Wednesday, January 14, 2026
Homeदेवीपाटन मंडलगोंडाGonda Capsule : सरकारी आवासों में अवैध कब्जों की होगी जांच

Gonda Capsule : सरकारी आवासों में अवैध कब्जों की होगी जांच

जानकी शरण द्विवेदी

गोंडा। देवीपाटन मण्डल के आयुक्त योगेश्वर राम मिश्र के निर्देश पर गोंडा जिला मुख्यालय पर सरकारी अथवा आसरा आवासों में अवैध रूप से रह रहे लोगों की जांच शुरू हो गई है। इस क्रम में उपजिलाधिकारी सदर विनोद कुमार सिंह ने नायब तहसीलदारों की अगुवाई में दो टीमों का गठन किया है। उन्होंने बताया कि जिला मुख्यालय पर आसरा आवास योजनान्तर्गत बने 800 आवासों में से बिना आवंटन के 188 आवासों में अवैध रूप से रह रहे परिवारों की जांच के लिए नायब तहसीलदार अनुराग पाण्डेय की अध्यक्षता में सात राजस्व कर्मियों की एक टीम गठित की गई है। इस टीम में राजस्व निरीक्षक द्वय राजदेव पाण्डेय व ज्ञान प्रकाश मिश्र तथा लेखपाल अभय प्रताप श्रीवास्तव, अमरजीत सिंह, सुधा सिंह, सुप्रिया सिंह और निरूपमा पाण्डेय शामिल हैं। इसी प्रकार राजकीय हाउसिंग कालोनी में वैध एवं अवैध रूप से रह रहे परिवारों की जांच हेतु नायब तहसीलदार धर्मेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में राजस्व कर्मियों की टीम गठित की गई है। इस टीम में क्षेत्रीय राजस्व निरीक्षक व लेखपाल के अलावा लेखपाल गिरीश यादव, प्रशान्त विक्रम सिंह, पिंकी सिंह व प्रेरणा अग्रवाल शामिल हैं। एसडीएम ने कहा कि नायब तहसीलदारों को निर्देशित किया गया कि वे राजस्व कर्मियों की टीम के साथ आवासों की जांच कर अपनी स्पष्ट रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे। उन्हें यह स्पष्ट करना होगा कि किस टाइप के आवास संख्या में कौन अधिकारी या कर्मचारी नियमित आदेश पर रह रहा है और कौन अधिकारी कर्मचारी बिना अनुमति के अवैध रूप से रह रहा है। दोनों टीमों को तीन दिन के अंदर जांच रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है।

गोवध एक्ट में दो गिरफ्तार

जिले के मनकापुर तथा तरबगंज थानों की पुलिस ने बुधवार को गोबध निवारण अधिनियम के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल रवाना किया। पुलिस कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, तरबगंज थाने की पुलिस ने आज क्षेत्र भ्रमण के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर गोवध निवारण अधिनियम व पशु क्रूरता अधिनियम से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त स्वयं सिंह थाना जामो जनपद अमेठी को गिरफ्तार किया। बीते 10 जून 2023 को तरबगंज थाना क्षेत्र में गोवंश से लदा एक ट्रक बरामद हुआ था, जिसमें वह वांछित चल रहा था। इसी प्रकार मनकापुर थाने की पुलिस ने भी गोवंश की तस्करी के मामले में वांछित अभियुक्त लड्डन को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 01 अदद नाजायज चाकू बरामद किया। दोनों अभियुक्तों को आवश्यक लिखा पढ़ी के उपरान्त जेल रवाना किया गया।

