Gonda Capsule : सड़क हादसे में पति, पत्नी व मासूम बेटा जख्मी

जानकी शरण द्विवेदी

गोंडा। जिले के कर्नलगंज थाना क्षेत्र के पहाड़ापुर निवासी मनीष पाण्डेय पुत्र केदार नाथ पाण्डेय, पत्नी खुशबू और दो वर्षीय पुत्र के साथ एक सड़क हादसे में चोटिल हो गए। जानकारी के अनुसार, मनीष बीती रात अपने बच्चों के साथ सीबीएन मार्ग पर जा रहे थे। तरबगंज थाना क्षेत्र के अन्तर्गत परसदा के पास सोमवार रात उनकी बाइक मवेशी से टकरा गई। परिणाम स्वरूप बाइक सवार दम्पति व दो वर्षीय बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची 108 एम्बुलेंस के कर्मी चंद्र शेखर ने तीनों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बेलसर पहुंचाया। हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मण्डल स्तरीय युवा उत्सव आयोजित

जिलाधिकारी डॉ. उज्ज्वल कुमार ने आज मंगलवार को आजादी का अमृत महोत्सव के तहत डॉक्टर संपूर्णानंद प्रेक्षागृह (टाउन हॉल) में युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित मंडल स्तरीय युवा उत्सव का दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम के दौरान में चारां जनपद के सभी युवाओं ने अपना-अपना कार्यक्रम जिलाधिकारी को दिखाया। कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी ने अपने संबोधन में वहां पर उपस्थित मंडल के सभी जनपदों के युवाओं को जानकारी दी तथा भविष्य में आगे बढ़ने का आशीष वचन भी युवाओं को दिया। कार्यक्रम के दौरान डीएम ने वहां पर उपस्थित सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बताया कि 13 अगस्त से 15 अगस्त तक हर घर त्रिरंगा कार्यक्रम के अन्तर्गत सभी लोग अपने-अपने घरों में संस्थानों में कार्यालयों में त्रिरंगा को सम्मान के साथ जरूर लगायें। इस अवसर पर जिला युवा कल्याण अधिकारी गोण्डा प्रदीप त्रिपाठी, जिला युवा कल्याण अधिकारी बलरामपुर, बहराइच तथा श्रावस्ती चारों जनपद के प्रतिभागी युवा सहित संबंधित विभाग के अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

निःशुल्क बनवाएं अपना ईश्रम कार्ड

देवीपाटन मंडल के उपश्रमायुक्त अनुभव वर्मा ने बताया कि असंगठित क्षेत्र के कर्मकारों के राष्ट्रीय डाटाबेस बनाने तथा ईश्रम कार्ड से वंचित कर्मकारों का ईश्रम कार्ड बनाने के उद्देश्य से तीन व चार अगस्त को एक अभियान चलाया जा रहा है। सभी असंगठित क्षेत्र के कर्मकार जिन्होंने अभी तक अपना ईश्रम कार्ड नहीं बनवाया है, उनसे अपील की जाती है कि वह अपने निकटतम जन सुविधा केंद्र जाकर अपना ईश्रम कार्ड निःशुल्क बनवा सकते हैं।

बाल देखभाल संस्थान में मनाई गई नाग पंचमी

गोण्डा शहर स्थित पोर्टरगंज में संचालित बाल देखरेख संस्थान बाल देखरेख संस्थान CCI में आवासित अनाथ, लावारिस, परित्यक्त व दिव्यांग बच्चों तथा उन्हें सेवा दे रहे कर्मचारियों द्वारा नागपंचमी का पर्व धूमधाम व उल्लास के साथ संस्था परिसर में मनाया गया। बच्चों द्वारा ‘गुड़िया पीटना नहीं, बचाना है’ के नारे व संकल्प के साथ झूला झूलने का आनन्द लिया। इस मौके पर पेंटिंग, चित्रकला, मेंहदी आदि की प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। बच्चों व स्टाफ द्वारा देश के सभी लोगों की खुशहाली व सुख समृद्धि के लिए नागपंचमी पर्व पर नागदेवता से प्रार्थना किया गया। इस कार्यक्रम में शिशु गृह व दत्तक अभिकरण यूनिट की अधीक्षक श्रीमती अर्चना श्रीवास्तव, मिसेज सपना सहित चाइल्ड केयर टेकर मिसेज कामनी उपाध्याय, मिस प्रियंका, प्रदीप जायसवाल, दिनेश कुमार, महेश शेषमणि मिश्रा आदि रहे। यह जानकारी संस्थान के संस्थान चीफ कोर्डिनेटर उपेन्द्र श्रीवास्तव ने दी।

