Gonda Capsule : स्वच्छता के लिए प्लाउ रन आज

जानकी शरण द्विवेदी

गोंडा। जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने जनपदवासियों को स्वच्छता के महाभियान से जोड़ने के लिए अनूठी पहल की है। पहली बार जनपद में स्वच्छता के लिए प्लॉउ रन का आयोजन किया जा रहा है। प्रधानमंत्री के आह्नवान पर प्रस्तावित स्वच्छता के लिए श्रमदान और शासन की ओऱ से स्वच्छता पखवाड़ा के अन्तर्गत एक तारीख एक घण्टा स्वच्छता के लिए कार्यक्रम के तहत इसका आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर शासन द्वारा नामित नोडल अधिकारी निबन्धक, स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन कंचन वर्मा मौजूद रहेंगी। गुरुनानक चौराहे से सुबह नौ बजे प्रस्तावित इस कार्यक्रम में जनपद के गणमान्य नागरिकों के साथ विद्यालयों के छात्र-छात्राओं सहित कई अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारी भी प्रतिभाग करेंगे। स्वच्छता प्लॉउ रन कार्यक्रम की शुरुआत सुबह नौ बजे गुरुनानक चौराहे से की जाएगी। श्री लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं की ओर से नुक्कड़ नाटक के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। प्लॉउ रन को हरी झंड़ी दिखाकर रवाना दिया जाएगा। एलबीएस चौराहे से होती हुई यह प्लॉउ रन गांधी पार्क तक जाएगी। यहां प्रतिभागियों द्वारा पार्क को साफ और स्वच्छ बनाने के लिए श्रमदान किया जाएगा। टॉउन हॉल में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

दो अक्टूबर को जागरूकता कार्यक्रम

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गोंडा द्वारा आगामी दो से आठ अक्टूबर तक स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। प्राधिकरण के सचिव नितिन श्रीवास्तव ने बताया कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के जन्म दिवस के अवसर पर स्वच्छता जागरूकता के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे। जनपद, तहसील एवं ब्लाक स्तर पर प्राथमिक विद्यालयों, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों तथा महाविद्यालयों द्वारा स्वच्छता के महत्व का प्रचार-प्रसार करने के लिये प्रभात फेरियां, रैलियों, निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। आमजन को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने हेतु जनपद न्यायालय से प्रातः आठ बजे प्रभात फेरी निकाली जायेगी। उक्त प्रतियोगिता में विद्यालयों द्वारा तीन-तीन उत्कृष्ट निबन्ध एवं चित्रकला प्रविष्टियों को कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भेजी जायेंगी, जिसमें सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय प्रविष्टियों को सम्मानित किया जायेगा।

ड्रग इंस्पेक्टर ने किया दवाओं की जांच

गोंडा की डीएम नेहा शर्मा के निर्देश पर जिले भर में अधोमानक व प्रतिबंधित दवाओं की बिक्री पर सख्ती से रोक लगाने के लिए जांच अभियान जारी है। इसी क्रम में शनिवार को उत्तर प्रदेश मेडिकल सप्लाई कॉरपोरेशन का निरीक्षण किया गया। यह जानकारी देते हुए ड्रग इंस्पेक्टर रजिया बानो ने बताया कि जांच के दौरान 05 संदिग्ध औषधियों को जांच एवं विश्लेषण हेतु प्रयोगशाला वाराणसी भेजा गया। रिपोर्ट मिलने के उपरान्त अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।