घाघरा का जल स्तर बढ़ा, कई गांव खतरे में

पिछले तीन दिनों से लगातार बढ़ रही घाघरा नदी का जलस्तर बुधवार की रात आठ बजे एल्गिन ब्रिज पर खतरे के निशान से 49 सेंटीमीटर ऊपर पहुंच गया है। परिणाम स्वरूप गोंडा जिले में प्रशासन ने नदी के तटीय इलाकों में एलर्ट जारी किया है। जिले के तरबगंज और कर्नलगंज तहसील के कई गांवों में बाढ़ का खतरा उत्पन्न हो गया है। कई गांवों में अब बाढ़ का पानी धीरे-धीरे घुसना शुरू हो गया है। हालांकि जिला प्रशासन ने राहत एवं बचाव की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं और बाढ़ के खतरे से निपटने के लिए लोगों को सतर्क कर रही है। उमरी बेगमगंज थाने की पुलिस भी गांव-गांव में जाकर मुनादी करके लोगों को अपने जरूरी सामान, बच्चों और पशुओं के साथ सुरक्षित स्थान पर जाने की अपील कर रही है। नदी के बढ़ते जल स्तर को देखते हुए अपर जिलाधिकारी सुरेश कुमार सोनी और जिला आपदा विशेषज्ञ राजेश कुमार श्रीवास्तव ने बुधवार को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया और ग्रामीणों को हर संभव मदद का भरोसा दिया। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन ने सभी 28 बाढ़ चौकियों को सतर्क कर दिया है। उन्होंने बताया कि घाघरा नदी का जलस्तर बढ़ रहा है। इसको लेकर अलर्ट जारी किया गया है और नदी के बढ़ते जल स्तर पर हम नजर बनाए हुए हैं।

छात्र ने किया आत्म हत्या

जिले के खरगूपुर थाना क्षेत्र में बीती रात संदिग्ध परिस्थिति में कक्षा सात के एक छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। घटना के समय वह घर पर अकेला ही था। स्थानीय पुलिस ने बताया कि थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत भंगहा निवासी राम करन उर्फ कालिया (14) पुत्र स्व. राम अभिलाख कनौजिया का शव मंगलवार देर रात संदिग्ध परिस्थिति में अपने घर के बरामदे में छत के कुंडे में रस्सी के सहारे लटकता पाया गया। सूचना पाकर मौके पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक श्री गांधी आदर्श विद्यालय इंटर कालेज खरगूपुर में कक्षा सात का छात्र था। वह करीब दस दिनों से छात्र घर पर अकेला रहता था। परिजनों ने उसकी हत्या किए जाने की आशंका जताई है।

अमृत काल में जगमगाया वनटांगिया गांव

प्रदेश के पिछड़े और अति पिछड़े समाज को पहचान दिलाने के लिए निरंतर प्रयासरत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मुहिम को बड़ी उपलब्धि प्राप्त हुई है। देश की आजादी के अमृत काल में अब गोंडा जिले के जंगलों में बसने वाले वनटांगिया समुदाय का जीवन भी रोशन हो उठा है। सीएम योगी की मंशा के अनुरूप जिला प्रशासन की पहल पर रामगढ़ वनटांगिया गांव तक बिजली पहुंच गई है। आजादी के 75 वर्षों बाद अब उनके गांव की ओर जाने वाले रास्ते भी दूधिया रोशनी से जगमगा उठे हैं। जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने बीते 12 जून को जनपद की कमान संभालने के साथ ही वनटांगिया समुदाय को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने की कवायद शुरू कर दी। उन्होंने 16 जून को बन टांगिया गांव रामगढ़ वनटांगिया का निरीक्षण करके विकास की रणनीति तैयार की थी। उन्होंने एक ओर जहां वनटांगिया समुदाय के बच्चों को बेहतर शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए गांव में दो सरकारी स्कूल स्थापित करने का प्रस्ताव शासन को भेजा, वहीं गांव को मुख्य मार्ग से जोड़ने की पहल भी किया। अब गांव को रोशन भी किया जा रहा है। मंगलवार से इसका काम शुरू हो गया है। जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने बताया कि लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ हर समुदाय तक पहुंचाना प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है। जिला प्रशासन इसके लिए प्रतिबद्ध है। रामगढ़ वनटांगिया गांव को वन विभाग अप्रोच रोड से जोड़ने के लिए मार्ग निर्माण की जिम्मेदारी खण्ड विकास अधिकारी राघवेन्द्र प्रताप सिंह संभाल रहे हैं। उन्होंने बताया कि सड़क का निर्माण कार्य भी अन्तिम चरण में पहुंच गया है। इंटरलॉकिंग की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। अगस्त माह के अन्त तक इस क्षेत्र में आवागमन सुलभ हो जाएगा। बताते चलें कि पूर्वांचल के वनटांगिया समुदाय का इतिहास पुराना है। इन्हें अंग्रेजों ने जंगलों में बसाया था। आजादी के 70 दशक बाद भी इनका वजूद राजस्व अभिलेखों में न होने की वजह से यह समाज और विकास की मुख्यधारा से कटे हुए थे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मई 2018 में गोण्डा के वनटांगिया गांवों को राजस्व ग्राम घोषित कर मुख्यधारा से जोड़ा। इससे वन क्षेत्रों में बसे इन वन ग्रामों के निवासियों को सड़क, राशन, बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य और अन्य मूलभूत सुविधाओं से लाभान्वित करने की प्रक्रिया शुरू हो सकी। जलौनी लकड़ी काटकर और बेचकर पेट पालने वाले वनटंगिया के परिवार को आजादी के बाद पहली बार वोट करने का हक मिला।