न्याय पंचायत स्तरीय रैली आयोजित

कंपोजिट विद्यालय हारीपुर नवीन में न्याय पंचायत स्तरीय रैली का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर प्रधानाध्यापक द्वारा दीप प्रज्वलन से हुआ। रैली में हारीपुर नवीन, केशवपुर पहाड़वा, दुल्लापुर खालसा, इमरती विसेन आदि विद्यालयों के बच्चों ने प्रतिभाग किया। कबड्डी में हारीपुर प्रथम, बालिका संवर्ग दौड़ में केशवपुर पहाड़वा की पूजा प्रथम, जूनियर संवर्ग में सबीहा प्रथम, बालक संवर्ग में सूरज प्रथम, डिस्कस थ्रो में हारीपुर प्रथम, समूह गान में केशवपुर पहाड़वा प्रथम स्थान पर रहे। रैली में ओम शंकर यादव, डा. वाटिका कंवल, गुणेंद्र मोहन मिश्र, विश्वनाथ साहू, संध्या श्रीवास्तव, राखी, ज्योत्सना, रीतू, राजेश्वरी, मोनिका आदि शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं। विजेता बच्चे ब्लॉक स्तरीय रैली में प्रतिभाग करेंगे।

चित्रांश कल्याण समिति के पदाधिकारी नामित

चित्रांश कल्याण समिति के चुनाव में प्रेम शंकर लाल श्रीवास्तव को अध्यक्ष, संतोष कुमार श्रीवास्तव को महामंत्री तथा इंद्र बहादुर श्रीवास्तव को कोषाध्यक्ष चुना गया। वरिष्ठ उपाध्यक्ष के पद पर दिलीप कुमार श्रीवास्तव, मीडिया प्रभारी के पद पर अतुल कुमार श्रीवास्तव, मातृशक्ति विंग से जिला संयोजक वीणा श्रीवास्तव और महिला जिलाध्यक्ष के पद पर सुषमा श्रीवास्तव को मनोनीत किया गया। राजा देवी बख्श सिंह पुस्तकालय हाल में सम्पन्न चुनाव में समिति के संरक्षक व पूर्व अध्यक्ष विनोद कुमार श्रीवास्तव और वरिष्ठ चित्रांश प्रदीप कुमार श्रीवास्तव ने संगठन की मजबूती पर बल दिया। समिति के पूर्व अध्यक्ष अनिल श्रीवास्तव, महामंत्री अवधेश श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष सुशील, भारतीय मानवाधिकार परिवार के पूर्वी जोन अध्यक्ष बसंत श्रीवास्तव, संन्तोष, ओम प्रकाश श्रीवास्तव, बृज बिहारी, सुशील, विजित, विकास मनोहर, प्रमोद नंदन, राजकुमार, अजय, अरविंद सहाय, सुदीप, अरुण श्रीवास्तव, दीपक श्रीवास्तव, मनोज श्रीवास्तव, शुभांक आदि मौजूद रहे।

दिवाकर सोमानी एवं शिव शंकर

दिवाकर बने विहिप के जिला उपाध्यक्ष

विश्व हिंदू परिषद के जिला उपाध्यक्ष का महत्वपूर्ण दायित्व दिवाकर सोमानी को एवं जिला सह मंत्री का दायित्व शिव शंकर सिंह को दिया गया। दिवाकर ने इससे पूर्व संगठन में जिला कोषाध्यक्ष एवं जिला मंत्री जैसे महत्वपूर्ण पदों पर काम किया है। उनके मनोनयन पर प्रांत सामाजिक समरसता प्रमुख गोविंद शाह, विभाग सह मंत्री भरत गिरी, बबलू वर्मा, शशांक श्रीवास्तव, विवेक अग्निहोत्री, नगर अध्यक्ष आशीष मोदनवाल, संदीप यादव, हलधर मऊ प्रखंड अध्यक्ष संगम लाल मोदनवाल, राजू भारती, सीताराम कुशवाहा, सर्वजीत सिंह, सोनू सोनकर, जितेंद्र शुक्ला, भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष विद्याभूषण द्विवेदी, अनुसूचित मोर्चा के जिला अध्यक्ष अमरजीत चौधरी, विकास साहू, अमित बंसल, श्याम सिंघल, सौरभ जैन, प्रकाश कुमार, श्याम गोयल, नीरज अग्रवाल आदि कार्यकर्ताओं ने हर्ष एवं प्रांतीय नेतृत्व को आभार व्यक्त किया।

आकाशवाणी पर पहुंचा जिले का एक शिक्षक

शिक्षक बंधु इंटर कॉलेज बालपुर के प्रधानाचार्य अजय कुमार श्रीवास्तव की वार्ता ‘एक जनपद, एक उत्पाद योजना’ की रिकॉर्डिंग आकाशवाणी लखनऊ के स्टूडियो में लोकायन कार्यक्रम के लिए हुई। इस कार्यक्रम (वार्ता) का प्रसारण 06 अगस्त 2022 दिन शनिवार को सायं 6ः30 बजे आकाशवाणी के लखनऊ केंद्र से होगा।

