Gonda Capsule : 11 गोवंशीय पशुओं के साथ तस्कर गिरफ्तार

जानकी शरण द्विवेदी

गोंडा। उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में पुलिस ने एक पशु तस्कर को गिरफ्तार करते हुए उसके कब्जे से 11 गोवंशीय पशु और एक डीसीएम बरामद किया है। इन पशुओं को तस्करी के उद्देश्य से बाहर ले जाया जा रहा था। पुलिस अधीक्षक अंकित मिततल ने सोमवार को बताया कि जिले के मनकापुर थाने की पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर उपाध्याय पुर ग्रन्ट गांव के पास से गोवंश तस्कर ओम प्रकाश वर्मा को गिरफ्तार करते हुए एक डीसीएम पर लदे 11 गोवंशीय पशुओं को बरामद किया है। वह इनकी तस्करी के लिए गैर राज्य ले जा रहा था। तस्कर से पूछताछ कर उसके नेटवर्क को खंगालने की कोशिश की जा रही है। गिरफ्तार पशु तस्कर के खिलाफ मनकापुर थाने पर सुसंगत धाराओं में अभियोग दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है। बरामद पशुओं को गोआश्रय स्थल में भेजा गया है।

विभिन्न शाखाओं का एसपी ने किया निरीक्षण

पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल ने सोमवार को पुलिस कार्यालय के विभिन्न शाखाओं व परिसर का निरीक्षण किया तथा संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मीडिया सेल के अनुसार, एसपी ने आज पुलिस कार्यालय के हेड पेशी, जन शिकायत प्रकोष्ठ, आइजीआरएस, मॉनिटरिंग सेल, मीडिया सेल, एलआईयू कार्यालय व सीसीटीएनएस कक्ष का निरीक्षण कर अभिलेखों के बेहतर रखरखाव, फर्नीचर व भवनों की मरम्मत एवं साफ-सफाई हेतु दिशा निर्देश दिए। साथ ही कर्मचारियों द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की। निरीक्षण के समय अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज, सीओ शिल्पा वर्मा, सम्बंधित अनुभागों के प्रभारी आदि उपस्थित रहे।

मासूम से दुष्कर्म का आरोपी धरा गया

उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में पुलिस ने सोमवार को पांच वर्षीय एक मासूम के साथ अप्राकृतिक दुष्कर्म करने के आरोपी को 24 घण्टे के अन्दर गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल ने बताया कि जिले के तरबगंज थाने में रविवार की शाम को एक मासूम के साथ दुष्कर्म किए जाने का अभियोग उसकी मां की तरफ से दर्ज कराया गया था। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नामजद अभियुक्त आशीष वर्मा (28) को सोमवार को गिरफ्तार कर जेल रवाना किया गया। मासूम को चिकित्सीय उपचार तथा परीक्षण के लिए अस्पताल ले जाया गया है।

लकड़ी चोर गिरफ्तार

जिले के मनकापुर थाने की पुलिस ने चोरी से लकड़ी काटने के आरोपी को गिरफ्तार कर 01 अदद पिकअप वाहन व 08 बोटा सागौन की लकड़ी तथा 01 अदद साइकिल बरामद की है। एसपी अंकित मित्तल ने बताया कि मनकापुर थाने की पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर पाण्डेय पुरवा मौजा सूरजापुर के पास से चोरी से लकड़ी काटने के आरोपी गब्बर पाण्डेय उर्फ अवधेश कुमार पाण्डेय को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी से काटकर एकत्रित की गई सागौन की 05 बोटा लकड़ी, पिकअप वाहन संख्या यूपी32/एटी6819 को बरामद किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध स्थानीय थाने पर सुसंगत धाराओं में अभियोग दर्ज कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

अनुरोध

*अपने शहर गोंडा की आवाज “रेडियो अवध” को सुनने के लिए इस लिंक👇 पर क्लिक करके अपने एंड्रॉयड फोन पर डाउनलोड करें Radio Awadh 90.8 FM ऐप* https://play.google.com/store/apps/details?id=com.radioawadh.radioawadh ’और रोजाना प्रातः 06 बजे से आरजे राशि के साथ सुनें भक्ति संगीत का कार्यक्रम “उपासना“ और 07 बजे से आरजे सगुन के साथ “गोनार्द वाणी“ में सुनें निर्गुण भजन, पूर्वान्ह 11 बजे से यादों का झरोखा, दोपहर 12 बजे से सुनें फरमाइशी फिल्मी नगमों का प्रोग्राम ‘हैलो अवध’, दोपहर 1 बजे से आरजे खुशी के साथ सुनें महिलाओं पर आधारित कार्यक्रम “आधी दुनिया“, दोपहर बाद 3 बजे से आरजे सैंपी के साथ कार्यक्रम “ताका झांकी”, शाम 5 बजे से आरजे दक्ष के साथ किशोरों और युवाओं पर आधारित ज्ञानवर्धक कार्यक्रम “टीन टाइम”,  रात 9 बजे से आरजे कनिका के साथ करिए प्यार मोहब्बत की बातें शो “सुधर्मा“ में। इसके अलावा दिन भर सुनिए आरजे प्रताप, आरजे शजर, आरजे अभिषेक, आरजे राहुल द्वारा प्रस्तुत रंगारंग और ज्ञानवर्धक कार्यक्रम। तो App डाउनलोड करना न भूलें और दिन भर आनंद लें विविध कार्यक्रमों का।’’ ऐप के SCHEDULE पर जाकर दिन भर प्रसारित होने वाले कार्यक्रमों का विवरण देख सकते हैं। साथ ही अपने मन पसंद गाने सुनने के लिए रेडियो अवध के ऐप पर CHAT में जाकर अथवा हमारे वाट्सएप नम्बर 9565000908 पर हमें मैसेज कर सकते हैं।’

Informer की आवश्यकता

गोंडा में जल्द लॉन्च हो रहे Radio Awadh को जिले के सभी कस्बों और न्याय पंचायतों में सूचनादाता (Informer) की आवश्यकता है। गीत संगीत व रेडियो जॉकी के रूप में अपना कैरियर बनाने के इच्छुक जिले के निवासी युवक युवतियां भी संपर्क कर सकते हैं :  संपर्क करें : 9554000908 पर! (केवल वॉट्स ऐप मैसेज 9452137310) अथवा मेल jsdwivedi68@gmail.com

error: Content is protected !!