एसपी ने दिलाई पंच प्रण की शपथ

पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल ने बुधवार को आजादी का अमृत महोत्सव के समापन समारोह के मौके पर “मेरी माटी, मेरा देश“ एवं “हर घर तिरंगा“ अभियान के दृष्टिगत रिजर्व पुलिस लाइन में समस्त अधिकारी एवं कर्मचारियों को अमृतकाल के पंचप्रण की शपथ दिलाई। एसपी ने शपथ दिलाई कि मैं विकसित भारत के निर्माण में अपनी भागीदारी निभाऊंगा। गुलामी की मानसिकता से मुक्ति के लिए हर सम्भव प्रयास करूंगा। देश की समृद्ध विरासत पर गर्व करूंगा। देश की एकता और एकजुटता के लिए सदैव प्रयासरत रहूंगा तथा राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यों और दायित्वों का सत्यनिष्ठा के साथ पालन करूंगा। साथ ही देश के गौरव के लिए प्राण देने वाले वीरों से प्रेरित होकर राष्ट्र की रक्षा, सम्मान और प्रगति के लिये समर्पित रहेंगे। इसी क्रम में जनपद के पुलिस अधीक्षक कार्यालय, समस्त क्षेत्राधिकारी कार्यालयों तथा थानों व चौकियों पर भी पंचप्रण की शपथ दिलायी गयी। विकास भवन परिसर में मुख्य विकास अधिकारी सुश्री एम. अरुन्मौलि ने भी सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत पंच प्रण की शपथ दिलाई।

चकमार्गों व रास्तों से हटेंगे कटीले तार

जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में चकमार्गों के किनारे किसानों द्वारा लगवाए गए कटीले तारों को हटवाने के लिए जिला प्रशासन सक्रिय हो गया है। उपजिलाधिकारी सदर विनोद कुमार सिंह ने बुधवार को तहसील के सभी राजस्व निरीक्षकों व लेखपालों को पत्र लिखकर इस कार्य को प्राथमिकता के आधार पर करवाते हुए अनुपालन आख्या तलब किया है। एसडीएम ने बताया कि सांसद की अध्यक्षता में आयोजित दिशा की बैठक में चकमार्गों के किनारे किसानों द्वारा लगाए गए कटीले तारों को राजस्व व पुलिस विभाग के सहयोग से हटवाने का निर्णय लिया गया था। इस सम्बंध में पूर्व में आदेश जारी किए जाने के बावजूद किसी भी राजस्व निरीक्षक और लेखपाल ने अब तक अनुपालन आख्या नहीं भेजी है। एसडीएम ने कहा कि आज सभी राजस्व निरीक्षकों और लेखपालों को पुनः निर्देशित किया गया है कि वे क्षेत्र के हल्का सिपाही से समन्वय स्थापित कर अपने क्षेत्र में मार्गों एवं चकमार्गों के किनारे लगे सभी कटीले तारों को हटवाते हुए संबंधित के विरुद्ध पशु क्रूरता अधिनियम के अन्तर्गत प्राथमिकी दर्ज कराएं और और इस आशय का प्रमाण-पत्र प्रस्तुत करें कि उनके क्षेत्र में ऐसा कोई मार्ग अथवा चकमार्ग अवशेष नहीं रह गया है, जिसके किनारे कटीले तार लगे हों। एसडीएम ने प्रकरण में उदासीनता बरतने पर कार्रवाई की चेतावनी दी है।

