Gonda Capsule : सड़क हादसे में मां बेटे की मौत

जानकी शरण द्विवेदी

गोंडा। जिले में शुक्रवार को पूर्वान्ह हुए एक सड़क हादसे में मां बेटे की मृत्यु हो गई और मोटर साइकिल चालक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। कौड़िया के थानाध्यक्ष योगेश प्रताप सिंह ने बताया कि स्थानीय थाना क्षेत्र के मौहरिया गांव निवासी मो. नसीम शुक्रवार को पूर्वान्ह करीब 10 बजे अपने बच्चे की दवा करने बाइक से कटरा बाजार जा रहा था। रामापुर चैराहे से पहले बाजार डीहा मोड पर कटरा बाजार की तरफ से आ रहे तेज रफ़्तार डंपर ने उसकी मोटर साइकिल में टक्कर मार दिया। परिणाम स्वरूप बाइक पर पीछे बैठी उसकी पत्नी इसरत (30) और बेटे अरकान (06) की घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गयी। जबकि इशरत गंभीर रूप से जख्मी हो गया। उसे उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। हमारे रामापुर सहयोगी चन्द्रशेखर पाण्डेय ने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर डंपर को कब्जे में ले लिया है। परिजन की तहरीर पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

बिजली विभाग का जेई रिश्वत के साथ गिरफ्तार

जिले में एंटी करप्शन टीम ने शुक्रवार को बिजली विभाग के एक अवर अभियंता को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से रिश्वत में लिए गए दस हजार रुपये भी बरामद किए गए हैं। एंटी करप्शन ब्यूरो के प्रभारी निरीक्षक धनंजय सिंह ने बताया कि धानेपुर थाना क्षेत्र के पूरे चैहान गांव निवासी वादी सत्यराम यादव ने 28 जुलाई 2023 को अपने भाई तुलाराम यादव के नाम सिंचाई के लिए दो किलोवाट के बिजली कनेक्शन के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था। इसका स्थलीय सत्यापन मेहनौन विद्युत उपकेंद्र अवर अभियंता संतोष कुमार मंडल द्वारा किया जाना था। आवेदक ने कई बार फोन से व कार्यालय पर मिलकर उनसे सत्यापन करने का अनुरोध किया गया, किन्तु उन्होंने आवेदन पत्र का सत्यापन कर उच्चाधिकारियांे को अग्रसारित नहीं किया। बाद में उनके द्वारा इस कार्य के लिए दस हजार रुपए रिश्वत की मांग की गई। आवेदक ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन विभाग में किया। इसके बाद शुक्रवार को उनके नेतृत्व में गठित टीम ने इटियाथोक कस्बे में स्थित शुक्ला दही बड़ा की दुकान पर अवर अभियंता संतोष कुमार मंडल पुत्र नंदलाल निवासी ग्राम माहोरी थाना गिलौला जनपद श्रावस्ती को दस हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया। इटियाथोक थाने के वरिष्ठ उप निरीक्षक बब्बन सिंह ने बताया कि एंटी करप्शन के प्रभारी निरीक्षक धनंजय कुमार सिंह की तहरीर पर आरोपी अवर अभियंता के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग दर्ज किया गया है। हमारे इटियाथोक सहयोगी प्रदीप पाण्डेय के अनुसार, गिरफ्तारकर्ता टीम में निरीक्षक ज्ञानेंद्र सिंह, मुख्य आरक्षी पिं्रस कुमार, विकास कुमार जायसवाल, अनुराग शुक्ला, मोहम्मद नईम अहमद, वीरेंद्र कुमार आदि शामिल रहे।

नवनिर्मित फीडर का उद्घाटन

गोंडा जिले में स्थित मसकनवा विद्युत केंद्र के नव निर्मित फीडर का उद्घाटन मुख्य अतिथि सांसद कीर्तिवर्धन सिंह, विशिष्ट अतिथि नीरज पटेल, अधिशासी अभियंता राहुल बर्नवाल, एसडीओ आशीष राहुल द्वारा फीता काटकर किया गया। सांसद ने चाभी आन कर फीडर का शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विद्युत उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ा रहा था। नये फीडर लगने से विद्युत उपभोक्ताओं को सुचारू आपूर्ति मिल सकेगी। विद्युत उपकेंद्र मसकनवा में छह फीडर लगे थे। इनकमिंग फीडर जर्जर हो गये थे, जिन्हें बदला गया है। सांसद ने मेरी माटी मेरा देश के तहत मसकनवा में आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया। मसकनवा मनकापुर मार्ग पर तिरंगा यात्रा निकाकर घर-घर मिट्टी एकत्रित किया। हमारे सहयोगी शैलेन्द्र पाण्डेय ने बताया कि सांसद ने गोंडा में विश्वविद्यालय निर्माण के लिए मुख्यमंत्री से वार्ता करने का आश्वासन भी दिया।