चौकी प्रभारी से एसपी तक करें फूट पेट्रोलिंग

देवीपाटन परिक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक अमरेन्द्र प्रसाद सिंह ने शनिवार को बलरामपुर में मण्डल के सभी जिलों के पुलिस कप्तानों के लिए कानून व्यवस्था की समीक्षा की। डीआइजी ने मण्डल के सभी पुलिस कप्तानों से कहा कि वे सोशल मीडिया पर वायरल होने वाली ख़बरों का तत्काल संज्ञान लेकर प्रभावी आवश्यक वैधानिक कार्यवाही कराएं। समस्त प्रकार की लंबित जांचों में मौखिक एवं अभिलेखीय साक्ष्यों को अलग-अलग अंकित कर विश्लेषण किया जाय तथा पूर्ण रूप से समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण जांच की जाए। उन्होंने कहा कि जमीनी प्रकरणों में राजस्व विभाग के अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर कार्यवाही की जाए। डीआइजी ने कहा कि नेपाल सीमा से सटे इलाकों की पुलिस टीमें समय-समय पर गश्त भ्रमण के दौरान पूर्ण सतर्कता बरतें। पुलिस अधीक्षक से लेकर चौकी प्रभारी स्तर तक के अधिकारी प्रत्येक दिन अपने-अपने क्षेत्र में प्रभावी फूट पेट्रोलिंग करना सुनिश्चित करें। बैंकों एवं व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के स्वामियों से मिलकर ऑपरेशन दृष्टि त्रिनेत्र के तहत शत-प्रतिशत सीसीटीवी कैमरा लगाया जाना सुनिश्चित किया जाए। कैमरों के इंस्टालेशन से पहले हॉटस्पॉट्स का चिन्हीकरण अवश्य कर लिया जाए। मिशन शक्ति अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु महिला व बालिकाओं से सम्बंधित अपराधों में प्राथमिकता के आधार पर विशेष ध्यान देकर प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित कराएं। छेड़खानी व बलात्कार जैसे गम्भीर प्रकरणों में तत्काल अभियोग पंजीकृत करें। टॉप 10 अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही कर न्यायालय में प्रभावी कराएं।

राजधानी में भी शुरू हुआ मिशन विश्वविद्यालय

गोंडा जिले में विश्वविद्यालय स्थापना की मांग को लेकर चलाए जा रहे छात्र आन्दोलन के 31वें दिन राजधानी लखनऊ के एमिटी यूनिवर्सिटी, बीबीडी यूनिवर्सिटी, लखनऊ यूनिवर्सिटी में पढ़ रहे गोंडा के विद्यार्थियां के माध्यम से मुख्यमंत्री को पत्र लिखवाया गया। छात्र पंचायत के संयोजक शिवम पांडेय ने बताया कि हम लोग शनिवार को लखनऊ को आए और यहां पर गोंडा के छात्र छात्राओं से मुख्यमंत्री को पत्र लिखवाया गया है। आदर्श तिवारी आजाद ने बताया कि इन सभी छात्रों को छात्र पंचायत के माध्यम से 16 अक्टूबर के कार्यक्रम में आमंत्रित भी किया गया। विद्यार्थियां ने आश्वासन दिया कि हम गोंडा में नहीं पढ़ पाए, लेकिन आने वाले पीढ़ी के लिए हम लोग गोंडा में यूनिवर्सिटी की लड़ाई जरूर लड़ेंगे। एमिटी यूनिवर्सिटी की छात्रा शिवानी पाठक ने बताया कि हमारे गोंडा में कोई यूनिवर्सिटी न होने के कारण मुझे एमिटी यूनिवर्सिटी से लॉ करना पड़ रहा है। मेरी लड़ाई उन तमाम लड़कियों के लिए है, जो बाहर जाकर पढ़ाई नहीं कर सकतीं। इस अवसर पर अविनाश त्रिपाठी, सुमित पांडेय, हिमांशु तिवारी, अमन कुमार, शिवम सिंह, सूरज गुप्ता आदि उस्थित रहे।

सेवा मित्र पोर्टल से बुलाएं कुशल कामगार

सेवायोजन विभाग द्वारा सेवामित्र डाट यूपी डाट जीओवी डाट इन नाम से एक मोबाइल एप विकसित किया गया है। इसके माध्यम से उप्र के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में स्थानीय स्तर पर आम नागरिकों एवं सरकारी विभागों को सर्विस प्रोवाइडर के माध्यम से कुशल कामगारों द्वारा पैथालाजी, डाक्टर आनकाल, प्लम्बर, इलेक्ट्रीशियन, एसी व टीवी रिपेरिंग, मोटर मैकेनिक, टैक्सी बुकिंग, बढई, रंगाई-पुताई इत्यादि सेवाएं उपलब्ध कराई जाती हैं। यह जानकारी देते हुए गोंडा की सहायक निदेशक सेवायोजन आशा वर्मा ने बताया कि उपरोक्त सेवाओं के लिए टोल फ्री नम्बर 155330 पर काल किया जा सकता है। उन्होंने सभी सभी सेवाप्रदाओं और कुशल कामगारों से अनुरोध किया है कि सेवामित्र ऐप पर पंजीयन कराकर घर बैठे काम प्राप्त करें।