दूसरे दिन भी जारी रहा दीक्षारंभ समारोह

राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुपालन में गोंडा के श्री लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज के विज्ञान संकाय में चल रहे नव प्रवेशी छात्र छात्राओं का दीक्षारंभ समारोह दूसरे दिन भी जारी रहा। यह जानकारी देते हुए कालेज के मीडिया प्रभारी प्रोफेसर शिव शरण शुक्ला ने बताया कि दीक्षारंभ समारोह के दूसरे दिन गणित विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर संजय पांडेय, डॉ मनीष शर्मा, डॉ अश्वनी मिश्रा, रसायन विभाग के अध्यक्ष डॉ पुष्यमित्र मिश्रा ने पाठ्यक्रम के प्रत्येक यूनिट को समझाते हुए गणित और रसायन विज्ञान विषयों के महत्व पर प्रकाश डाला। वनस्पति विज्ञान विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ रेखा शर्मा ने वनस्पति विज्ञान विषय के महत्व पर प्रकाश डालते हुए छात्र-छात्राओं द्वारा चयनित किए जाने वाले मेजर एवं माइनर विषयों की प्रासंगिकता की जानकारी दी। यहीं के प्राध्यापक डॉ ड्रिंकल यादव ने बीएससी. प्रथम वर्ष के वनस्पति विज्ञान के पाठ्यक्रम के बारे में बताया। जंतु विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ शिशिर त्रिपाठी ने विषय की प्रासंगिकता पर प्रकाश डालते हुए प्रथम सेमेस्टर में निहित पाठ्यक्रम की जानकारी दी। बी.बी.ए.विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ स्मृति शिशिर ने बीबीए कोर्स की प्रासंगिकता पर प्रकाश डालते हुए निहित कोर्स को स्वावलंबन की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया। बीसीए विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ संदीप शाही ने कोर्स का महत्व बताते हुए रोजगार के अवसर पर भी प्रकाश डाला। कृषि संकाय के विभागाध्यक्ष डॉ घनश्याम द्विवेदी ने कृषि विज्ञान के महत्व और इससे संबंधित विभिन्न विषयों पर प्रकाश डालते हुए कृषि विज्ञान को देश के विकास का आधार बताया। डॉ स्मिता सिंह एवं डॉ विनय द्विवेदी, अवनीश मिश्रा ने छात्र छात्राआें को बीएससी प्रथम सेमेस्टर में निहित पाठ्यक्रम के बारे में जानकारी दी।

साइबर जागरूकता दिवस मना

शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता के अनुरूप आम जनमानस में साइबर अपराध से बचाव के लिए पुलिस विभाग द्वारा बुधवार को ‘साइबर जागरूकता दिवस‘ मनाया जाता है। इसी क्रम में आज जिले के सभी थानों के साइबर अपराध के नोडल उप निरीक्षकों एवं प्रशिक्षित कर्मियों के सहयोग से विभिन्न शिक्षण संस्थानों में साइबर जागरूकता सेमिनार आयोजित कर छात्र छात्राओं को जागरूक किया गया। यह जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल ने बताया कि पुलिस टीम ने पम्पलेट व पोस्टर का प्रयोग कर लोगों को नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल एवं टोल फ्री हेल्पलाइन नम्बर 1930 के बारे में जानकारी दी।

10 तक करा सकते हैं कृषि बीमा

जिला कृषि अधिकारी जेपी यादव ने बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत बीमा कराने के लिए गुरुवार को अंतिम तिथि है। जिन किसानों ने खरीफ योजना के तहत अब तक अपनी फसल का बीमा नहीं करवाया है, वह गुरुवार को करा सकते हैं। उन्होंने कहा कि किसान खरीफ की फसल में धान और मक्का का बीमा कराकर सुरक्षित हो लें, जिससे भविष्य में प्राकृतिक आपदा के समय उन्हें मदद मिल सके।

