशिक्षित किया जा रहा है। बीएमएम अमित सिंह ने बताया कि 21 से 25 सितंबर तक चलने वाले प्रथम बैच का प्रशिक्षण सोमवार को पूर्ण कर लिया गया। परसपुर से हमारे सहयोगी राजेश पाण्डेय ने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान जितेंद्र यादव, देवदत्त त्यागी, खुशबू शुक्ला, मोहिनी सिंह, साधना सिंह, पूनम दुबे, कंचन सिंह सहित अन्य बीसी सखियां व स्वयं सहायता समूह की महिलाएं मौजूद रहीं।

दिवंगत शिक्षक के परिजनों को आर्थिक सहायता

गोंडा जिले के रुपईडीह ब्लाक के बनगाई में तैनात शिक्षक राकेश चतुर्वेदी की के असमय मौत के उपरान्त उनके परिजनों को शिक्षकों ने करीब सवा चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की है। टीम पहल के जिला प्रभारी गिरीश कुमार पाण्डेय ने बताया कि ढाई वर्षों में टीम ने जिले के पांच दिवंगत शिक्षकों के परिजनों को लगभग बीस लाख रुपये की आर्थिक मदद मुहैया कराई है। यूटा के जिलाध्यक्ष रवि प्रकाश सिंह व जिला मंत्री आत्रेय मिश्रा ने दिवंगत शिक्षक के परिजनों से मुलाकात करके हरसंभव मदद का संकल्प व्यक्त किया।

मारपीट की रिपोर्ट दर्ज

गोंडा जिले के परसपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कड़रु निवासी राजेंद्र उर्फ पिंटू सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर विपक्षियों के खिलाफ रात में जबरन घर में घुसकर भद्दी-भद्दी गाली देने तथा लाठी डंडा से पिटाई करने का आरोप लगाया है। हमारे सहयोगी राजेश पाण्डेय ने थानाध्यक्ष शेषमणि पाण्डेय के हवाले से बताया कि पीड़ित की तहरीर पर गांव निवासी राघव राम, बच्चा राम, सत्येंद्र पाण्डेय एवं शुभम के खिलाफ मारपीट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

चोरी की घटना का खुलासा

गोंडा जिले के नवाबगंज थाने की पुलिस ने चोरी की एक घटना का खुलासा करते हुए चोर को गिरफ्तार कर जेल रवाना किया। नगर चैकी प्रभारी कामेश्वर राय ने बताया कि बीती रात रोहित पुत्र सुक्खू निवासी कटी तिराहा, नवाबगंज को एक अदद चांदी का सिक्का, एक पाना रिंच व एक अदद गोटी टामी रिंच के साथ गिरफ्तार किया। हमारे सहयोगी श्याम त्रिपाठी ने बताया कि गिरफ्तारी टीम में मुख्य आरक्षी नरेंद्र कुमार दुबे, आरक्षी राजेंद्र कुमार शामिल रहे।