वानिकी नव वर्ष का शुभारम्भ आज

गोंडा वन प्रभाग द्वारा वानिकी नव वर्ष 2023-24 का शुभारम्भ कार्यक्रम एक अक्टूबर को प्रभागीय वनाधिकारी कार्यालय परिसर में आयोजित किया जाएगा। जिला पौधरोपण समिति की अध्यक्ष जिलाधिकारी नेहा शर्मा व सचिव डीएफओ पंकज शुक्ला ने समिति के सभी सदस्यों, पर्यावरण सम्बंधी एनजीओ, संगठन, मीडिया, स्कूल के बच्चों को कार्यक्रम में आमंत्रित किया है। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम मिश्र द्वारा किया जाएगा। कार्यक्रम में वन विभाग के कार्यों की प्रदर्शनी भी लगायी जाएगी।

विधायक ने मलिन बस्ती में लगाई चौपाल

गोंडा जिले के परसपुर विकास खण्ड के महुवन मदार माझा में कर्नलगंज से विधायक अजय सिंह ने दलित बस्ती में खाट चौपाल लगाकर जन समस्याएं सुनीं। क्षेत्र के बहुअन मदार माझा के सुकाईपुरवा, नन्दौर, गौरा माझा में मंडल अध्यक्ष सरयू कुँवर की अध्यक्षता में भाजपा विधायक अजय सिंह ने 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक चलने वाले सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत अनुसूचित बस्तियों में खाट चौपाल लगाकर दलितों की समस्याएं सुनीं तथा उनके लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही लाभकारी योजनाओं पर चर्चा की। हमारे सहयोगी राजेश पाण्डेय को कुँवर बहादुर सिंह ने बताया कि इस अवसर पर संदीप सिंह मोनू, मगन सिंह, महेंद्र नारायण सिंह, राजू यादव, श्याम मनोहर पाण्डेय, राजू यादव, दुर्गेश, पप्पू, जंगली आदि मौजूद रहे।

स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन

पूर्वोत्तर रेलवे की प्रमुख मुख्य चिकित्सा निदेशक डाक्टर लक्ष्मी गुंजियाल ने गोंडा के उप मण्डलीय रेलवे चिकित्सालय में नवीनीकृत वातानुकूलित बहिरंग औषधि कक्ष एवं बहुउद्देशीय स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का शुभारम्भ किया। इसके पश्चात उनके द्वारा अंतरंग एवं बहिरंग वार्डो का निरीक्षण किया गया तथा रेलवे कर्मियों एवं उनके परिवारी जनों के बेहतर उपचार हेतु जरूरी दिशा-निर्देश भी दिये। इस दौरान उन्होंने स्वच्छता के प्रति जागरूकता हेतु उपस्थित रेलवे कर्मियों को स्वच्छता शपथ दिलाई तथा पौधरोपण भी किया। हमारे सहयोगी पंकज भारतीय ने बताया कि इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डाक्टर रमेश चंद्र, डाक्टर एसके मिश्रा, डाक्टर दीपक मोर, श्रीमती सुजाता उपाध्याय, अनिल कुमार आदि उपस्थित थे।

दो युवकों के खिलाफ छेड़खानी का मुकदमा

गोंडा जिले के धानेपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में शौच के लिए गई घर से निकली किशोरी के साथ छेड़खानी के मामले में दो युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार को एक किशोरी गांव से बाहर शौच के लिए गई थी। इसी दौरान गांव के ही निवासी दो युवक आ गये। एक युवक बदनीयती से उसका हाथ पकड़कर खींचने लगा। लड़की के चिल्लाने पर उसका भाई पहुंच गया। इस पर वे उसके भाई को अपशब्द कहते हुए भाग गए। थानाध्यक्ष सत्येन्द्र वर्मा ने बताया कि शिकायत पर दो आरोपियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

आओ, अपनी प्रतिभा दिखाओ और नौकरी पाओ…

https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLScQq0qO3dAB93bn-Jq6HAWxmhwBtHBiwiCeL7ResBr93E2ZgA/viewform