लड़की भगाने का आरोपी गिरफ्तार

जिले के खरगूपुर थाने की पुलिस ने लड़की को बहला फुसलाकर भगा ले जाने के वांछित अभियुक्त को मिशन शक्ति अभियान के तहत गिरफ्तार है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि आरोपी पिछले दिनों थाना क्षेत्र की एक लड़की को बहला-फुसलाकर भगा ले गया था। इस सम्बन्ध में स्थानीय थाने पर अभियोग पंजीकृत किया गया था। विवेचना के दौरान पुलिस ने सोनू गौतम निवासी ग्राम देवरिया कला थाना खरगूपुर को गिरफ्तार कर जेल रवाना किया।

फाइलेरिया दिवस की पूर्व संध्या पर हस्ताक्षर अभियान

फाइलेरिया दिवस की पूर्व संध्या पर गोंडा के श्री लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत भारत को फाइलेरिया मुक्त बनाने के संकल्प के साथ हस्ताक्षर अभियान शुरू किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. रवीन्द्र कुमार पाण्डेय ने फाइलेरिया के बारे में छात्र-छात्राओं को जानकारी देते हुए हस्ताक्षर अभियान में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने बताया कि प्रदेश में राष्ट्रीय सेवा योजना के तीन लाख बीस हजार छात्र-छात्राओं को फाइलेरिया उन्मूलन के लिए प्रशिक्षित करने का प्रथम चरण शुरू हो गया है। आज हम सभी मिलकर हस्ताक्षर के साथ यह संकल्प करें कि हम सब मिलकर गोंडा को ही नहीं, पूरे भारत वर्ष को फाइलेरिया से मुक्त कराएंगे। डिस्टिक कोऑर्डिनेटर सौरभ पांडेय ने इस मौके पर कहा कि इस अभियान के तहत सभी को निःशुल्क दवाइयों का सेवन करना है। इस मौके पर मुख्य नियंता प्रो. आरबी सिंह बघेल, प्रो. अतुल कुमार सिंह, प्रो. दीनानाथ तिवारी, प्रो. बीपी सिंह, प्रो. संदीप श्रीवास्तव, संतोष श्रीवास्तव, डॉ. दिलीप सिंह, वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी पवन कुमार सिंह, कार्यक्रम अधिकारी डॉ चमन कौर, डॉ दिलीप शुक्ला आदि उपस्थित रहे।

45 पंचायत सहायकों को कारण बताओ नोटिस

रुपईडीह विकास खण्ड के सभागार में बुधवार को एडीओ पंचायत प्रीतम श्रीवास्तव ने पंचायत सहायकों के साथ बैठक कर विकास कार्यों की समीक्षा किया। उन्होंने विकास कार्यों में रुचि न लेने और बैठक में अनुपस्थित 45 पंचायत सहायकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। उन्होंने बताया कि पंचायत सहायकों के साथ बैठक में उन्होंने ग्राम पंचायतों में आयुष्मान कार्ड बनने की प्रगति, अंत्योदय कार्ड, पीएमजीवाई, श्रमिक कार्ड डाटा अपडेट करने, एनएनजीवाई आरोग्य कार्ड, ग्राम पंचायतों में कॉमन सर्विस सेंटर संचालन व पंचायत भवन संचालन आदि की समीक्षा किया। एडीओ पंचायत ने बताया कि ब्लॉक के 106 ग्राम पंचायतों में से 104 में पंचायत सहायकों की तैनाती है। बैठक में सिर्फ 59 पंचायत सहायक उपस्थित रहे। 45 पंचायत सहायक बैठक में नहीं आए। बैठक में न आने वाले एवं ग्राम पंचायत के विकास कार्य में रुचि न लेने वाले पंचायत सहायकों को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए उनकी संविदा समाप्त करने की चेतावनी दी गई है। समीक्षा बैठक में आरोग्य कोऑर्डिनेटर गुलजार अहमद, एडीओ आईएसबी मोहम्मद आजम खां, पंचायत सहायक रामानंद, उर्वशी, रिंका देवी, रामू आदि उपस्थित रहे।