एडीएम ने की सूखा से संबंधित बैठक

अपर जिलाधिकारी सुरेश कुमार सोनी की अध्यक्षता में जिला आपदा राहत समिति (सूखा) से संबंधित बैठक कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में सम्पन्न हुई। बैठक में सभी विभाग के अधिकारियों के निर्देश दिए गए हैं कि अपने-अपने विभाग में सूखा से संबंधित सभी तैयारियां पूरी कर ली जाय। एडीएम ने बैठक में समस्त उपजिलाधिकारी, नगरपालिका, स्वास्थ्य विभाग, बिजली विभाग, पंचायती राज, कृषि विभाग, नलकूप विभाग, पीडब्ल्यूडी, मतस्य विभाग, सहित सभी अन्य विभाग ने अधिकारियों को निर्देशित किये है कि सूखा से संबंधित तैयारी कर लें। ताकि जनपद वासियों को किसी प्रकार की कोई समस्या न होने पाये। इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट अर्पित गुप्ता, उपजिलाधिकारी करनैलगंज, तहसीलदार सदर गोंडा, मनकापुर, तरबगंज, जिला आपदा विशेषज्ञ राजेश श्रीवास्तव, जिला कृषि अधिकारी, पंचायती राज विभाग, पीडब्ल्यूडी, नलकूप विभाग, जिला पूर्ति अधिकारी कृष्ण गोपाल पांडेय सहित विभाग से संबंधित लोग उपस्थित रहे।

विद्यालय के वाहन चालकों का सत्यापन अनिवार्य

जिलाधिकारी डॉ. उज्ज्वल कुमार की अध्यक्षता में आज मंगलवार को जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में संपन्न हुई। बैठक में एआरटीओ बविता वर्मा के द्वारा प्रस्तुत किये गये विभिन्न बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गई। इसके साथ ही सभी संबंधित विभाग के अधिकारियों को जिम्मेदारी देते हुए आवश्यक निर्देश दिये हैं। बैठक में जनपद के विभिन्न चौराहों, स्पाट स्थानों आदि जगहों पर सड़क सुरक्षा की व्यवस्था के संबंध में वार्ता की गई। वार्ता के दौरान बैठक में आये हुये विभिन्न विद्यालयों रघुकुल विद्यापीठ, रवि चिल्ड्रेन, सरस्वती शिशु मंदिर, महर्षि विद्यापीठ, यशमय आदि विद्यालयों के प्रबंधकों को आवश्यक निर्देश दिये हैं। इसके साथ ही बैठक में जिलाधिकारी ने जनपद के सभी विद्यालयों के प्रबंधकों को यह निर्देश दिए हैं कि विद्यालयों के द्वारा चलाये जा रहे वाहनों के वाहन चालक एवं सहायक वाहन चालक का वेरिफिकेशन अनिवार्य रुप से कराना सुनिश्चित करें। बैठक के अंत में डीएम ने वहां पर उपस्थित सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बताया है कि 13 अगस्त से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा के कार्यक्रम के अन्तर्गत सभी लोग अपने-अपने घरों में संस्थानों में कार्यालयों में तिरंगा को सम्मान के साथ जरूर लगाएं। इस अवसर पर अपर जिला अधिकारी सुरेश कुमार सोनी, अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज, नगर मजिस्ट्रेट अर्पित गुप्ता, एआरटीओ बबीता वर्मा, पुलिस क्षेत्राधिकारी लक्ष्मीकांत गौतम, संजय सिंह जिला शिक्षा विभाग, प्रभारी जिला विद्यालय निरीक्षक, ट्रैफिक इंस्पेक्टर सहित संबंधी विभाग के अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

अचानक डीएम पहुंचे पुस्तकालय तो क्या देखा..

जिलाधिकारी डॉ उज्ज्वल कुमार ने मंगलवार को राजकीय जिला पुस्तकालय तथा महाराजा देवी बख्श सिंह पुस्तकालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अधिशासी अधिकारी नगर पालिका संजय मिश्र को निर्देश देते हुए कहा कि पुस्तकालय में साफ-सफाई की व्यवस्था और ठीक कराई जाय, ताकि पुस्तकालय में तैयारी करने हेतु आने वाले छात्र-छात्राओं को किसी भी प्रकार की कोई समस्या न हो और पठन-पाठन का माहौल बन सके। उन्होंने कहा है कि पुस्तकालय में साफ-सफाई, लाइट, बैठने आदि की सभी व्यवस्थाएं सही करा दी जाएं। निरीक्षण के दौरान नगर मजिस्ट्रेट अर्पित गुप्ता सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

यह भी पढें : घर पर कितना कैश और गोल्ड रख सकते हैं?

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोंडा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310

error: Content is protected !!