कटरा कुटी धाम से रवाना हुई शौर्य यात्रा

गोंडा के नवाबगंज क्षेत्र के कटरा भोगचंद गांव के कटरा कुटी धाम पर शनिवार को आयोजित जनसभा के बाद श्रीरामजन्म भूमि ट्रस्ट के महामंत्री चम्पत राय ने शौर्य यात्रा को आगे के लिए रवाना किया। सभा को सम्बोधित करते हुए बजरंग दल के प्रांत संयोजक महेश तिवारी ने कहा कि यह शौर्य यात्रा राम मंदिर निर्माण के बाधकां को विचलित करने वाली है। वर्षो से इस निर्माण को रोकने वालां के मुख़ पर कालिख पुत गया है। यह यात्रा भगवान राम के आदर्श को जन जन तक पहुंचाएगी। हनुमान गढ़ी के महंथ राजू दास ने इस यात्रा को विधर्मियों का मान मर्दन करने वाली बताया। कटरा कुटी के महंथ चिन्मयानंद ने कहा कि वर्षो कि तपस्या फलीभूत हुई। वे बड़े सौभाग्यशाली हैं जो राम मंदिर निर्माण के साक्षी हैं। महामंत्री चम्पत राय ने बताया कि राम का जीवन सभी के लिए आदर्श है। पूरे भारत के 44 स्थानों से ऐसी शौर्य यात्रा निकाल कर जन जन तक भगवान राम का संदेश पहुँचाना है। यह यात्रा उत्तर प्रदेश में सभी जिलों से होते हुए 10 अक्टूबर को वाराणसी में सम्पन्न होगी। इस मौके पर विहिप के प्रांत संगठन मंत्री राजेश, प्रांत सह संयोजक महेंद्र पाण्डेय, बलराम बाबू शुक्ल, जिला कार्याध्यक्ष जनार्दन सिंह, भगवती सिंह, पंकज सिंह, गोपाल सिंह, आनंद श्रीवास्तव, रामशंकर शर्मा, विजय श्रीवास्तव, गिरिजेश कसौधन, महेंद्र प्रताप उर्फ रिंकू बाबा, राहुल निषाद, राम सरन मौर्य, राजेश तिवारी, प्रेमनाथ मिश्र, रामदेव यादव, अमित सिंह, अरुन सिंह, विनोद कुमार गुप्ता आदि शामिल रहे।

शाट सर्किट से घर में लगी आग

गोंडा जिले के इटियाथोक थाना क्षेत्र अंतर्गत निरंजन नगर गांव में शुक्रवार की देर रात एक घर में विद्युत शार्ट सर्किट के कारण नगदी समेत घरेलू सामान जलकर राख हो गया। जानकारी के मुताबिक, थाना क्षेत्र के गांव पंचायत बेलभरिया के मजरा गांव निरंजन नगर निवासी रामकेवल तिवारी के घर अचानक आग लग गई। पीड़ित परिवार ने शोर मचाते हुए आग पर काबू पाने का काफी प्रयास किया, लेकिन तब तक कमरे में रखा समस्त घरेलू सामान जल चुका था। पीड़ित गृहस्वामी ने हमारे सहयोगी प्रदीप पांडेय को बताया कि आग विद्युत शार्ट सर्किट के कारण लगी है। नुकसान के आंकलन के लिए हल्का लेखपाल मैनुद्दीन को सूचित कर दिया गया है।

ट्राली से टकराया बिजली का तार

गोंडा जिले के छपिया थाने में शुक्रवार की देर शाम गणेश प्रतिमा विसर्जन करके लौट रही ट्राली में लगी लोहे की बल्ली से बिजली का तार छूने से हड़कंप मच गया। रानीजोत पंचम पुरवा गांव के दयाराम ने बताया कि शुक्रवार को गांव के लोग ट्रेक्टर ट्राली से पिपरही घाट पर गणेश प्रतिमा विसर्जन करने गए थे। वापस लौटते समय मसकनवा बाजार के एक मैरिज हाल के निकट ट्राली पर लगी बल्ली एचटी लाइन से छू गई। ट्रेक्टर ट्राली में करंट उतर गया, जिससे गांव के अनीश मौर्या, अमित, राम किशोर, मुकेश, आशीष, बबलू बिजली के हलके चपेट में आ गए। सभी लोगों का उपचार निजी अस्पताल में किया गया। सभी लोगों की हालत ठीक है। जेई अमित कुमार पटेल ने बताया की नीचे लटक रहे तारों को ठीक कराने का कार्य कराया जाएगा।

नेटवर्क संकट के कारण आयुष्मान कार्ड बनने में व्यवधान

गोंडा के परसपुर विकास खण्ड के विभिन्न ग्राम पंचायतां में 17 सितम्बर से शिविर लगाकर प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है। परसपुर के सीएचसी अधीक्षक डॉ लवकेश शुक्ला ने बताया कि सरकार की महत्वाकांक्षी जन आरोग्य योजना के अंतर्गत 2019 तक पात्र गृहस्थी राशन कार्ड धारकों का आयुष्मान कार्ड बनना है। परसपुर से हमारे सहयोगी राजेश पाण्डेय ने आयुष्मान मित्र राज नरायन के हवाले से बताया कि ग्राम पंचायत प्योली, धनुही, लोहंगपुर, पसका, भौरीगंज, डेहरास, मोहना, दुरगोड़वा, सुसुण्डा, कटैला, मलांव, खैरा, नन्दौर, उतरौला, त्यौरासी आदि में शिविर लगाकर आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है, लेकिन नेटवर्क की समस्या लगातार बनी रहने से कार्ड बनाने में काफी दिक्कतें आ रही हैं।