विश्व फार्मेसी दिवस पर विविध आयोजन

अखिल भारतीय फार्मासिस्ट एसोसिएशन के बैनर तले सोमवार को विश्व फार्मेसी दिवस पर जिला चिकित्सालय में भर्ती मरीजों को मुख्य चिकित्साधिकारी डॉक्टर रश्मि वर्मा, जिला चिकित्सालय के प्रमुख अधीक्षक डॉक्टर वीके गुप्ता, इंकलाब फाउंडेशन के अध्यक्ष अविनाश सिंह, अखिल भारतीय फार्मासिस्ट एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष हरिओम सिंह, जिला महासचिव राम कृपाल साहू, आदित्य सिंह, मो. जुनैद, अंकुल तिवारी, आरके साहू, शिव कुमार मौर्य, हिमांशु शुक्ला, अमित मिश्रा, अंकित शुक्ला, आफताब अहमद, अमित गुप्ता, अर्जुन शर्मा, सुरेंद्र कुमार, मुकेश निषाद आदि ने सर्जिकल वार्ड, ट्रॉमा वार्ड, चिल्ड्रेन वार्ड, आर्थो वार्ड में भर्ती मरीजों को फल वितरित किया। यह जानकारी हमारे सहयोगी पंकज भारतीय ने दी। छपिया से हमारे सहयोगी शैलेन्द्र पाण्डेय ने बताया कि स्थानीय सीएचसी पर भी सोमवार को फार्मासिस्ट दिवस मनाया गया। फार्मासिस्टों ने सीएससी अधीक्षक डा. अमित कुमार को भगवान स्वामी नारायण की प्रतिमा व पुष्प भेंटकर स्वागत किया तथा केक काटकर एक दूसरे को बधाई दी। इस अवसर पर डा. नीरज गुप्ता, चीफ फार्मासिस्ट जगन्नाथ जायसवाल, फार्मासिस्ट अवधेश शुक्ला, चंद्रशेखर शुक्ला, प्रेम नारायण शुक्ल, रमेश यादव, कौशल किशोर तिवारी सहित अन्य स्वास्थकर्मी उपस्थित रहे। फार्मेसी एंड फार्मासिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रभाकर नाथ पांडे व मंडल प्रवक्ता सुधांशु मिश्र ने अपने कई साथियों के साथ सोमवार को पंत नगर स्थित वृद्धाश्रम पहुंचकर बेसहारा बुजुर्गों का आशीर्वाद लिया तथा उन्हें फल वितरित किया। औषधि निरीक्षक रजिया बानो ने इस मौके पर कहा कि मरीजों को इलाज देकर उसकी पीड़ा दूर करना सबसे बड़ी सेवा है। फार्मासिस्ट साथियों को यह मौका मिला है, वे इस दायित्व को जरूर निभाएं। संगठन के जिलाध्यक्ष सुमित मोदनवाल ने कहा कि सेवानिवृत्त फार्मासिस्टों के अनुभव से सीख लेकर हमें समाज की अपेक्षाओं पर खरा उतरना है। मंडल प्रवक्ता सुधांशु मिश्रा ने फार्मासिस्टों के लंबित मामलों को पूरा करने की मांग की। रोहित मिश्रा ने विभिन्न अस्पतालों में रिक्त चल रहे फार्मासिस्ट के पदों पर भर्ती करने की मांग की। कार्यक्रम में नौशाद खान, वैभव श्रीवास्तव, उल्लास मिश्रा, संदीप कुमार, निरंजन सैनी, प्रभात कनौजिया, शहजाद अली, अंशुमान मिश्रा, राकेश शुक्ला, शिवम द्विवेदी, सत्यम दुबे, श्याम बरन आदि मौजूद रहे।

राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में पहुंचीं जिले की तीन बेटियां

गोंडा जिले के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय झंझरी की तीन होनहार बेटियां राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर जिले का नाम रोशन करेंगी। लखनऊ के गुरुगोविंद सिंह स्पोर्टस कालेज में आयोजित राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाली बेटियों को नेशनल प्रतियोगिता के लिए चुना गया है। झंझरी ब्लॉक के कस्तूरबा विद्यालय की सिमरन गुप्ता व मुजेहना की निशा देवी का बैंडमिंटन डबल्स के लिए चयन हुआ है। वहीं, झंझरी की ही कोमल को कबड्डी टीम में जगह मिली है। झंझरी की दो बेटियों ने राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में जगह बनाई है। जिला व्यायाम शिक्षक संजय सिंह, व्यायाम शिक्षिका प्रियंका सिंह, झंझरी कस्तूरबा की व्यायाम शिक्षिका की अगुवाई में जिले की कस्तूरबा की बालिकाएं दो दिवसीय राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता में भाग लेने लखनऊ गयी हुई थी। वहां 15 से अधिक खेलों की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। झंझरी की वार्डन कुसुम शुक्ला ने सोमवार को दोनों बेटियों को माला पहना कर सम्मानित किया। इस मौके पर किरन वर्मा, किरन मौर्या, करुषा तिवारी रही।

error: Content is protected !!