वकीलों ने किया धरना प्रदर्शन

जिले के तहसीलों में ग्राम न्यायालय की स्थापना के विरुद्ध संयुक्त संघों के सैंकड़ों अधिवक्ताओं ने धरना प्रदर्शन किया। परिणाम स्वरूप कचहरी में न्यायिक कार्य पूर्ण रूप से ठप रहा। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष महराज कुमार श्रीवास्तव व सिविल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष उपेन्द्र कुमार मिश्रा के संयुक्त नेतृत्व तथा बार एसोसिएशन के महामंत्री जगन्नाथ प्रसाद शुक्ला के संचालन में शुक्रवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, सैकड़ों वकीलों ने सुबह साढ़े दस बजे जुलूस प्रदर्शन करते हुए अम्बेडकर चैराहे पर घंटों जाम कर सरकार विरोधी नारे लगाए। सिविल कोर्ट से वकीलों का जुलूस अंबेडकर चैराहे पर पहुंचकर नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। वकीलों ने कहा कि संयुक्त संघों के नेतृत्व में शनिवार को भी ग्राम न्यायालय की स्थापना के विरुद्ध वकील जूलूस व धरना प्रदर्शन करेंगे। अध्यक्षों ने बताया कि उन्नीस सितंबर से वकील क्रमिक अनशन करेंगे। हमारे सहयोगी सीपी तिवारी ने बताया कि प्रदर्शन में दीनानाथ त्रिपाठी, विजय दुबे, बृजेश कुमार मिश्रा, राजेन्द्र प्रसाद त्रिपाठी, सुनील कुमार पाण्डेय, संतोष कुमार ओझा, रमेश चंद्र गुप्ता, सुरेंद्र नाथ मिश्रा, इंद्रमणि शुक्ला, लाल विहारी शुक्ला, राजेश ओझा, देव प्रकाश ओझा, अजीत श्रीवास्तव, मनोज कुमार मिश्रा, रीतेश यादव, गौरी शंकर चतुर्वेदी, अजय तिवारी, धनलाल तिवारी, संतोषी लाल तिवारी, अनुभव उपाध्याय, अनिल सिंह आदि मौजूद रहे।

बीडीओ के खिलाफ प्रधान लामबंद

गोंडा जिले के वजीरगंज के खंड विकास अधिकारी शिव मणि के कार्य व्यवहार से खफा ग्राम प्रधानों व उनके प्रतिनिधियों ने शुक्रवार को ब्लॉक परिसर में प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी किया तथा मुख्य विकास अधिकारी को सम्बोधित ज्ञापन सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) रवि मिश्र को सौंपा। प्रधानों का आरोप है कि विकास योजनाओं की चर्चा करने के लिए बीडीओ के कक्ष में जाने पर वे ग्राम प्रधानों के साथ अभद्रता करते हुए उन्हें कमरे से निकल जाने को कहते हैं। उनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की मांग की गई है। ज्ञापन देने वालों में सत्यदेव मिश्र, अवधेश गोस्वामी, दुर्गेश सिंह ’अंकुर’, राम प्रकाश वर्मा, हामिद अली आदि मौजूद रहे। हमारे सहयोगी विजय शुक्ल ने बताया कि विभागीय कर्मचारियों ने भी बीडीओ के खिलाफ गोपनीय पत्र मुख्य विकास अधिकारी को भेजने को कहा है। इस सम्बंध में बीडीओ ने कहा कि ऐसा आरोप निराधार हैं। हमारा प्रयास है कि जनता की शिकायतों का निराकरण ग्राम प्रधान व सचिव मिलकर करें।

19 तक कराएं बायोमैट्रिक ऑथिंटिकेशन

गोंडा के जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने बताया कि विभाग द्वारा वर्ष 2022-23 में छात्रवृत्ति हेतु किये गये आवेदन में समस्त छात्र-छात्राओं का बायोमैट्रिक ऑथिंटिकेशन का कार्य पूर्ण न होने के कारण समय अवधि को बढ़ा दिया गया है। अब 19 सितंबर तक छात्र-छात्राएं अपना बायोमेट्रिक आधार दर्ज करा सकते हैं। उन्होंने जनपद के सभी राजकीय, अशासकीय, सहायता प्राप्त, वित्त विहीन, महाविद्यालय व इंटर कॉलेज और मदरसा विद्यालय एवं मान्यता प्राप्त संस्थान के प्रधानाचार्य को निर्देशित किया है कि वह 19 सितंबर तक एनएसपी पोर्टल पर छात्रवृत्ति के लिए आये आवेदन में समस्त छात्रों का बायोमेट्रिक आधार ऑथिंटिकेशन का कार्य करा लें। साथ ही 20 सितंबर तक हर हाल में आवेदन पत्रों को अपने लॉगिन आईडी से सत्यापन कर अग्रसारित कर दें। उन्होंने बताया कि यदि शत प्रतिशत ऑथिंटिकेशन का कार्य संस्थाओं द्वारा पूर्ण नहीं कराया गया, तो ऐसे संस्थानों को न केवल ब्लैक लिस्ट किया जाएगा, बल्कि समस्त प्रकार की छात्रवृत्ति रोक दी जाएगी।

अंधेरे में रहे पांच हजार उपभोक्ता

गोंडा जिले के वजीरगंज विद्युत उपकेंद्र का फीडर गुरुवार की देर शाम दग जाने से लगभग पांच हजार उपभोक्ताओं की आपूर्ति ठप रही। वजीरगंज के अवर अभियंता शिव कुमार के अवकाश पर रहने के कारण डुमरिया डीह के अवर अभियंता केडी वर्मा ने जिम्मेदारी संभाली। जानकारी के अनुसार, रोस्टिंग के कारण बंद मंझारा फीडर के वैक्यूम में एक छिपकली घुस जाने के बाद जैसे ही आपूर्ति बहाल हुई, फीडर दग गया और मंझारा फीडर के साथ ही वजीरगंज फीडर की आपूर्ति भी ठप हो गई। दोनों फीडरों के दर्जनों गांवों के लोगों ने भीषण गर्मी व अंधेरे में जैसे-तैसे रात गुजारी। लोगों के इन्वर्टर के साथ ही मोबाइल भी डिस्चार्ज हो गए। अवर अभियंता केडी वर्मा ने बताया कि शुक्रवार की शाम करीब पांच बजे जले संयंत्र को बदल कर आपूर्ति बहाल कर दी गई है।

error: Content is protected !!