विद्यालय में ताला तोड़कर चोरी

गोंडा जिले के बेलसर विकास खण्ड के अन्तर्गत बीती रात चोरों ने कंपोजिट विद्यालय में ताला तोड़कर किचन में रखा गैस सिलेंडर सहित अन्य सामान उठा ले गए। थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत गोपीपुर के कंपोजिट विद्यालय बादलपुर में चोरों ने ताला तोड़कर, शिक्षण कक्ष में रखा स्पोर्ट किट सहित किचन में रखा गैस सिलेंडर, तेल, चावल, भट्टी आदि उठा ले गए। प्रधानाध्यापक दुर्गा प्रसाद पांडेय ने मामले की तहरीर स्थानीय थाने पर दी है। सहायक अध्यापक दिलीप तिवारी ने बताया कि इसके पूर्व सात फरवरी को चोर विद्यालय का ताला तोड़कर टुल्लू पम्प, लाइट बोर्ड सहित अन्य की चोरी कर ले गए थे। दो सितंबर को बगल के पंडित दीन दयाल उपाध्याय पीजी कॉलेज में भी चोरों ने टुल्लू पंप सहित अन्य सामानों की चोरी किया था। हमारे सहयोगी बीएन मिश्र ने प्रभारी निरीक्षक तरबगंज शमशेर बहादुर सिंह के हवाले से बताया है कि तहरीर नहीं मिली है। मिलने पर जांच करके कार्यवाही की जाएगी।

सीटू ने एएलसी को सौंपा ज्ञापन

सेंटर आफ इंडियन ट्रेड यूनियंस (सीआईटीयू) की गोंडा जिला इकाई द्वारा शनिवार को दुकानों एवं वाणिज्यिक संस्थानों में नियोजित कामगारों के लिए एक मांग पत्र देवीपाटन मण्डल के सहायक श्रमायुक्त मोहम्मद अब्बास को सौंपा गया। यह जानकारी देते हुए सीटू के प्रदेश उपाध्यक्ष कौशलेंद्र पांडेय ने बताया कि मांग पत्र में दुकानों एवं वाणिज्यिक संस्थानों के लिए घोषित साप्ताहिक अवकाश का कड़ाई से पालन कराने, नियोजित संस्थानों में काम कर रहे कर्मियों के लिए न्यूनतम वेतनमान तथा आठ घंटे का कार्य दिवस घोषित कराने तथा वेतन भुगतान पंजिका रखने की मांग की गई। श्रम विभाग के अधिकारी सामाजिक सुरक्षा हित लाभ तथा चिकित्सा सुविधा एवं दुर्घटना बीमा पॉलिसी आदि का लाभ समय से मिलना सुनिश्चित कराएं। पांडेय ने कहा कि देवीपाटन मण्डल के सभी जनपदों की दुकानों एवं वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों तथा बडे़-बड़े शॉपिंग मॉल में काम करने वाले कामगारों का बड़े पैमाने पर शोषण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि दुकान एवं वाणिज्यिक एक्ट 1963 के किसी भी प्रावधानों क लागू नहीं किया जा रहा है। ज्ञापन देते समय सुनील सिंह, सन्तोष कुमार शुक्ला, विनीत तिवारी, उमाशंकर शुक्ल, खान हामिद रजा मौजूद रहे।

‘सिंगल यूज प्लास्टिक को नो’ दिवस मना

पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के मण्डल रेल प्रबन्धक आदित्य कुमार के मार्गदर्शन में गोंडा व मनकापुर स्टेशनों पर शनिवार को ‘सिंगल यूज प्लास्टिक को न’ दिवस मनाया गया तथा वेंडर्स व यात्रियों को इसके प्रति जागरूक किया गया। स्टेशन पर उत्पन्न प्लास्टिक कचरे का आंकलन करते हुए उचित स्थान पर डिस्पोजल कराया गया। रेलवे स्टेशनों पर एकल उपयोग प्लास्टिक पर प्रतिबंध का उल्लंघन करने पर स्टालों पर जुर्माने के लिए विशेष अभियान चलाया गया। इसके साथ ही ’मेरी सीट मेरा डिब्बा’ थीम पर रेल यात्रियों को रेल यात्रा के दौरान ट्रेन के डिब्बों तथा अपनी सीट, बर्थ पर एवं आसपास स्वच्छता अपनाने के प्रति जागरूक किया जा रहा है। यात्रियों को सफाई संबंधी जागरुकता के प्रचार-प्रसार की दृष्टि से स्टेशनों तथा रेलवे परिसरों में गंदगी फैलने से होने वाले नुकसान को यात्री जनों एवं आम जनमानस तक उद्घोषणा प्रणाली के माध्यम से संदेश पहुॅंचाया जा रहा है।