ट्रेड यूनियनों ने दिया धरना

केन्द्रीय श्रम संगठन, कर्मचारियों व स्वतंत्र फेडरेशन के अखिल भारतीय महापड़ाव के आह्वान पर बुधवार को देवीपाटन मण्डल के उप श्रमायुक्त कार्यालय परिसर में ट्रेड यूनियनों द्वारा धरना प्रदर्शन आयोजित किया गया। धरने की अध्यक्षता दयाशंकर सिंह, सुनील सिंह, मीनाक्षी खरे व दिलीप शुक्ला ने किया। धरने के बाद प्रधानमंत्री तथा मुख्यमंत्री को संबोधित 18 सूत्रीय मांग पत्र सहायक श्रमायुक्त मोहम्मद अब्बास को सौंपा गया। ज्ञापन में मांग किया गया है कि उत्तर प्रदेश में न्यूनतम वेतन समिति का गठन किया जाय तथा श्रम कानूनों का पालन सुनिश्चित हो। इंजीनियरिंग, होटल, बीड़ी, कालीन, डिस्टलरी व शुगर उद्योग में वेतन पुनरीक्षण के लिए समितियां गठित हों। नियमित प्रकृति के काम पर रखे गये संविदा व आउट सोर्सिंग ठेका मजदूरों को नियमित किया जाय। समान काम के लिए समान वेतन दिया जाय। समस्त मजदूरों को अनिवार्य रूप से वेतन पर्ची, ईएसआई, ईपीएफ कार्ड दिया जाय। नेशनल पेंशन स्कीम की जगह पुरानी पेंशन योजना बहाल की जाय तथा चारो श्रम संहिता रद्द किए जाएं। स्कीम वर्कर्स को राज्य कर्मचारी घोषित किया जाय। उन्हें 26000 प्रति माह मानदेय तथा 10000 मासिक पेंशन दिया जाय। विभिन्न आंदोलनां के दौरान निष्कासित व निलम्बित किए गए सभी बिजली कर्मचारियों अधिकारियों को सेवा में वापस लिया जाय। निर्माण मजदूरों के लिए कल्याण कारी योजनाओं की शुरुआत हो। सभा का संचालन सीआईटीयू के प्रदेश उपाध्यक्ष कामरेड कौशलेंद्र पांडेय ने किया। सभा को सत्य प्रकाश पाण्डेय, राम कृपाल यादव, आद्या प्रसाद तिवारी, बजरंगी, दया प्रसाद मौर्य, दिलीप शुक्ला, अमेरिका यादव, ईश्वर शरण शुक्ला, रवींद्र सिंह, सत्य नारायण तिवारी, राधा, राम रंग चौबे, शब्बीर भट्ठा मज़दूर आदि ने संबोधित किया। महापड़ाव में इण्डियन नेशनल ट्रेड यूनियन कॉग्रेस, आल इण्डिया ट्रेड यूनियन कॉग्रेस, हिन्द मजदूर सभा, सेंटर आफ इण्डियन ट्रेड यूनियन्स, ट्रेड यूनियन को-आर्डिनेशन कमेटी, सेल्फ इम्प्लायमेण्ट वोमेन एशोसिएशन, आल इण्डिया यूनाइटेड ट्रेड यूनियन सेण्टर, आल इण्डिया सेन्ट्रल कौंसिल आफ ट्रेड यूनियन्स से संबद्ध संगठनों के साथी उपस्थित रहे।

Informer की आवश्यकता

गोंडा में जल्द लॉन्च हो रहे Radio Awadh को जिले के सभी कस्बों और न्याय पंचायतों में सूचनादाता (Informer) की आवश्यकता है। गीत संगीत व रेडियो जॉकी के रूप में अपना कैरियर बनाने के इच्छुक जिले के निवासी युवक युवतियां भी संपर्क कर सकते हैं :  संपर्क करें : 9554000908 पर! (केवल वॉट्स ऐप मैसेज 9452137310) अथवा मेल jsdwivedi68@gmail.com

RELATED ARTICLES

Most Popular