सड़क पर एक माह से भरा है पानी

गोंडा जिले के कर्नलगंज विधान सभा क्षेत्र के चचरी (पाल्हापुर) से प्रतापपुर गांव तथा प्राइमरी स्कूल को जाने वाला मुख्य मार्ग करीब एक माह से पानी में डूबा है। ग्रामीणों के लिए इसके अलावा दूसरा कोई रास्ता नहीं है। सामाजिक कार्यकर्ता अवधेश सिंह कहते हैं कि सड़क डूबने के कारण अक्सर जलभराव होता है। ग्राम प्रधान कौशलेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि सड़क पर एक माह से पानी होने से जहां छोटे बच्चों को आने जाने में समस्या हो रही है। वहीं दूसरी तरफ किसी भी आपात स्थिति में एंबुलेंस भी नहीं पहुंच पा रही है।

बीडीओ ने संभाला अतिरिक्त प्रभार

गोंडा जिले के रुपईडीह विकास खण्ड का अतिरिक्त प्रभार सम्हालने के लिए कर्नलगंज के बीडीओ जेएन राय शनिवार को ब्लाक मुख्यालय पहुंचे। उन्होंने कार्यभार सम्हालने के उपरान्त कार्यालय व महत्वपूर्ण अभिलेखों का निरीक्षण किया। कार्यालय में गंदगी मिलने पर शीघ्र साफ सफाई का निर्देश दिया। बता दें कि यहां के बीडीओ रितिक श्रीवास्तव दीनदयाल उपाध्याय राज्य ग्राम विकास प्रशिक्षण संस्थान बख्शी का तालाब लखनऊ में 15 दिवसीय आधारभूत आवासीय प्रशिक्षण के लिए भेजे गए हैं। इस मौके पर एडीओ आईएसबी मोहम्मद आजम खां, स्थापना लिपिक दर्शन पाल सिंह, राजकुमारी, नरेंद्र कुमार, राधे गोस्वामी, पंकज पांडेय, बिनोद कुमार, विभव आदि मौजूद रहे।

करुआपारा में निकला अजगर

गोंडा जिले के इटियाथोक कस्बे से सटे गोंडा बलरामपुर राजमार्ग पर स्थित आरएन ओझा कान्वेंट स्कूल करुवापारा के समीप संतराम ओझा के खेत में शनिवार शाम को विशालकाय अजगर दिखने से लोग भयभीत हो गए। अजगर निकलने की सूचना आस पास फैल गई और उसे देखने को अनेक लोग जुट गए। मौके पर पहुंचे समाजसेवी सत्यब्रत ओझा ने मामले की जानकारी दूरभाष से वन विभाग को दी। उन्होंने हमारे सहयोगी प्रदीप पांडेय को बताया कि वन कर्मियों ने उनसे कहा है कि खराब मौसम व रात के अंधेरे में रेस्क्यू करना सम्भव नहीं है। अतः रविवार सुबह आकर रेस्क्यू किया जाएगा।

गन्ना सर्वे सट्टा प्रदर्शन

कैसरगंज से भाजपा सांसद बृजभूषण शरन सिंह ने शनिवार को गोंडा जिले के नवाबगंज गन्ना समिति के सर्वे सट्टा प्रदर्शन का समापन किया। उन्होने बताया कि ऐसे आयोजनों से गन्ना किसानों को लाभ मिलता है। उनके हितों के लिए ऐसे आयोजन किया जाना चाहिए। इस मौके पर सांसद ने मेले मे लगाए गए स्टालों का निरीक्षण कर किसानों से मुलाकात कर उनका कुशलक्षेम भी लिया। हमारे सहयोगी श्याम त्रिपाठी ने बताया कि इस मौके पर मिल के अधिकारी तथा प्रगतिशील गन्ना किसान मौजूद रहे।

error: Content is protected !!